scorecardresearch

रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी के बेचे 17 लाख से ज्यादा शेयर, कभी राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में 10% थी हिस्सेदारी

Nazara Technologies : दिग्‍गज निवेश रेखा झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच दिया है. उन्होंने 2 जून से 6 जून 2025 के बीच कंपनी के करीब 17.38 लाख शेयर बेचे.

Nazara Technologies : दिग्‍गज निवेश रेखा झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच दिया है. उन्होंने 2 जून से 6 जून 2025 के बीच कंपनी के करीब 17.38 लाख शेयर बेचे.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rekha Jhunjhunwala, Federal Bank, Rekha Jhunjhunwala Portfolio, Buy Federal Bank, Federal Bank Stock Price, Motilal Oswal on Federal Bank

Nazara Tech Share Holding Pattern : भारतीय म्यूचुअल फंड्स के पास नजारा टेक्नोलॉजीज में 9.59% हिस्सेदारी है, जिसमें 8.37% हिस्सेदारी SBI MF की है. (File FE)

Rekha Jhunjhunwala Portfolio : दिग्‍गज निवेश रेखा झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेच दिया है. उन्होंने 2 जून से 6 जून 2025 के बीच कंपनी के करीब 17.38 लाख शेयर बेचे. इस दौरान शेयर का एवरेज ट्रकेडिंग प्राइस 1,255.4 रुपये प्रति शेयर रहा, जिससे कुल लेनदेन मूल्य 218 करोड़ रुपये हुआ. इस बिक्री के बाद, झुनझुनवाला की हिस्सेदारी कंपनी में 7.05% से घटकर 5.07% हो गई है.

नजारा टेक्‍नोलॉजीज का करंट स्‍टॉक प्राइस 1,278 रुपये है. जबकि एक साल का हाई 1,326 रुपये और एक साल का लो 805 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 11,194 करोड़ रुपये है. शेयर ने बीते 1 साल में 48 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 3 साल का CAGR 31 फीसदी है. इस साल अबतक शेयर 26 फीसदी मजबूत हो चुका है. 

Advertisment

Also read : 100 रुपये से सस्ते ये 2 स्टॉक दे सकते हैं 58% तक रिटर्न, 1 साल के हाई से 37% तक डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

अब नजारा टेक्‍नोलॉजीज में कितनी हिस्‍सेदारी 

शेयर की बिकवाली के बाद अब नजारा टेक्‍नोलॉजीज में रेखा झुनझुनवाला की बची हुई हिस्सेदारी की कीमत 568.5 करोड़ रुपये आंकी गई है. भारतीय म्यूचुअल फंड्स के पास नजारा टेक्नोलॉजीज में 9.59% हिस्सेदारी है, जिसमें से 8.37% हिस्सेदारी एसबीआई म्यूचुअल फंड की है. बता दें कि राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) नजारा टेक्‍नोलॉजीज के शुरुआती निवेशकों में शामिल थे.  जून 2022 के अंत तक उनके पास कंपनी में 10 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी थी. 

Also Read : Mazagon Dock, HAL, BEL समेत ये डिफेंस स्‍टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, इन पर ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुआ बुलिश

क्या करती है नजारा टेक्नोलॉजी? 

नजारा टेक्नोलॉजीज एक भारतीय कंपनी है, जो मोबाइल गेमिंग, ई-स्पोर्ट्स, स्पोर्ट्स मीडिया और एडटेक में कार्यरत है. इसके लोकप्रिय गेम्स में छोटा भीम, मोटू पतलू, वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप और कैरम क्लैश शामिल हैं. ई-स्पोर्ट्स के क्षेत्र में यह नॉडविन गेमिंग के जरिए इवेंट्स का आयोजन करती है, जबकि स्पोर्ट्सकीड़ा के माध्यम से यह खेल-संबंधित डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराती है. बच्चों के लिए किडोपिया जैसे लर्निंग ऐप्स भी इसका हिस्सा हैं.

Also Read : असली मल्टीबैगर : 1 साल में 100% और 5 साल में 1150% रिटर्न देने वाला स्टॉक, एसबीआई सिक्योरिटीज ने बताया 2025 का स्टार

नजारा टेक्नोलॉजीज के फाइनेंशियल 

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना बेसिस पर 95% की ग्रोथ के साथ 520.2 करोड़ रुपये दर्ज किए गए. EBITDA 74% बढ़कर 51 करोड़ और नेट प्रॉफिट 90% बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये रहा. नजारा टेक्नोलॉजीज का बिजनेस भारत के साथ-साथ अफ्रीका, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका तक फैला है. इसके मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 100 मिलियन से अधिक है. यह तेजी से बढ़ता डिजिटल गेमिंग और लर्निंग नेटवर्क बना चुका है.

Also Read : टाटा मोटर्स पर मोतीलाल ओसवाल क्यों बना हुआ है न्यूट्रल, शेयर में करंट प्राइस से आ सकती है गिरावट

रेखा झुनझुनवाला का यह कदम उनके निवेश पोर्टफोलियो को एडजस्‍ट करने का एक रणनीतिक निर्णय है, जो स्टॉक के हालिया प्रदर्शन और बाजार की स्थितियों से प्रभावित हो सकता है. 

Rekha Jhunjhunwala Rakesh Jhunjhunwala