/financial-express-hindi/media/media_files/c33jxGr3tTt5jWNVTPb5.jpg)
Jhunjhunwala Portfolio : रेखा झुनझुनवाला एंड फैमिली के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास अभी 26 कंपनियों में हिस्सेदारी है. (Reuters)
Rakesh Jhunjhunwala Special : भारत के दिग्गज निवेशकों में शामिल रहे राकेश झुनझुनवाला की साल 2022 में 14 अगस्त को ही डेथ हो गई थी. आज इस घटना के 2 साल पूरे हो गए हैं. राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का दिग्गज निवेशक माना जाता था और उनके पोर्टफोलियो पर हमेशा चर्चा की जाती रही है. उनके पोर्टफोलियो की खासियत यह थी कि उसमें शामिल कई शेयर मल्टीबैगर साबित होते थे. इसका एक उदाहरण टाइटन कंपनी भी है. माना जाता था कि झुनझुनवाला की नजर जिन शेयरों पर रहती थी और वह उस पर दांव लगाते थे तो उनमें ज्यादातर में अच्छी खासी तेजी आती थी. ऐसे में जानते हैं कि उनके न रहने के 2 साल बाद उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला उस पोर्टफोलियो को कैसे मैनेजर कर रही हैं.
पोर्टफोलियो में कुल 26 शेयर
ट्रेंडलाइन पर रेखा झुनझुनवाला एंड फैमिली के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास अभी 26 कंपनियों में हिस्सेदारी है. यानी इन कंपनियों के शेयर उनके पोर्टफोलियो में हैं. इन शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 50,391.1 करोड़ रुपये है. जबकि 2023 की जून तिमाही में इस पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 38,885.3 करोड़ रुपये थी. इस लिहाज से एक साल में पोर्टफोलियो की वैल्यू 11000 करोड़ रुपये बढ़ गई है.
सबसे ज्यादा वैल्यू वाले स्टॉक (सभी की वैल्यू 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा)
Titan Company
टाइटन कंपनी में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 5.3 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 16,077.1 करोड़ रुपये वैल्यू के 47,311,470 स्टॉक शामिल हैं.
Tata Motors
टाटा मोटर्स में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 1.3 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 4,476.1 करोड़ रुपये वैल्यू के 4,23,91,000 स्टॉक शामिल हैं.
Metro Brands
मेट्रो ब्रॉन्ड्स में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 9.6 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 3,258.9 करोड़ रुपये वैल्यू के 26,102,394 स्टॉक शामिल हैं.
Star Health
स्टार हेल्थ में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 17.2 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 5,754.6 करोड़ रुपये वैल्यू के 100,753,935 स्टॉक शामिल हैं.
Canara Bank
केनरा बैंक में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 1.5 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 1,413 करोड़ रुपये वैल्यू के 13,32,13,000 स्टॉक शामिल हैं.
Fortis Healthcare
फोर्टिस हेल्थकेयर में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 4.2 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 1657.3 करोड़ रुपये वैल्यू के 3,17,67,000 स्टॉक शामिल हैं.
Crisil
क्रिसिल में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 5.4 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 1738.7 करोड़ रुपये वैल्यू के 39,23,000 स्टॉक शामिल हैं.
Federal Bank
फेडरल बैंक में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 2.5 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 1251.5 करोड़ रुपये वैल्यू के 6,16,09,060 स्टॉक शामिल हैं.
Indian Hotels Company
इंडियन होटल्स कंपनी में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 2.1 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 1,788.2 करोड़ रुपये वैल्यू के 2,95,07,965 स्टॉक शामिल हैं.
NCC Ltd.
NCC में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 12.5 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 2472.2 करोड़ रुपये वैल्यू के 7,83,33,266 स्टॉक शामिल हैं.
Concord Biotech
Concord Biotech में झुनझुनवाला फैमिली की लेटेस्ट हिस्सेदारी 24.1 फीसदी है. झुनझुनवाला पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 3,922.5 करोड़ रुपये वैल्यू के 25,199,240 स्टॉक शामिल हैं.
ये स्टॉक भी झुनझुनवाला की हैं पसंद
Jubilant Pharmova : 6.6%
Karur Vysya Bank : 4.3%
Nazara Technologies : 8.4%
Aptech : 43.7%
Escorts Kubota : 1.6%
Tata Communications : 1.6%
Va Tech Wabag : 8.0%
(सभी की वैल्यू 500 करोड़ रुपये से ज्यादा)
Valor Estate : 4.7%
Geojit Financial Services : 7.2%
Raghav Productivity Enhancers : 5.0%
Agro Tech Foods : 7.3%
Sun Pharma Advanced Research Company : 1.9%
Wockhardt : 1.9%
Singer India : 7.0%
Jubilant Ingrevia : 3.1%
(सभी की वैल्यू 500 करोड़ रुपये से कम)