/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/OZf4JoVzHMLb4st26YMP.jpg)
Jhunjhunwala Portfolio: फार्मा कंपनी Bilcare के शेयरों में आज भी रैली देखने को मिल रही है.
Rekha Jhunjhunwala & Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: फार्मा कंपनी Bilcare के शेयरों में आज भी रैली देखने को मिल रही है. शेयर आज 5 फीसदी मजबूत होकर 53 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर में 9 जनवरी से 12 जनवरी यानी 4 दिनों में करीब 27 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान शेयर करीब 42 रुपये से 53.10 रुपये पर पहुंच गया. शेयर के साथ लेटेस्ट ट्रिगर यह है कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की वाइफ रेखा झुनझुनवाला ने 9 से 11 जनवरी के बीच कंपनी के करीब 16 लाख शेयर बेच दिए हैं. वहीं इस दौरान शेयर में लगातार रैली रही.
बता दें कि रेखा झुनझुनवाला अभी राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो भी मैनेज करती हैं. बहुत से शेयर दोनों के पोर्टफोलियो में कॉमन हैं.
3 बार में बेचे 15.9 लाख शेयर
रेखा झुनझुनवाला ने 9 जनवरी 2023 से 11 जनवरी 2023 के बीच कंपनी के कुल 15.9 लाख शेयर बेच दिए. पहले उन्होंने 1.3 लाख शेयर 41.78 रुपये प्रति स्टॉक के भाव पर, फिर 7.9 लाख शेयर 46 रुपये के भाव पर और तीसरी बार 6.7 लाख शेयर 50.3 रुपये के भाव पर बेच दिए. BSE पर दी गई जानकारी के अनुसार इनडिविजुअल ने ये शेयर खरीदे. सितंबर 2022 तिमाही में भी रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम थी. हालांकि जून तिमाही में उनके पास कंपनी में 1.11 फीसदी हिस्सेदारी थी.
Bumper Listing: साह पॉलीमर्स की बाजार में दमदार शुरूआत, IPO में पैसा लगाने वालों को 37% मिला रिटर्न
Canara Bank
रेखा झुनझुनवाला ने Canara Bank में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने इसमें दिसंबर तिमाही में हिस्सेदारी 0.6 फीसदी बढ़ाकर 2.1 फीसदी कर ली है. उनके पास बैंक के कुल 3,75,97,600 शेयर हो गए हैं. इस शेयर ने 1 साल में करीब 42 फीसदी रिटर्न दिया है.
Geojit Financial Services
रेखा झुनझुनवाला ने Geojit Financial Services में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने इसमें दिसंबर तिमाही में हिस्सेदारी 0.8 फीसदी बढ़ाकर 8.4 फीसदी कर ली है. उनके पास कंपनी के कुल 2,00,37,500 शेयर हो गए हैं. इस शेयर ने 1 साल में करीब 42 फीसदी रिटर्न दिया है.
NCC Ltd.
रेखा झुनझुनवाला ने NCC में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने इसमें दिसंबर तिमाही में हिस्सेदारी 0.5 फीसदी बढ़ाकर 13.1 फीसदी कर ली है. उनके पास कंपनी के कुल 82,180,932 शेयर हो गए हैं. इस शेयर ने 1 साल में करीब 20 फीसदी रिटर्न दिया है.
Tata Communications Ltd.
रेखा झुनझुनवाला ने Tata Communications में अतिरिक्त 0.2 हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने इसमें दिसंबर तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ाकर 1.8 फीसदी कर ली है. उनके पास कंपनी के कुल 5,100,687 शेयर हो गए हैं. इस शेयर ने 1 साल में निगेटिव 10 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं 5 साल का रिटर्न 233 फीसदी रहा है.