scorecardresearch

Regaal Resources IPO: रीगल रिसोर्सेंज आईपीओ पहले दिन 594% हुआ सब्सक्राइब, GMP 24% पर पहुंचा

Regaal Resources IPO कुल 306 करोड़ रुपये का है, जिसमें 210 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कारोबारी कामकाज के लिए करेगी.

Regaal Resources IPO कुल 306 करोड़ रुपये का है, जिसमें 210 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और सामान्य कारोबारी कामकाज के लिए करेगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Orkla India IPO, Orkla India IPO Price Band, Orkla India IPO GMP, IPO Alert, IPO Market

IPO Updates : मेनबोर्ड आईपीओ में सब्सक्रिप्शन आज से शुरू हुई है और यह गुरुवार, 14 अगस्त तक चलेगी.(Freepik)

Regaal Resources IPO: रीगल रिसोर्स (Regaal Resources) के आईपीओ ने पहले ही दिन बाजार में तहलका मचा दिया है. मंगलवार, 12 अगस्त को मिले जबरदस्त रिस्पांस ने निवेशकों का बढ़ता विश्वास साफ दिखाया है. ग्रे मार्केट में भी इस आईपीओ का प्रीमियम (GMP) काफी मजबूत बना हुआ है, जो उत्साह को और बढ़ा रहा है. मेनबोर्ड आईपीओ में सब्सक्रिप्शन आज से शुरू हुई है और यह गुरुवार, 14 अगस्त तक चलेगी. आइए जानते हैं कि इस आईपीओ में निवेशकों ने कितनी दिलचस्पी दिखाई, किस कैटेगरी ने सबसे ज्यादा आवेदन किए, और ग्रे मार्केट में प्रीमियम की क्या स्थिति है.

Regaal Resources IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस

बीएसई के मुताबिक पहले दिन रीगल रिसोर्सेज का आईपीओ करीब 6 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. आम निवेशकों ने 5.58 गुना, बड़े निवेशकों ने 10.77 गुना और संस्थागत निवेशकों ने 2.94 गुना हिस्सेदारी के लिए आवेदन किया. कुल मिलाकर, कंपनी ने जितने शेयर (2,09,99,664 शेयर्स) जारी किए थे उससे लगभग छह गुना शेयर्स (12,47,21,568) मांग आई.

Advertisment

Also read : IPO : 1 साल में ये 15 आईपीओ निवेशकों के लिए साबित हुए जैकपॉट, 5 ने तो 100% या ज्यादा दिया रिटर्न

Regaal Resources IPO: GMP

रीगल रिसोर्सेज आईपीओ का GMP सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले दिन प्रति शेयर 25 रुपये के आसपास रहा. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस से संभवतः 25 रुपये ज्यादा बिक रहे हैं. इस हिसाब से लिस्टिंग प्राइस करीब 127 रुपये होने का अनुमान है, जो आईपीओ प्राइस से 24% ज्यादा है. हालांकि, निवेशकों को सिर्फ GMP पर भरोसा नहीं करना चाहिए, बल्कि कंपनी के बुनियादी आंकड़े और अपनी जोखिम उठाने की क्षमता भी ध्यान में रखनी चाहिए.

Also read : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की 5 इक्विटी स्कीम 1 साल में रहीं फिसड्डी, क्या है इन आंकड़ों का मतलब

Regaal Resources IPO: आईपीओ से जुड़ी अहम डिटेल

रीगल रिसोर्सेज का IPO कुल 306 करोड़ रुपये का है, जिसमें 210 करोड़ रुपये फ्रेश शेयर और 96 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये रखा गया है, और निवेशक कम से कम 144 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए करीब 13,824 रुपये निवेश करना होगा. कंपनी इस पैसे का उपयोग कुछ बकाया कर्ज चुकाने या एडवांस भुगतान करने और सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी.

Ipo