scorecardresearch

HDFC म्यूचुअल फंड की ये 5 इक्विटी स्कीम 1 साल में रहीं फिसड्डी, क्या आपने लगाए हैं पैसे?

HDFC Mutual Fund की 1 साल में सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाली 5 इक्विटी स्कीम में दो ने कराया घाटा तो 3 का रिटर्न 2% से भी कम. इन आंकड़ों से और क्या पता चलता है?

HDFC Mutual Fund की 1 साल में सबसे बुरा प्रदर्शन करने वाली 5 इक्विटी स्कीम में दो ने कराया घाटा तो 3 का रिटर्न 2% से भी कम. इन आंकड़ों से और क्या पता चलता है?

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC Mutual Fund worst performing funds, HDFC MF low return funds, HDFC equity funds 1 year performance, HDFC MF negative return funds, HDFC MNC Fund performance, HDFC Housing Opportunities Fund return, HDFC Manufacturing Fund return, HDFC Infrastructure Fund performance, HDFC Transportation and Logistics Fund return, mutual fund 1 year return analysis

HDFC Mutual Fund के 1 साल में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले इक्विटी फंड्स के आंकड़ों से कुछ और भी पता चलता है. (Image : Pixabay)

HDFC Mutual Fund Worst Performing Equity Funds: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड देश के दिग्गज फंड हाउस में शामिल है, जिसकी कई इक्विटी स्कीम्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करके निवेशकों को भारी मुनाफा कराया है. लेकिन ऐसा नहीं कि इस फंड हाउस की तमाम स्कीम्स हमेशा अच्छा ही प्रदर्शन करती हैं. यहां हम आपको 5 ऐसे फंड्स के बारे में बताएंगे, जिनका पिछले 1 साल का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है. इन 5 फंड्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली स्कीम ने तो 1 साल में करीब पौने आठ फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इन 5 फंड्स में सबसे ज्यादा रिटर्न भी 2 फीसदी से कम ही है. लेकिन पिछले 1 साल के खराब आंकड़ों का मतलब क्या है, यह आपको आगे बताएंगे. लेकिन पहले एक नजर एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इन 5 स्कीम्स के आंकड़ों पर.  

HDFC म्यूचुअल फंड की सबसे खराब प्रदर्शन वाली 5 स्कीम 

1. एचडीएफसी एमएनसी फंड 

(HDFC MNC Fund)

1 साल का रिटर्न : -7.78% (डायरेक्ट प्लान)

31 जुलाई 2025 को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 591.53 करोड़ रुपये

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

स्कीम शुरू होने की तारीख : 09/03/2023

स्कीम की शुरुआत से अब तक का रिटर्न (CAGR) : 14.26% (डायरेक्ट प्लान)

टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER): 1.24% (डायरेक्ट प्लान)

2. एचडीएफसी हाउसिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड

(HDFC Housing Opportunities Fund)

1 साल का रिटर्न : -4.09% (डायरेक्ट प्लान)

31 जुलाई 2025 को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,326.14 करोड़ रुपये

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

स्कीम शुरू होने की तारीख : 06/12/2017

3 साल का रिटर्न (CAGR) : 27.87% (डायरेक्ट प्लान)

टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER): 1.22% (डायरेक्ट प्लान)

Also read : फ्लेक्सी कैप और मल्टी कैप फंड में कौन है बेस्ट, टॉप 7 फंड्स के रिटर्न के आंकड़ों में किसने मारी बाजी

Advertisment

3. एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड

(HDFC Manufacturing Fund)

1 साल का रिटर्न : 0.95% (डायरेक्ट प्लान)

31 जुलाई 2025 को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 11,818.50 करोड़ रुपये

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

स्कीम शुरू होने की तारीख : 16/05/2024

स्कीम की शुरुआत से अब तक का रिटर्न (CAGR) : 7.57% (डायरेक्ट प्लान)

टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER): 0.73%


Also read : HDFC म्‍यूचुअल फंड की सबसे ज्‍यादा रिटर्न देने वाली स्‍कीम, 360 गुना बढ़ा चुकी है पैसा, SIP में भी किया मैजिक

4. एचडीएफसी ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड

(HDFC Transportation and Logistics Fund)

1 साल का रिटर्न : 1.21% (डायरेक्ट प्लान)

31 जुलाई 2025 को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 1,450.98 करोड़ रुपये

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

स्कीम शुरू होने की तारीख : 17/08/2023

स्कीम की शुरुआत से अब तक का रिटर्न (CAGR) : 29.63% (डायरेक्ट प्लान)

टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER): 0.96%

5. एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड

(HDFC Infrastructure Fund)

1 साल का रिटर्न : 1.21% (डायरेक्ट प्लान)

31 जुलाई 2025 को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,539.90 करोड़ रुपये

रिस्क लेवल : बहुत अधिक (Very High)

स्कीम शुरू होने की तारीख : 01/01/2013

3 साल का रिटर्न (CAGR) : 37.56%

टोटल एक्सपेंस रेशियो (TER): 1.08%

(Source : HDFC Mutual Fund Website)

Also read : 5 स्टार रेटिंग के साथ 3 साल में पैसे डबल ! इन 11 म्यूचुअल फंड्स ने SIP पर भी दिया 30% तक एनुअल रिटर्न

समय के साथ बदली तस्वीर 

HDFC म्यूचुअल फंड के जिन 5 फंड्स ने पिछले 1 साल के दौरान निगेटिव से लेकर बेहद खराब, यानी 2 फीसदी से भी कम रिटर्न दिए हैं, उनका प्रदर्शन की पूरी तस्वीर निवेश की अवधि को थोड़ा बढ़ाते ही बदल जाती है. यानी एक साल की जगह अगर तीन साल के रिटर्न देखें, या डेढ़-दो या ढाई साल पहले लॉन्च हुई स्कीम के शुरुआत से अब तक के रिटर्न पर नजर डालें, तो हालात अलग ही हो जाते हैं. 

मिसाल के तौर पर जिस एचडीएफसी एमएनसी फंड (HDFC MNC Fund) का 1 साल का रिटर्न माइनस (-) 7.78% रहा है, उसी ने शुरुआत से अब तक के करीब ढाई साल में 14.26% की दर से एनुअल रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में  (-)4.09% रिटर्न देने वाले एचडीएफसी हाउसिंग ऑपर्च्युनिटीज फंड (HDFC Housing Opportunities Fund) का 3 साल का औसत सालाना रिटर्न 27.87% है. इसी तरह पिछले एक साल में सिर्फ 1.21% रिटर्न देने वाले एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (HDFC Infrastructure Fund) ने तो 3 साल में 37.56% की दर से जबरदस्त रिटर्न दिया है.

क्या है इन आंकड़ों का मतलब

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पिछले 1 साल में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले इक्विटी फंड्स के ऊपर दिए आंकड़े सिर्फ रिटर्न की जानकारी नहीं देते. इनसे एक और बात फिर से उजागर होती है. और वो ये कि इक्विटी फंड्स में हमेशा लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहिए. यही है इन आंकड़ों का असली मतलब, जिसे याद रखना इक्विटी में इनवेस्ट करने वाले हर निवेशक के लिए जरूरी है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

Negative Return Equity Mutual Fund HDFC Mutual Fund