scorecardresearch

Reliance Jio IPO : साल 2025 में आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ, वैल्युएशन पर जेफरीज ने क्या कहा

Jio IPO : ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की टे​लिकॉम यूनिट, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का साल 2025 में एक मेगा आईपीओ आ सकता है, जिसका संभावित वैल्युएशन 9.3 लाख करोड़ रुपये होगा.

Jio IPO : ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की टे​लिकॉम यूनिट, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का साल 2025 में एक मेगा आईपीओ आ सकता है, जिसका संभावित वैल्युएशन 9.3 लाख करोड़ रुपये होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Reliance Jio IPO News

Reliance Jio : मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल के बाद अब अपनी टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो का आईपीओ लो सकते हैं. (Reuters)

JIO IPO News : रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी जियो फाइनेंशियल के बाद अब अपनी टेलिकॉम आर्म रिलायंस जियो का आईपीओ लो सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की टे​लिकॉम यूनिट, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का साल 2025 में एक मेगा आईपीओ आ सकता है, जिसका संभावित वैल्युएशन 9.3 लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा. इसी के साथ जेफरीज ने रिलायंस के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 3580 रुपये का टारगेट दिया है.

जेफरीज का कहना है कि रिलायंस जियो 112 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर लिस्ट हो सकता है' और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत में इससे 7-15 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. 

Advertisment

Investment : सेंसेक्स के 80000 पहुंचने के बाद इक्विटी से पैसे निकालकर सोना खरीदें? या फिक्स्ड इनकम में लगाएं पैसा

IPO आने की क्यों है संभावना

जेफरीज के अनुसार हालिया टैरिफ बढ़ोतरी में जियो सबसे आगे है, जबकि फीचरफोन टैरिफ को अनचेंज रखते हुए मोनेटाइजेशन और सब्सक्राइबर मार्केट हिस्सेदारी हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. हमारे विचार में ये कदम CY25 में संभावित पब्लिक लिस्टिंग के लिए एक गुंजाइश बनाते हैं. आरआईएल आईपीओ पर विचार कर सकती है या जियो को अलग कर सकती है, जैसा कि उसने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) के साथ किया था.

IPO : बेहतर कंट्रोल 

रिलायंस जियो में 33.7 फीसदी माइनॉरिटी शेयरहोल्डिंग के साथ RIL अपनी टेलिकॉम आर्म जियो की 10 फीसदी हिस्सेदारी लिस्ट करके IPO की रिक्वायरमेंट को पूरा कर सकता है. जियो अपनी पीक कैपेक्स फेज पार कर चुका है, इसलिए पूरा IPO माइनॉरिटीज शेयर होल्डर्स द्वारा आफर फॉर सेल हो सकता है. हालांकि, आईपीओ का 35 फीसदी रिटेल सेग्मेंट के लिए आरक्षित है जिसके लिए रिटेल निवेशकों से बड़े पैमाने पर मोबिलाइजेशन की आवश्यकता होगी. जेफरीज का कहना है कि जबकि लिस्टिंग के बाद आरआईएल मेजॉरिटी कंट्रोल बरकरार रखेगी, हमारा एनालिसिस बताता है कि भारतीय शेयर बाजार एक लिस्टेड सब्सिडियरी कंपनी को आने वाले समय में 20-50 फीसदी की होल्डको डिस्काउंट देता है.

निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक

RIL पर 3580 रुपये का टारगेट

ब्रोकरेज ने आरआईएल के स्टॉक पर 3580 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बनाए रखी है. इसका मतलब 3164 रुपये के लास्ट क्लोजिंग प्राइस से 13 फीसदी से अधिक की ग्रोथ शेयर में आ सकती है. आरआईएल के शेयर की कीमत 1 जनवरी से अबतक 22 फीसदी से अधिक बढ़ गई है, जो निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन है. निफ्टी में इस दौरान 12 फीसदी की तेजी आई है. 

जियो ने बढ़ाया था टैरिफ

जून में, रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने नए टैरिफ प्लान की एक सीरीज की घोषणा की जो यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा प्रदान करेगी. जेफरीज ने कहा कि टैरिफ का कदम दूरसंचार कंपनी के मोनेटाइजेशन और सब्सक्राइबर मार्केट शेयर हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करने का संकेत देता है. जियो के बाद, पियर्स भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी नए टैरिफ प्लान पेश किए.

Reliance Indusrties Reliance Jio Jio Financial Services IPO Market jefferies