/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/27/tVcoswVBq1DnoPq0HZ51.jpg)
RIL Stock Price : आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 1,440 रुपये पर आ गया है. (Reuters)
RIL Stock Price Today : आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर फोकस में हैं. स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर 1,440 रुपये पर आ गया है, जबकि शुक्रवार को यह 1,551 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मुनाफा 77% बढ़कर 30,783 करोड़ रुपये रहा है. यह बढ़त मुख्य रूप से एशियन पेंट्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने से हुए एक बार के फायदे की वजह से हुई है. इस सौदे से कंपनी को 8,924 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.
इस वन टाइम गेंस को हटा भी दें, तो भी कंपनी (Reliance Indusrties) का मुनाफा पिछले साल की तुलना में 25% ज्यादा रहा. कंपनी की कुल कमाई (रेवेन्यू) 6% बढ़कर 2.73 लाख करोड़ रुपये हो गई है, और EBITDA 36% बढ़कर 58,024 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि यह नतीजे बाजार के उम्मीद से कुछ कमजोर रहे हैं. लेकिन तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं.
मोतीलाल ओसवाल : Buy Rating
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने वित्त वर्ष 2026-27 के लिए EBITDA को 1-2% और PAT अनुमान को 4% घटाया है, क्योंकि कंपनी की कमाई में कई हिस्सों में गिरावट दिखी है. ब्रोकरेज के अनुसार पहली तिमाही थोड़ी कमजोर रही, लेकिन आगे सभी सेग्मेंट में अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है.
जियो (RJio) रिलायंस की सबसे बड़ी ग्रोथ का कारण बना रहेगा. उम्मीद है कि FY25 से FY28 के बीच इसका EBITDA हर साल 19% की दर से बढ़ेगा. यह ग्रोथ एक और टैरिफ बढ़ोतरी, वायरलेस मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाने, और Jio के होम्स और एंटरप्राइज सर्विसेज के विस्तार से आएगी.
हाल ही में कीमतों में थोड़ी कटौती, कम बेस और JioMart व AJio पर तेज डिलीवरी के चलते उम्मीद है कि रिटेल बिजनेस (RR) में ग्रोथ फिर से तेजी से लौटेगी. FY25 से FY28 के बीच रिटेल की कमाई और EBITDA में 14-15% की सालाना बढ़त (CAGR) हो सकती है. FY25 में थोड़ी सुस्ती के बाद, उम्मीद है कि O2C (ऑयल-टू-केमिकल्स) बिजनेस में मुनाफा बढ़ेगा, क्योंकि रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार होगा. हालांकि, FY28 के लिए हमारा अनुमान है कि O2C और तेल व गैस (E&P) कारोबार का कुल EBITDA अभी भी FY24 के मुकाबले लगभग 4% कम रहेगा.
वहीं FY25 से FY27 के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल EBITDA और मुनाफा (PAT) औसतन 11% की सालाना की दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है. यह ग्रोथ मुख्य रूप से जियो और रिलायंस रिटेल में डबल डिजिट की तेज बढ़त और O2C (ऑयल-टू-केमिकल्स) बिजनेस में सुधार से होगी. ब्रोकरेज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अपनी "BUY" रेटिंग को बनाए रखा है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,700 रुपये कर दिया है, जो पहले 1,685 रुपये था.
नुवामा : Buy Rating
ब्रोकरेज फर्म नुवामा, ने रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी की सलाह दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 1,801 रुपये से घटाकर 1,767 रुपये कर दिया है. हालांकि यह शुक्रवार के बंद भाव से 20% अधिक है. नुवामा का मानना है कि रिलायंस का नया एनर्जी बिजनेस आने वाले 4 से 6 तिमाहियों में तेजी से बढ़ेगा और यह कंपनी के लिए आने वाले दशकों में सबसे बड़ा ग्रोथ ड्राइवर साबित हो सकता है. नुवामा के अनुसार रिलायंस का पेट्रोकेमिकल विस्तार वित्त वर्ष 2027 तक सही दिशा में है और अमेरिका से एथेन गैस का आयात बढ़ने से मुनाफा (मार्जिन) और बेहतर होगा.
जेफरीज : Buy Rating
जेफरीज ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 1,726 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार रिफाइनिंग बिजनेस की स्थिति अच्छी बनी हुई है, हालांकि O2C (ऑयल-टू-केमिकल्स) बिजनेस पर रिफाइनरी बंद होने का असर पड़ा है. अब फोकस कंपनी के AGM पर होगा, जहां कुछ बड़े एलान संभव हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)