scorecardresearch

RK Swamy का आईपीओ कुछ घंटे में ही 100% सब्सक्राइब, 288 रु के शेयर पर पैसा लगाएं या दूर रहने में भलाई

RK Swamy GMP: आरके स्वामी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है. अर प्राइस बैंड पर शेयर के 378 रुपये पर लिस्ट होने के संकेत है.

RK Swamy GMP: आरके स्वामी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है. अर प्राइस बैंड पर शेयर के 378 रुपये पर लिस्ट होने के संकेत है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Go Digit Insurance Stock Market Debut

RK Swamy IPO: कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

RK Swamy IPO Subscription/GMP: मार्केटिंग सर्विसेज प्रोवाइडर आरके स्वामी का आईपीओ आज अपने पहले दिन कुछ घंटे में ही 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है. इस इश्यू में 4 मार्च से 6 मार्च 2024 तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 270-288 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 423 करोड़ रुपये है. 423 करोड़ रुपये में से 173 करोड़ रुपये नए इक्विटी शेयर जारी किए गए, जबकि इसमें 8,700,000 इक्विटी शेयरों का ओएफएस है. ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ को लेकर मिली जुली राय दे रहे हैं.

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने SBI, ICICI Bank सहित इन बैंकिंग स्‍टॉक्‍स की घटाई रेटिंग, HDFC Bank में 33% रिटर्न का अनुमान

Advertisment

ग्रे मार्केट प्रीमियम 31%

आरके स्वामी के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट (RK Swamy Subscription) में हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है. अर प्राइस बैंड पर शेयर के 378 रुपये पर लिस्ट होने के संकेत है. यानी लिस्टिंग पर 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 4 मार्च को दोपहर 2 बजे तक नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.16 गुना भरा था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 4.70 गुना भर चुका है, जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 31 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है. यह इश्यू अबतक 1.14 गुना भरा (RK Swamy Subscription) है. 

अरिहंत कैपिटल: Avoid

ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल ने इस आईपीओ को Avoid करने यानी इससे दूर रहने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार भारत में मार्केटिंग सर्विसेज का बाजार लगातार बढ़ रहा है, जो कॉर्पोरेट खर्च में बढ़ोतरी और एक संपन्न अर्थव्यवस्था के कारण है. उनके बिजनेस सेगमेंट  में विकास के महत्वपूर्ण अवसर हैं, जिसमें एंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशंस, कस्टमर डाटा एनालिटिक्स एंड MarTech और फुल सर्विस मार्केट रिसर्च शामिल हैं.

ब्रोकरेज का कहना है कि आरके स्वामी मार्टेक ट्रेंड को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. हम बाजार की तकनीकी प्रगति के बढ़ते महत्व को भुनाते हुए आने वाले साल में कंपनी के लिए रेगुलर ग्रोथ और मजबूत बाजार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. यह इश्यू वित्त वर्ष 2023 के 62.91 करोड़ रुपये के एबिटा के आधार पर 22.9 गुना ईवी/एबिटा पर वैल्यूड है. 

MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक

आनंद राठी: लॉन्ग टर्म के लिए Subscribe

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने इस इश्यू पर लॉन्ग टर्म के लिए Subscribe की रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार यह आर्गेनाइजेशन भारत में एक प्रमुख एंटीग्रेटेड मार्केटिंग सर्विस ग्रुप के रूप में खड़ा है, जो एक ही छत के नीचे क्रिएटिव, मीडिया, डेटा एनालिटिक्स और मार्केट रिसर्च सर्विसेज को शामिल करते हुए एक व्यापक सॉल्यूशन प्रदान करता है. आनंद राठी रिसर्च ने कहा कि पिछले 5 दशकों में, कंपनी ने बाजार के ट्रेंड और ग्राहकों की बढ़ती जरूरतों पर प्रतिक्रिया देकर आर्गेनिक ग्रोथ हासिल की है.

कंपनी डेटा एनालिटिक्स और मार्केटिंग टेक्नोलॉजी क्षेत्र में 15 साल का ट्रैक रिकॉर्ड रखती है. वे बड़े पैमाने पर डिजिटल कंटेंट उत्पन्न करने की प्रूवेन कैपेबिलिटी प्रदर्शित करते हैं. अपर प्राइस बैंड पर, कंपनी का वैल्युएशन वित्त वर्ष 2023 की अर्निंग के 46.5 के पी/ई रेश्यो पर किया गया है, जिसका मार्केअ कैप इक्विटी शेयरों के जारी होने के बाद 1,453.4 करोड़ रुपये है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

RK Swamy Subscription RK Swamy GMP RK Swamy IPO