scorecardresearch

Bumper Listing: साह पॉलीमर्स की बाजार में दमदार शुरूआत, IPO में पैसा लगाने वालों को 37% मिला रिटर्न

Sah Polymers के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. यह इश्‍यू ओवरआल करीब 17.5 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

Sah Polymers के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. यह इश्‍यू ओवरआल करीब 17.5 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Bumper Listing: साह पॉलीमर्स की बाजार में दमदार शुरूआत, IPO में पैसा लगाने वालों को 37% मिला रिटर्न

Stock Market Listing: साह पॉलीमर्स के शेयरों की 12 जनवरी को बाजार में दमदार शुरूआत हुई.

Sah Polymers Listing Today: प्लास्टिक की बोरी बनाने वाली लीडिंग कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) के शेयरों की आज 12 जनवरी को बाजार में दमदार शुरूआत हुई है. Sah Polymers का शेयर बीएसई पर इश्‍यू प्राइस की तुलना में 30 फीसदी प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ. इश्‍यू प्राइस 65 रुपये था, जबकि बीएसई पर शेयर 85 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. वहीं इंट्राडे में यह 89 रुपये तक पहुंच गया. यानी इस आईपीओ में पैसा लगाने वालों को हर शेयर पर 37 फीसदी या 24 रुपये का मुनाफा हुआ है. सवाल उठता है कि दमदार लिस्टिंग के बाद शेयर में मुनाफा वसूली कर लें या और ज्‍यादा रिटर्न के लिए होल्‍ड करके चलें.

निवेशकों ने भी दिया था मजबूत रिस्‍पांस

Sah Polymers के आईपीओ को निवेशकों ने हाथोंहाथ लिया था. यह इश्‍यू ओवरआल करीब 17.5 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍से को 39.78 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. QIB के लिए रिजर्व हिस्‍सा 2.40 गुना भरा तो NII के लिए रिजर्व हिस्‍सा 32.69 गुना भरा था.

शेयर में अब क्‍या करें

Advertisment

Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि यह छोट साइज 66.30 करोड़ का आईपीओ था जिसे कुल मिलाकर 17.46 गुना सब्‍सब्‍क्रिप्‍शन मिला था. कंपनी ने एक मजबूत शुरुआत के साथ बाजार को चौंका दिया. लिस्टिंग गेंस के लिए आवेदन करने वाले निवेशक 76.5 के स्टॉप लॉस के साथ इस शेयर को होल्ड कर सकते हैं. सिर्फ एग्रेसिव इन्‍वेस्‍टर्स ही इसमें लंबी अवधि तक बने रहें. अगर एग्रेसिव नहीं हैं तो मुनाफा वसूली कर सकते हैं.

Titan vs Kalyan Jewellers: किस ज्‍वैलरी स्‍टॉक में होगी कमाई, निवेश के पहले चेक कर लें टारगेट और रिटर्न अनुमान

क्या करती है कंपनी

साह पॉलीमर्स प्लास्टिक की बोरी बनाने का काम करती है. इसका इस्‍तेमाल एग्रो पेस्टिसाइड्स, दवा, सीमेंट, केमिकल, खाद, फूड प्रोडक्ट्स, कपड़े, टाइल्स और स्टील इंडस्ट्री में होता है. इसका कारोबार देश के कुल 7 राज्यों सहित अफ्रीका, मिडिल ईस्ट, यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कैरेबियन में है. साह पॉलिमर्स अल्जीरिया, टोगो, घाना, पोलैंड, पुर्तगाल, फ्रांस, इटली, डोमिनियन रिपब्लिक, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटने और आयरलैंड जैसे देशों में अपने प्रोडक्ट्स निर्यात करती है.

Best Stocks to Invest: साल 2023 के लिए टॉप 10 टेक्निकल पिक, ये शेयर 1 साल में दे सकते हैं 34% तक रिटर्न

कंपनी के फाइनेंशियल

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में इसे सालाना आधार पर 244 फीसदी अधिक 4.38 करोड़ रुपये का लाभ अपने कारोबार से कमाया था. इसका रेवेन्यू 46.2 फीसदी बढ़कर 80.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

साह पॉलिमर्स आईपीओ के बारे में

कंपनी का आईपीओ 30 दिसंबर 2022 से 4 जनवरी 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ था. इसका प्राइस बैंड 61 रुपये से 65 रुपये था. जबकि लॉट साइज 230 शेयरों का था. इसमें कम से कम 14950 रुपये का निवेश जरूरी था. अधिकतम 194350 रुपये निवेश कर सकते थे. इस पब्लिक इश्यू को कुल 17.46 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.

Stock Market Ipo