scorecardresearch

Midcap Funds Return : 5 साल में 300 से 400% एबसॉल्यूट रिटर्न, यानी पैसे डबल और ट्रिपल, सबसे ज्यादा कमाई कराने वाले 5 मिडकैप फंड

Midcap : मिडकैप स्टॉक पर निवेशकों की हमेशा से नजर रहती है, क्योंकि बाजार में रैली आती है या माइक्रो कंडीशन बेहतर होते हैं तो इनमें हाई से हाई रिटर्न देने की क्षमता होती है. इसी के चलते मिडकैप फंड में निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है.

Midcap : मिडकैप स्टॉक पर निवेशकों की हमेशा से नजर रहती है, क्योंकि बाजार में रैली आती है या माइक्रो कंडीशन बेहतर होते हैं तो इनमें हाई से हाई रिटर्न देने की क्षमता होती है. इसी के चलते मिडकैप फंड में निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Quant Small Cap Fund Performance

Midcap Funds : मिड कैप फंड र्केट कैप के लिहाज से मिड कैप कंपनियों के स्टॉक और इक्विटी-रिलेटेड विकल्‍पों में निवेश करते हैं. (Freepik)

Invest in Top Midcap Mutual Fund Schemes : मिडकैप स्टॉक पर निवेशकों की हमेशा से नजर रहती है, क्योंकि अगर बाजार में रैली आती है या माइक्रो कंडीशन बेहतर होते हैं तो इनमें हाई से हाई रिटर्न देने की क्षमता होती है. बुलिश मार्केट में ये लार्जकैप की तुलना में डबल या ट्रिपल भी रिटर्न दे सकते हैं. इसी के चलते इक्विटी मिडकैप म्यूचुअल फंड में भी निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है. क्योंकि मिडकैप स्टॉक में तेजी आने से इन स्कीम का रिटर्न भी हाई होता है. वैसे बीते 1 साल या 3 साल या 5 साल का रिटर्न देखें तो यह बात साबित भी होती है. बाजार में ऐसे कई मिडकैप फंड हैं, जिन्होंने 5 साल में लम्प सम निवेश पर 417 फीसदी तक और SIP निवेश पर 166 फीसदी तक रिटर्न दिया है. 

EPFO : क्या 35000 रुपये बेसिक सैलरी 2.5 करोड़ रिटायरमेंट फंड के लिए है पर्याप्त, ईपीएफ कैलकुलेटर से तुरंत करें चेक

पोर्टफोलियो में होते हैं मिडकैप स्टॉक 

Advertisment

मिड कैप फंड की बात करें तो ये मार्केट कैप के लिहाज से मिड कैप कंपनियों के स्टॉक और इक्विटी-रिलेटेड विकल्‍पों में निवेश करते हैं. सेबी के अनुसार, मिड कैप कंपनियां, मार्केट कैपिटलाइजेशन में 101 से 250 के बीच रैंक की जाती हैं. मिड कैप कंपनियां स्मॉल-कैप और लार्ज-कैप कंपनियों के बीच आती हैं. ये फंड आमतौर पर लार्ज-कैप फंडों की तुलना में बेहतर रिटर्न देते हैं लेकिन उनकी तुलना में इसमें अस्थिरता ज्यादा होती है. जबकि स्मॉल-कैप फंडों की तुलना में अधिक स्‍टेबल होते हैं, लेकिन रिटर्न स्मॉलकैप से कम हो सकता है. कह सकते हैं कि मिड कैप म्यूचुअल फंड रिस्क और रिटर्न का सही संयोजन हैं.

Mutual Funds : 5 स्टार रेटिंग वाली 5 स्कीम का कमाल, 10 साल में 335% तक SIP रिटर्न, वन टाइम इन्वेस्ट पर 6 गुना हुआ पैसा

1. Quant Mid Cap Fund 

1 साल का रिटर्न : 56.14%
3 साल का रिटर्न : 31.74%
5 साल का रिटर्न : 38.87%

5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 417.45%    
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 5,17,450 रुपये

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 40.35%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 166.21%%    
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 7,98,617 रुपये

स्कीम के बारे में 

क्वांट मिडकैप फंड का 30 जून 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 8747.4 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.62% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 1000 रुपये मंथली है. 

2. Motilal Oswal Midcap Fund

1 साल का रिटर्न : 61.58%
3 साल का रिटर्न : 37.89%
5 साल का रिटर्न : 34.53%

5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 318.54%    
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 4,18,536 रुपये

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 38.76%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 156.42%    
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 7,69,251 रुपये

स्कीम के बारे में 

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का 30 जून 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 12627.68 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 1.69% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 500 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 500 रुपये मंथली है. 

SBI Schemes SIP Return : एसबीआई एक ह‍ी दिन लाया था ये 3 सुपरहिट स्कीम, 2000 रुपये महीने जमा करने पर तीनों ने बनाया 1 करोड़ से ज्यादा फंड

3. PGIM India Midcap Opportunities Fund

1 साल का रिटर्न : 28.80%
3 साल का रिटर्न : 17.26%
5 साल का रिटर्न : 32.50%

5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 309%    
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 4,08,995 रुपये

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 29%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 104.28%    
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 6,12,846 रुपये

स्कीम के बारे में 

PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चूनिटी फंड का 30 जून 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 11051.59 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.44% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 5000 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 1000 रुपये मंथली है. 

4. Mahindra Manulife Mid Cap Fund

1 साल का रिटर्न : 57.65%
3 साल का रिटर्न : 27.53%
5 साल का रिटर्न : 32.13%

5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 303.36%    
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 4,03,360 रुपये

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 35.37%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 137.25%    
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 7,11,755 रुपये

स्कीम के बारे में 

महिंद्रा मैन्युलाइफ मिडकैप फंड का 30 जून 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 2872.97 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.42% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 1000 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 500 रुपये मंथली है.

Income : हर 3 महीने में 60 हजार रुपये आता रहेगा ब्याज का पैसा, पोस्ट ऑफिस की SCSS स्कीम में वन टाइम करें इन्वेस्ट

5. Nippon India Growth Fund

1 साल का रिटर्न : 50.92%
3 साल का रिटर्न : 27.51%
5 साल का रिटर्न : 30.99%

5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 286.16%    
5 साल में 1 लाख लम्प सम निवेश की वैल्यू : 3,86,160 रुपये

5 साल में SIP निवेश पर सालाना रिटर्न : 34.74%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 133.81%    
5 साल में 5000 मंथली SIP की वैल्यू : 7,01,433 रुपये

स्कीम के बारे में 

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का 30 जून 2024 के अंत तक कुल एसेट्स 30838.94 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस रेश्यो 0.81% था. इस स्कीम में कम से कम लम्प सम निवेश 100 रुपये किया जा सकता है, जबकि SIP के लिए कम से कम 100 रुपये मंथली है.

(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)

किसे करना चाहिए मिडकैप फंड में निवेश

अगर आप  बाजार का कुछ रिस्क लेने को तैयार हैं और आपके निवेश का लक्ष्य कम से कम 5 साल से 7 साल या इससे अधिक का है तो मिडकैप फंड हाई रिटर्न पाने के लिए बेहतर विकल्‍प माने जाते हैं. एक निवेशक के रूप में, अगर आप लार्ज-कैप फंड की तुलना में अस्थिर बाजार स्थितियों में अधिक रिस्क लेने को तैयार हैं, तो आप फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर मिडकैप फंड में निवेश कर सकते हैं. फाइनेंशियल एडवाइजर अपनी रिसर्च के आधार पर सही स्‍कीम चुनने में मदद करते हैं. उनकी रिसर्च में यह शामिल होता है कि किस स्‍कीम के पोर्टफोलियो में सही मिडकैप कंपनियों के स्टॉक शामिल हैं. उन कंपनियों में आगे ग्रोथ की कितनी क्षमता है.

(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

Sip Midcap Stocks SIP Return Midcap Funds Midcap Mutual Funds