scorecardresearch

Gold Buying on Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की सही स्ट्रैटजी, कैसी रहेगी गोल्ड की चमक?

Akshaya Tritiya Gold Buying: अक्षय तृतीया पर अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले जान लीजिए एक्सपर्ट्स की राय में क्या है कीमतों का रुझान और खरीदारी की सही रणनीति

Akshaya Tritiya Gold Buying: अक्षय तृतीया पर अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो पहले जान लीजिए एक्सपर्ट्स की राय में क्या है कीमतों का रुझान और खरीदारी की सही रणनीति

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Gold Buying on Akshaya Tritiya, Gold, Akshaya Tritiya, Gold Price Trends, Gold Buying Tips

Gold Buying on Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का रिवाज बरसों से चला रहा है. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. (Image : Pixabay)

Gold Buying Tips on Akshaya Tritiya, expert opinion on price trends : अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का रिवाज बरसों से चला रहा है. इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. यही वजह है कि सोने की कीमतों में पिछले दो-ढाई महीने के दौरान आई अच्छी खासी तेजी के बावजूद शुक्रवार 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर बड़ी संख्या में भारतीय सोने की खरीदारी करेंगे. हो सकता है आप भी ऐसा ही करने जा रहे हों. लेकिन उससे पहले अगर आप ये जान लेंगे कि मौजूदा स्तरों पर सोने की खरीदारी और गोल्ड के प्राइस ट्रेंड के बारे में एक्सपर्ट्स की राय क्या है, तो अक्षय तृतीया पर सोना लेने की परंपका भी निभा लेंगे और निवेश के लिहाज से सही फैसला भी कर पाएंगे. 

अक्षय तृतीया पर कितना खरीदें सोना

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी हेड हरीश वी का कहना है कि सोने की कीमतें फिलहाल रिकॉर्ड ऊंचे स्तर के आसपास घूम रही हैं, लिहाजा निकट भविष्य में उनमें टेक्निकल करेक्शन आने की काफी संभावना है. लेकिन लॉन्ग रन यानी लंबी अवधि के दौरान विदेशों में कीमतों की मजबूती, फिजिकल गोल्ड की बढ़ती डिमांड और रुपये में कमजोरी के चलते सोने की कीमतों में तेजी का आउटलुक बने रहने की उम्मीद है. इन हालात में हरीश लोगों को अक्षय तृतीया के मौके पर सावधानी बनाए रखते हुए मिनिमम यानी कम से कम मात्रा में सोना खरीदने का सुझाव दे रहे हैं. 

Advertisment

Also read : Gold Hallmarking: कैसे करें सोने के गहनों की शुद्धता की पहचान? चेक कीजिए हॉलमार्किंग से जुड़े ये 3 निशान

गहनों से बेहतर है सोने के सिक्के खरीदें

यूनिमनी फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ सीए कृष्णन आर का कहना है कि अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी शुभ माने जाने के कारण गोल्ड की कस्टमर डिमांड बढ़ने का ट्रेंड रहता है. लेकिन सांस्कृतिक महत्व और स्टोर वैल्यू के बावजूद सोने के गहने खरीदने से पहले उसके फायदे और नुकसान के बारे में विचार जरूर करना चाहिए. उनका मानना है कि सोने को इंफ्लेशन को मात देने वाला निवेश समझा जाता है और इसमें लिक्विडिटी भी अधिक होती है, लेकिन फिजिकल गोल्ड में इनवेस्ट करने पर स्टॉक या बॉन्ड जैसा नियमित रिटर्न नहीं मिलता. साथ ही इसके सुरक्षित रख-रखाव पर खर्च भी करना पड़ता है. कृष्णन का कहना है कि गहने बनाने पर आने वाली अतिरिक्त लागत को देखते हुए वे अक्षय तृतीया पर सोने के गहने खरीदने का सुझाव नहीं देंगे. इसकी बजाय वे लोगों को सोने के सिक्के (gold bullion coins) खरीदने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही वे यह हिदायत भी दे रहे हैं कि सोना किसी भरोसेमंद जगह से ही खरीदें, ताकि उसकी शुद्धता की गारंटी बनी रहे. 

Also read : Covid vaccine : एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में वापस ली कोविड वैक्सीन, भारत में कोविशील्ड के नाम से लगाया गया है ये टीका

ज्यादा दिनों तक ऊंचाई पर नहीं रहेंगी कीमतें

इंडेल मनी के सीईओ उमेश मोहनन का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने की ऊंची कीमतों का फेस्टिव सीजन में गोल्ड की डिमांड पर मामूली असर पड़ सकता है. इसकी वजह से सोने की बिक्री के वॉल्यूम में कमी देखने को मिल सकती है, लेकिन वैल्यू के हिसाब से देखें तो इसमें कोई खास गिरावट आने के आसार नहीं हैं. उनका कहना है कि जियोपोलिटिकल टेंशन और दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती के कारण तमाम देशों के सेंट्रल बैंक सोने की खरीदारी में लगे हैं. जनवरी से मार्च की तिमाही के दौरान सोने की कुल 1238 टन की खरीदारी में इन सेंट्रल बैंकों की हिस्सेदारी करीब 23 फीसदी रही है. दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने भी सोने की कीमतों को ऊपर की तरफ धकेला है. भविष्य में भी डॉलर गिरने पर सोने के भाव और तेज होने के आसार हैं. मार्च तिमाही में सोने का भाव 10 फीसदी बढ़कर 2,070 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि 2023 के साल में इसमें 8 फीसदी की तेजी आई थी. जो लोग सोने में निवेश करने का इरादा रखते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए, क्योंकि कीमतें ज्यादा दिनों तक इतने ऊंचे स्तर पर टिकी नहीं रहेंगी. अमेरिका और चीन के बीच तनाव घटने, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव आसानी से संपन्न हो जाने और इजरायल-हमास-ईरान की जंग में टकराव घटने पर कीमतों में नरमी आने की उम्मीद है. 

Also read : ITR filing : जल्द से जल्द भर दें इनकम टैक्स रिटर्न या करें डेडलाइन का इंतजार? क्या होगा सही फैसला

सोना थोड़ा-थोड़ा करके खरीदें, एक साथ ज्यादा नहीं

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी का कहना है कि अक्षय तृतीया या आखा तीज के फेस्टिव सीजन में फिजिकल गोल्ड की डिमांड बढ़ने की वजह से सोने के भाव में आम तौर पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. त्रिवेदी के मुताबिक आखा तीज पर सोना खरीदना भले ही शुभ माना जाता हो, लेकिन 71 हजार से ऊपर का मौजूदा भाव कुछ ज्यादा लग रहा है. इसलिए लोगों को सलाह है कि वे एक साथ ज्यादा सोना खरीदने की बजाय थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खरीदकर जमा करते रहें.