scorecardresearch

Gold Hallmarking: कैसे करें सोने के गहनों की शुद्धता की पहचान? चेक कीजिए हॉलमार्किंग से जुड़े ये 3 निशान

How to check Gold Hallmarking : अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो यह देखना करना जरूरी है कि उनकी हॉलमार्किंग की गई हो. सोने के गहनों पर एचयूआईडी नंबर (HUID Number) के साथ हॉलमार्किंग किया जाना अनिवार्य है.

How to check Gold Hallmarking : अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो यह देखना करना जरूरी है कि उनकी हॉलमार्किंग की गई हो. सोने के गहनों पर एचयूआईडी नंबर (HUID Number) के साथ हॉलमार्किंग किया जाना अनिवार्य है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Hallmarking, Gold Hallmarking symbols, Gold Hallmarking signs,  How to check gold jewellery purity, symbols or signs to check, How to check Gold Hallmarking symbols and signs, कैस करें सोने के गहनों की शुद्धता की पहचान, सोने की हॉलमार्किंग, गोल्ड हॉलमार्किंग, कैसे चेक करें गोल्ड हॉलमार्किंग, गोल्ड हॉलमार्किंग के 3 अहम संकेत

Gold Hallmarking : बीआईएस द्वारा सोने के गहनों पर की गई हॉलमार्किंग से पता चलता है कि खरीदा गया सोना शुद्ध है और उसकी शुद्धता का पैमाना क्या है. (Image : Pixabay)

How to check Gold Hallmarking : अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो यह देखना करना जरूरी है कि उनकी हॉलमार्किंग की गई हो. ऐसा इसलिए क्योंकि सोने के गहनों पर एचयूआईडी नंबर (HUID Number) के साथ हॉलमार्किंग किया जाना अनिवार्य है. बीआईएस द्वारा सोने के गहनों पर की गई हॉलमार्किंग से पता चलता है कि खरीदा गया सोना शुद्ध है और उसकी शुद्धता का पैमाना क्या है. किसी भी गहने की हॉलमार्किंग चेक करने के लिए उससे जुड़े संकेतों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. 

क्यों जरूरी है सोने के गहनों की हॉलमार्किंग 

भारत सरकार ने 16 जून 2021 से सोने के गहनों की हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद 1 जुलाई, 2021 को हॉलमार्किंग के संकेतों में कुछ संशोधन किए गए. 1 अप्रैल 2023 को सरकार ने घोषित कर दिया कि ज्वैलर्स किसी भी सोने के गहने को तब तक नहीं बेच सकते, जब तक कि उस पर 6 अंकों की हॉलमार्क विशिष्ट पहचान यानी HUID नंबर न दिया गया हो. भारत में सोने के गहनों की हॉलमार्किंग ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड या भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा की जाती है. बीआईएस के सर्टिफिकेशन से सोने की शुद्धता की पुष्टि होती है.

Advertisment

सोने की हॉलमार्किंग यह सुनिश्चित करती है कि खरीदारों को गहने में सोने की सही आनुपातिक मात्रा मिले और उन्हें बेईमान विक्रेताओं से बचाया जा सके. यह गहने में सोने की शुद्धता के प्रमाणीकरण के रूप में भी कार्य करता है . चूंकि सोने की शुद्धता बीआईएस द्वारा प्रमाणित होती है, इसलिए देश में कहीं भी सोने के गहने बेचने पर उचित दाम मिलने की संभावना होती है.

Also read : ICICI Pru Life की नई यूलिप स्कीम लॉन्च, अलग-अलग एसेट क्लास में अनलिमिटेड फ्री स्विच की मिलेगी सुविधा

हॉलमार्किंग के संकेत या निशान

उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार, सोने के गहनों पर बीआईएस हॉलमार्क में तीन प्रतीकों या संकेतों का इस्तेमाल होता है:

1. बीआईएस का स्टैंडर्ड मार्क या मानक निशान

2. प्योरिटी का ग्रेड

3. 6 अंकों वाला अल्फा-न्यूमेरिक कोड, जिसे एचयूआईडी नंबर भी कहा जाता है.

यह जांचने के लिए कि किसी भी गहने पर हॉलमार्किंग बीआईएस-अधिकृत लैबोरेटरी द्वारा की गई है, सोने के गहनों पर उभरे प्रतीकों के अर्थ को समझना जरूरी है. आइए जानते हैं कि तीनों प्रतीक और उनके मतलब क्या हैं: 

Also read : NPS vs PPF: एनपीएस और पीपीएफ में कौन है बेहतर? रिटायरमेंट के लिए किसमें करें निवेश

1. बीआईएस स्टैंडर्ड मार्क

बीआईएस का लोगो (BIS Logo) सोने के गहनों पर हॉलमार्क का पहला संकेत है. त्रिकोण के आकार वाले इस लोगो की मुहर से पता चलता है कि सोने के गहनों की शुद्धता की जांच बीआईएस-प्रमाणित केंद्र पर की गई है.

2. सोने की शुद्धता का ग्रेड

सोने के गहनों पर हॉलमार्क का दूसरा संकेत शुद्धता के ग्रेड की पहचान है. यह आपको किसी विशेष गहने में सोने की शुद्धता की डिग्री बताता है. सोने की शुद्धता उस सोने के गहने के लिए आपके द्वारा भुगतान की जाने वाली कीमत निर्धारित करेगी. उदाहरण के लिए, अगर आप 22KT सोने के गहने खरीदते हैं, तो उसकी गई कीमत 18KT सोने के गहने से अधिक होगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि 22KT सोने के गहने में 91.6% सोना होता है जबकि 18KT सोने के गहने में 75% सोना होता है.

6 कैटेगरी में होती है हॉलमार्किंग

बीआईएस वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक सोने के गहनों की हॉलमार्किंग 6 कैटेगरी में की जाती है : 14K, 18K, 20K, 22K, 23K और 24K. सोने के गहनों पर उकेरे गए हॉलमार्क में 22K916, 18K750, 14K585 वगैरह लिखा होता है. अगर किसी सोने के गहने पर 22K916 छपा है, तो इसका मतलब है कि उस गहने में 91.6% सोना है और बाकी (8.4%) ज़िंक या कोई और धातु है. इसी तरह 18K750 लिखा होने का मतलब है कि सोने के उस गहने में 75% सोना है. 14K585 का मतलब है कि उस गहने में 14 कैरेट सोना है, जिसमें गोल्ड का अनुपात 58.5% है.

3. अल्फ़ान्यूमेरिक कोड

हॉलमार्क वाले सोने के गहनों पर उभरा हुआ तीसरा चिन्ह है 6 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड - जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन (HUID) भी कहा जाता है. हर गहने के लिए अलग-अलग होता है. ग्राहक BIS Care ऐप के वेरिफाई एचयूआईडी (Verify HUID) फीचर का इस्तेमाल करके इस अल्फान्यूमरिक कोड और गहने की शुद्धता को वेरिफाई कर सकते हैं. 

Also read : ITR filing : जल्द से जल्द भर दें इनकम टैक्स रिटर्न या करें डेडलाइन का इंतजार? क्या होगा सही फैसला

हॉलमार्किंग की फीस 

हॉलमार्क वाले गहने खरीदते समय खरीदारों को हॉलमार्किंग फीस देनी पड़ती है. यह फीस गहने की संख्या के हिसाब से लगती है, गहने के वजन के हिसाब से नहीं. फिलहाल यह फीस 45 रुपये प्रति आइटम है. पूरे कंसाइनमेंट के लिए मिनिमम चार्ज 200 रुपये है. इसके अलावा इस चार्ज पर टैक्स भी लगता है.

Also read : Wedding Insurance : शादी के खास दिन को वेडिंग इंश्योरेंस से बनाएं सुरक्षित, कैसे खरीदें और क्यों जरूरी

पुराने हॉलमार्किंग निशान का क्या होगा?

अगर आपने 30 जून 2021 को या उससे पहले हॉलमार्क वाले सोने के गहने खरीदे होंगे, तो उस पर पुराने हॉलमार्किंग के निशान होंगे. उन पर आपको बीआईएस लोगो (BIS Logi) और प्योरिटी के संकेत के अलावा टेस्टिंग सेंटर की पहचान संख्या और जौहरी की पहचान संख्या दी होगी. लेकिन 1 जुलाई 2021 से इन दोनों संकेतों की जगह अल्फ़ान्यूमेरिक HUID कोड ने ले ली है. अगर कोई ग्राहक पुराने हॉलमार्किंग संकेतों वाले सोने के गहने खरीदता है, तो उसके लिए नए HUID कोड के साथ फिर से हॉलमार्क कराना जरूरी नहीं है.

Gems And Jewellery Gold