scorecardresearch

Ceigall India IPO : ये आईपीओ बन सकता है मुनाफे का सौदा, 10 प्वॉइंट में समझें कि आपको क्यों लगाना चाहिए दांव

Ceigall India : कंपनी के पास अलग अलग बिजनेस सेक्टर और जियोग्राफिकल रीजन में फैली एक मजबूत ऑर्डर बुक है, जो उन्हें परियोजनाओं की एक बड़ी रेंज को आगे बढ़ाने की अनुमति देती है. 

Ceigall India : कंपनी के पास अलग अलग बिजनेस सेक्टर और जियोग्राफिकल रीजन में फैली एक मजबूत ऑर्डर बुक है, जो उन्हें परियोजनाओं की एक बड़ी रेंज को आगे बढ़ाने की अनुमति देती है. 

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Premier Energies may give high listing gains

IPO Market News : सीगल इंडिया ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 380-401 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Freepik)

Ceigall India IPO News : फ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ (Ceigall India IPO) आज 1 अगस्‍त 2024 को सब्‍सक्रिप्‍यान के लिए खुल गया है. इसे 5 अगस्‍त तक सब्‍सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1252.66 करोड़ रुपये है. सीगल इंडिया ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 380-401 रुपये प्रति शेयर तय किया है. एक लॉट साइज में 37 शेयर हैं, यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 14837 रुपये के साथ बिड करना होगा. शेयर अलॉटमेंट 6 अगस्त को है, जबकि 8 अगस्‍त को कंपनी का स्‍टॉक BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं.

F&O Trading Alert: क्या है फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग, जो शेयर बाजार में कई निवेशकों और उनकी फैमिली को कर रही है कंगाल

Anand Rathi : Subscribe for long term

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने सीगल इंडिया के आईपीओ में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. 

1. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 2024 तक रेवेन्यू में तीन साल की सीएजीआर के आधार पर, सीगल इंडिया सबसे तेजी से बढ़ने वाली ईपीसी कंपनियों में से एक है. 

2. कंपनी के पास अलग अलग बिजनेस सेक्टर और जियोग्राफिकल रीजन में फैली एक मजबूत ऑर्डर बुक है, जो उन्हें परियोजनाओं की एक बड़ी रेंज को आगे बढ़ाने की अनुमति देती है. 

3 कंपनी का बिजनेस वॉल्यूम और प्रॉफिट मार्जिन बढ़ रहा है. 

Swastika Investmart : Subscribe with caution

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart ने सीगल इंडिया के आईपीओ में सतर्क रहकर निवेश की सलाह दी है. 

4. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक, एफिशिएंट बिजनेस मॉडल और एग्जीक्यूशन कैपेबिलिटीज कंपनी को लगातार ग्रोथ की पोजीशन में रखती हैं.

5. कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन लगातार बेहतर है और सेक्टर में स्थिति भी लगातार मजबूत हो रही है.

ICICI Bank vs HDFC Bank : किस बैंकिंग शेयर में पैसा लगाना होगा मुनाफे का सौदा, रेटिंग और टारगेट देखकर लें फैसला

Reliance Securities: Subscribe

ब्रोकरेज हाउस रिलायंस सिक्योरिटीज ने सीगल इंडिया के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. 

6. कंपनी एक एसेट लाइट मॉडल को फॉलो करती है. 20 साल के अनुभव के साथ सबसे तेजी से बढ़ती ईपीसी कंपनियों में से एक है. 

7. अलग अलग साइज की स्पेशलाइज्ड स्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को एग्जीक्यूट करने में एक्सपर्टीज है. 

8. इसने अन्य क्षेत्रों में पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए सड़क और राजमार्ग क्षेत्रों में अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए परियोजनाओं के लिए रणनीतिक रूप से बोली लगाई है.  

9. बेहतर फिक्स्ड एसेट टर्नओवर रेश्यो और लेंडर्स के साथ मजबूत संबंध सुनिश्चित करने से जब भी आवश्यकता होती है, प्रतिस्पर्धी शर्तों के साथ सही समय पर फाइनेंसिंग में मदद मिलती है. 

10. सीगल अपने कई प्रोजेक्ट के साथ रेवेन्यू को अधिकतम करना जारी रखेगा और अगले कुछ साल में प्रॉफिट मार्जिन और रिटर्न रेश्यो बढ़ाएगा.

Ola Electric IPO : ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में पैसे लगाने की 5 बड़ी वजह, क्यों 76 रुपये का स्टॉक बन सकता है मुनाफे का सौदा

क्या हैं कंपनी के साथ रिस्क

ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart के अनुसार महत्वपूर्ण आकस्मिक देनदारियां, सरकारी कांट्रैक्ट पर निर्भरता, हाई वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताएं और कड़ी प्रतिस्पर्धा प्रमुख चुनौतियां पेश करती हैं. आईपीओ 20.7 गुना पी/ई पर प्राइस्ड है. हालांकि कंपनी के पास मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं हैं, लेकिन कुछ जोखिम भी हैं, जिसके चलते सतर्क रहकर सब्सक्राइब करना चाहिए. 

Ceigall India GMP

सीगल इंडिया के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज देखने को मिल रहा है. यह ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर है, जो अपर प्राइस बैंड 401 रुपये के लिहाज से 22 फीसदी प्रीमियम है. 

IPO के बारे में 

सीगल इंडिया के आईपीओ का साइज 1252.66 करोड़ रुपये है. इसमें 684.25 करोड़ रुपये वैल्‍यू के 1.71 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है. वहीं 569.41 करोड़ रुपये वैल्‍यू के 1.42 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) भी शामिल है. कंपनी के प्रमोटर रमणीक सहगल, रमणीक सहगल एंड संस एचयूएफ और आरएस फैमिली ट्रस्ट हैं. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. जबकि रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा और 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन-इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए रिजर्व है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return 2024 IPO Market Ipo