/financial-express-hindi/media/media_files/LSUykG10wospgCvSFuvD.jpg)
कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि उसने लगातार सेबी के नियमों के अनुपालन में काम किया है. (Image: IE File, Reuters, Altered by FE)
पेटीएम को सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी (SEBI) से एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र (administrative warning letter) मिला है. पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) को वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान किए गए लेनदेन के एक सिलसिले में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने वार्निंग लेटर भेजा है. मामला FY22 में ऑडिट कमेटी या शेयरहोल्डर की मंजूरी के बिना पेटीएम पेमेंट्स बैंक्स (पीपीबीएल) के साथ संबंधित लेनदेन से जुड़ा है. कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि उसने लगातार सेबी के नियमों के अनुपालन में काम किया है.
फिनटेक कंपनी ने कहा कि वह अनुपालन मानकों को बनाए रखने और पारदर्शिता को लेकर प्रतिबद्ध है और सेबी को अपना जवाब भी देगी. सेबी ने 15 जुलाई को लिखे पत्र में कहा कि उसने वन97 कम्युनिकेशंस और उसकी सहयोगी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) से जुड़े वित्तीय और अन्य सूचनाओं के खुलासे के संदर्भ में जांच की है. सेबी के पत्र के मुताबिक इस मामले में जांच के दौरान निम्नलिखित गैर-अनुपालन देखे गए.
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी और/या इसकी सब्सिडियरी कंपनियों ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ अतिरिक्त संबंधित पक्ष लेनदेन (आरपीटी) या तो ऑडिट कमेटी या शेयरहोल्डर्स की उचित मंजूरी के बिना किए. पेटीएम ने बीएसई को दी गई सूचना में सेबी के पत्र की विषय-वस्तु साझा की. मार्केट रेगुलेटर के लेटर के मुताबिक कंपनी ने दावा किया कि उसने शेयरहोल्डर के संदर्भ के लिए कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ किए गए लेनदेन का कुमुलेटिव न्यूमेरिकल वैल्यू (cumulative numerical value) प्रदान किया था. वन97 कम्युनिकेशंस और पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सब्सिडियरी कंपनियों के बीच ट्रांजेक्शन वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान संबंधित पक्ष लेनदेन (आरपीटी) के रूप में सही नहीं हैं.
सेबी ने की ओर से कहा गया है कि दूसरी ओर कंपनी के बोर्ड डायरेक्टर और ऑडिट कमेटी ने वन97 कम्युनिकेशंस और/या इसकी सब्सिडियरी कंपनियों के बीच पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ लेनदेन को अहम संबंधित पक्ष लेनदेन (आरपीटी) माना है. साथ ही एक प्रस्ताव पारित किया गया कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ आरपीटी, संबंधित प्रस्तावों में उल्लिखित सीमाओं के भीतर होंगे.
सेबी के पत्र में बिना मंजूरी के अतिरिक्त आरपीटी (वन97 कम्युनिकेशंस और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों के बीच, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ) को सूचीबद्ध (टैबुलेटेड) किया गया है, जो 324 करोड़ रुपये (वन97 कम्युनिकेशंस द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक से सेवाएं हासिल करना) और 36 करोड़ रुपये (वन97 कम्युनिकेशंस द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक को सेवाएं प्रदान करना) है. सेबी ने कहा कि उल्लंघन बेहद गंभीर हैं. उसने कहा कि इसलिए आपको भविष्य में सावधान रहने और अपने अनुपालन मानकों में सुधार करने की चेतावनी दी जाती है, ताकि भविष्य में ऐसा कुछ दोबारा न हो. ऐसा न करने पर कानून के अनुसार उचित प्रवर्तन कार्रवाई ( enforcement action) शुरू की जाएगी. मार्केट रेगुलेटर ने कंपनी को यह भी सलाह दी कि वह अपना पत्र बोर्ड की बैठक में उसकी जानकारी और आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई के लिए रखे, जिसके बाद 10 दिन के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट सेबी को प्रस्तुत की जाए.