scorecardresearch

Investment : मंथली 20 हजार से 60 हजार होगी इनकम, रेगुलर कमाई के लिए 3 रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट

Regular Income : अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्ष्रित विकल्पों में निवेश कर रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम करना चाहते हैं तो ध्यान दें. आप अपनी जमा पूंजी सुरक्षित रखते हुए हर महीने 20 हजार से 60 हजार रुपये की इनकम कर सकते हैं.

Regular Income : अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्ष्रित विकल्पों में निवेश कर रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम करना चाहते हैं तो ध्यान दें. आप अपनी जमा पूंजी सुरक्षित रखते हुए हर महीने 20 हजार से 60 हजार रुपये की इनकम कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
best small savings for retirement planning

Pension Planning : रिटायरमेंट के बाद हर शख्स की यही सोच रहती है कि वह अपने पैसे निवेश के सुरक्षित विकल्पों में ही लगाए. (Pixabay)

Monthly Income From Risk Free Investment : अगर आप अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्ष्रित और बेहतर विकल्पों में निवेश कर रिटायरमेंट के बाद मंथली इनकम करना चाहते हैं तो ध्यान दें. आप अपनी जमा पूंजी सुरक्षित रखते हुए हर महीने 20 हजार से 60 हजार रुपये की इनकम कर सकते हैं. इसमें पोस्‍ट ऑफिस की 3 रिस्क फ्री और गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम (Post Office Small Savings) आपके काम आएंगी. ये स्‍कीम हैं पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) और नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्‍कीम (POMIS). ये तीनों स्कीम निवेशकों के लिए बेहद आकर्षक हैं, जहां उनकी कमाई 100 फीसदी सुरक्षित रहेगी ही, उस पर बेहतर मंथली इनकम भी हो सकती है. 

AB-PMJAY : आयुष्मान भारत योजना में अब 10 लाख तक फ्री इलाज! नहीं है तो तुरंत बनवा लें कार्ड, ये है आसान प्रक्रिया

Advertisment

1 . PPF

पीपीएफ अकाउंट को भी रेगुलर इनकम के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको रिटायरमेंट के बाद भी इस स्‍कीम को बिना कुछ निवेश किए या निवेश के साथ जारी रखना होगा. पीपीएफ स्‍कीम को 15 साल की मैच्‍योरिटी के बाद 5 साल-5 साल के लिए कितनी बार भी एक्‍सटेंड किया जा सकता है. अगर आप मैच्योरिटी के बाद बिना कुछ निवेश किए एक्सटेंड करते हैं तो एक्सटेंड किए गए 5 साल में हर साल में एक बार पूरा पैसा निकाल सकते हैं. वहीं आप एक्सटेंड पीरियड में भी पहले की तरह निवेश जारी रखते हैं तो आप हर साल 60 फीसदी तक पैसा निकाल सकते हैं. 

कैसे होगी रेगुलर इनकम

मान लिया कि आपने पीपीएफ अकाउंट में 35 साल की उम्र में निवेश शुरू किया. अगर रिटायरमेंट की उम्र 60 साल मान लें तो 15 साल की मैच्योरिटी के बाद भी 10 साल तक इस स्कीम को निवेश के साथ एक्सटेंड करने का विकल्प होगा. यानी आप इस स्कीम को 25 साल चला सकते हैं, जब आपकी उम्र 60 साल होगी.  

एक साल में अधिकतम जमा : 1.50 लाख रुपये 
ब्‍याज दर : 7;1 फीसदी सालाना
अवधि : 25 साल
25 साल पर फंड : 1.03 करोड़

यहां 25 साल बाद आपके पीपीएफ अकाउंट में 1 करोड़ होगा, जब आप रिटायर होंगे. रिटायरमेंट के बाद अगर आपने 5 साल के लिए स्‍कीम को बिना किसी निवेश के लिए एक्‍सटेंड किया तो इस पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. इस लिहाज से एक साल में आपके खाते में 7,31,300 रुपये ब्याज जुड़ेगा. वहीं निकासी के नियम के अनुसार आप हर साल पूरा अमाउंट निकाल सकते हैं. अगर आपने एक साल पूरा होने पर सिर्फ ब्‍याज यानी 7.31 लाख रुपये निकाला तो यह 12 महीनों के हिसाब से करीब 60 हजार रुपये मंथली होगा. ऐसा आप हर साल कर सकते हैं. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा. जबकि आपके 1 करोड् का फंड अकाउंट में हमेशा पड़ा रहेगा.

Child Plan : 21 की उम्र में आपका बच्चा भी हो सकता है 2 करोड़ का मालिक, क्या इन खास स्कीम में करते हैं निवेश

2. SCSS

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) से भी मंथली इनकम हो सकती है. इस अकाउंट में जमा की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. जबकि मौजूदा ब्याज दर 8.2 फीसदी सालाना है. SCSS में भी इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. अगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है या 55-60 साल के उम्र वर्ग के ऐसे रिटायर्ड कर्मचारी, जिन्होंने वॉलंटियरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) को चुना हो या रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी जिनकी उम्र न्यूनतम 60 साल हो यह अकाउंट खोल सकते हैं.

कैसे होगी रेगुलर इनकम 

अकाउंट में अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.2 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मैच्योरिटी पर अमाउंट: 42,03,000 रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
मंथली ब्याज: 20,050 रुपये

यहां आपको मंथली बेसिस पर 20 हजार रुपये इनकम हो सकती है. ध्यान दें कि अगर स्पाउंस के साथ मिलकर 2 अलग अलग अकाउंट में पैसे जमा करें तो हर महीने 40 हजार रुपये से ज्यादा ब्याज मिलेगा.

SIP का टारगेट पूरा हो गया या बीच रास्ते में है? सेंसेक्स के 80 हजार पहुंचने पर क्या करें निवेशक

3. POMIS 

पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Account) एक सुरक्षित निवेश का विकल्प है जो किसी के लिए रेगुलर इनकम का जरिया बन सकती है. यह योजना उन लोगों के लिए फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए मजबूत विकल्प हो सकती है, जो हर महीने स्थिर इनकम की तलाश में हैं. खासतौर से रिटायरमेंट के बाद इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है. 

पोस्‍ट ऑफिस की मंथली इनकम स्‍कीम (POMIS) के लिए सिंगल अकाउंट के जरिए जमा की अधिकतम लिमिट 9 लाख रुपये है. वहीं अगर आप अपने स्पाउस के साथ ज्वॉइंट अकाउंट खोलते हैं तो यह लिमिट 15 लाख रुपये है. इस अकाउंट पर ब्‍याज दर 7.4 फीसदी सालाना है.

कैसे होगी रेगुलर इनकम 

ब्याज दर: 7.4 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
सालाना ब्याज: 1,11,000 रुपये
मंथली ब्याज: 9250 रुपये

इसमें जमा पैसों पर जो भी सालाना ब्‍याज होता है, उसे 12 हिस्‍से में बांट दिया जाता है, और वह हर महीने आपके अकाउंट में आ जाता है. इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्‍याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं.

POMIS Public Provident Fund Senior Citizen Savings Scheme PPF Calculator Scss