scorecardresearch

Senores Pharma : साल 2024 जाते जाते दे गया एक और ब्लॉकबस्टर IPO, सिनोरेस फार्मा ने लिस्टिंग पर दिया 52% रिटर्न

Senores Pharmaceuticals : यह स्टॉक बीएसई पर 594 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 391 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 52 फीसदी या प्रति शेयर 203 रुपये का मुनाफा कराया है.

Senores Pharmaceuticals : यह स्टॉक बीएसई पर 594 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 391 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 52 फीसदी या प्रति शेयर 203 रुपये का मुनाफा कराया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
mutual fund investment, top mutual funds, top asset management companies, top amc, mutual funds top holdings, म्‍यूचुअल फंड, hdfc bank, ril, icici bank, hdfc amc, nippon india amc, sbi amc, uti amc

IPO News : सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का आईपीओ ओवरआल 97.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था. Photograph: (Pixabay)

Senores Pharmaceuticals Listing Gains : साल 2024 जाते जाते और एक ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग दे गया. फार्मा कंपनी, सिनोरेस फार्मास्युटिकल्स के स्टॉक ने आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. यह स्टॉक बीएसई पर 594 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि इसका आईपीओ प्राइस 391 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 52 फीसदी या प्रति शेयर 203 रुपये का मुनाफा कराया है. यह आईपीओ 20 से 24 दिसंबर 2024 तक खुला था और इसे निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसे लेकर क्रेज बना हुआ था. आईपीओ का साइज 582.11 करोड़ रुपये था.

Highest Return 2024 : इस साल 434% तक रिटर्न, Zomato, Trent, ICICI Bank समेत ये स्‍टॉक अपनी अपनी कैटेगरी में बने टॉपर 

97.86 गुना हुआ था सब्सक्राइब 

Advertisment

सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 97.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था. आईपीओ में 75% हिस्‍सा क्‍यूआईबी के लिए रिजर्व था और यह कुल 97.84 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओ में 15% हिस्‍सा एनआईआई के लिए रिजर्व था और यह कुल 100.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि 10% हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 93.16    गुना सब्सक्राइब हुआ था.

Return in IPO : हाई रिटर्न का राज, 2024 में छोटे साइज वाले आईपीओ ने कराई सबसे ज्यादा कमाई, 100 से 300% तक बढ़ा पैसा

Senores Pharma : कैसा है आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि सेनोरेस फार्मा मुख्य रूप से अमेरिका, कनाडा और यूके के रेगुलेटेड बाजारों के लिए फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की एक रेंज विकसित और मैन्युफैक्चर करती है. साथ ही उभरते बाजारों में भी सर्विस देती है. 43 देशों में मौजूदगी के साथ, कंपनी क्रिटिकल केयर इंजेक्टेबल्स, एपीआई और जटिल विशेष फार्मास्यूटिकल उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करती है.

आईपीओ से मिलने वाले फंड का उपयोग कंपनी अपनी अटलांटा साइट पर एक नई निर्माण सुविधा स्थापित करने, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने, अधिग्रहण और अन्य रणनीतिक प्रयासों के लिए करेगी.

Investment : साल 2025 में निवेश के लिए खोज रहे हैं बेस्ट विकल्प, ये 4 थीम चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो

कंपनी के फाइनेंशियल

कंपनी का रेवेन्यू और मुनाफा वित्त वर्ष 2022 में 14.63 करोड़ और 0.99 करोड़ रुपये रहा था, जो वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 39.02 करोड़ और 8.43 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू और मुनाफा 217.34 करोड़ रुपये और 32.71 करोड़ रुपये रहा है. सेनोरेस फार्मा दवाईयां बनाती है. सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक एंटीबॉयोटिक और एंटी-फंगल ट्रीटमेंट्स समेत अहम इलाज के लिए 55 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return 2024 IPO Market Ipo