/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/26/sFFirslt2qj7FV6VUWKM.jpg)
Top Gainers : इस साल सेंसेक्स का टॉप गेनर 122% रिटर्न के साथ Zomato रहा है. जबकि निफ्टी का 128% रिटर्न के साथ Trent रहा. (Pixabay)
Stock Market Top Gainers in 2024 : साल 2024 शेयर बाजार के लिए मिला जुला रहा है. इस साल देश में होने वाले आम चुनावों के अलावा अमेरिका में चुनाव, जियो पॉलिटिकल टैंशन और रेट कट साइकिल को लेकर अलग अलग अनुमानों ने बाजार पर असर डाला. फिलहाल साल के पहले 8 महीने तेजी वाले रहे और निवेशकों ने जमकर पैसा बनाया. जबकि सितंबर में आलटाइम हाई बनाने के बाद बाजार पर दबाव देखने को मिला. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न इस साल ओवरआल 9 फीसदी के आस पास रहा है. Zomato, Trent, ICICI Bank, Persistent Sys, V2 Retail, Oracle Fin.Serv और Rail Vikas जैसे शेयर बाजार के बादशाह बनकर उभरे.
Zomato : सेंसेक्स 30 का टॉपर
साल 2024 में सेंसेक्स में 8.65 फीसदी का रिटर्न मिला है, जो अंकों में करीब 6250 अंक है. इस साल सेंसेक्स 30 का टॉप लेवल 85978.25 रहा तो लोएस्ट लेवल 70001.6 रहा है. इस साल इंडेक्स का टॉप गेनर 122 फीसदी रिटर्न के साथ Zomato रहा. वहीं निगेटिव 41 फीसदी रिटर्न के साथ IndusInd Bank टॉप लूजर रहा.
Trent : निफ्टी 50 का टॉपर
साल 2024 में निफ्टी में 9 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है, जो अंकों में करीब 2000 अंक है. इस साल निफ्टी 50 का टॉप लेवल 26277.35 रहा तो लोएस्ट लेवल 21137.2 रहा है. इस साल इंडेक्स का टॉप गेनर 128 फीसदी रिटर्न के साथ Trent रहा. वहीं निगेटिव 41 फीसदी रिटर्न के साथ IndusInd Bank टॉप लूजर रहा.
ICICI Bank : बैंक निफ्टी का टॉपर
साल 2024 में बैंक निफ्टी में 6 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है, जो अंकों में करीब 2900 अंक है. इस साल बैंक निफ्टी का टॉप लेवल 54467.35 रहा तो लोएस्ट लेवल 44429 रहा है. इस साल इंडेक्स का टॉप गेनर 30 फीसदी रिटर्न के साथ ICICI Bank रहा. वहीं निगेटिव 41 फीसदी रिटर्न के साथ IndusInd Bank टॉप लूजर रहा.
Persistent Systems : निफ्टी आईटी का टॉपर
साल 2024 में निफ्टी आईटी में 22.50 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है, जो अंकों में करीब 8000 अंक है. इस साल निफ्टी आईटी का टॉप लेवल 46088.9 रहा तो लोएस्ट लेवल 31320.15 रहा है. इस साल इंडेक्स का टॉप गेनर 71 फीसदी रिटर्न के साथ Persistent Systems रहा. वहीं निगेटिव 11 फीसदी रिटर्न के साथ L&T Technology टॉप लूजर रहा.
Oracle Financial Services : मिडकैप का टॉपर
साल 2024 में मिडकैप इंडेक्स में 25 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है, जो अंकों में करीब 9200 अंक है. इस साल इंडेक्स का टॉप गेनर 189 फीसदी रिटर्न के साथ Oracle Financial Services रहा. वहीं निगेटिव 54 फीसदी रिटर्न के साथ Zee Entertainment टॉप लूजर रहा.
V2 Retail : स्मॉलकैप का टॉपर
साल 2024 में स्मॉलकैप इंडेक्स में 28 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है, जो अंकों में करीब 12100 अंक है. इस साल इंडेक्स का टॉप गेनर 434 फीसदी रिटर्न के साथ V2 Retail रहा. वहीं निगेटिव 73 फीसदी रिटर्न के साथ Spandana Sphoort टॉप लूजर रहा.
Rail Vikas : बीएसई पीएसयू इंडेक्स का टॉपर
साल 2024 में बीएसई पीएसयू इंडेक्स में 23 फीसदी के करीब रिटर्न मिला है, जो अंकों में करीब 3550 है. इस साल इंडेक्स का टॉप गेनर 136 फीसदी रिटर्न के साथ Rail Vikas रहा. वहीं निगेटिव 20 फीसदी रिटर्न के साथ GMDC टॉप लूजर रहा.