scorecardresearch

Budget 2023: बजट के बाद स्‍टॉक मार्केट का रिटर्न बैंक FD से भी आधा, लेकिन इन मिडकैप, स्‍मॉलकैप ने भर दी जेब

Stock Market: बजट 2022 के बाद से सेंसेक्‍स में 3 फीसदी रिटर्न मिला. जबकि निफ्टी में करीब 451 अंकों की तेजी रही यानी करीब 2.5 फीसदी रिटर्न मिला.

Stock Market: बजट 2022 के बाद से सेंसेक्‍स में 3 फीसदी रिटर्न मिला. जबकि निफ्टी में करीब 451 अंकों की तेजी रही यानी करीब 2.5 फीसदी रिटर्न मिला.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Budget 2023: बजट के बाद स्‍टॉक मार्केट का रिटर्न बैंक FD से भी आधा, लेकिन इन मिडकैप, स्‍मॉलकैप ने भर दी जेब

Union Budget: 1 फरवरी 2022 को बजट के बाद से स्‍टॉक मार्केट में ओवरआल सुस्‍ती रही है.

Stock Market After Union Budget 2022: पिछले साल 1 फरवरी 2022 को बजट पेश होने के बाद से अब तक स्‍टॉक मार्केट ने ओवरआल रिटर्न के मामले में निराश किया है. इस दौरान बाजार पर कोरोना वायरस, रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध, महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, कमजोर मैक्रो कंडीशंस और बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती जैसे फैक्‍टर हावी रहे. इनके चलते बाजार में उठा पटक देखने को मिला. कभी बाजार में तेजी आई भी तो बाद में बिकवाली आ गई. हालांकि इस दौरान सेंसेक्‍स और निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बनाया, लेकिन ओवरआल रिटर्न 3 फीसदी से भीकम यानी बैंक एफडी की तुलना में आधा रहा.

बजट के बाद निफ्टी में 3% रिटर्न

1 फरवरी 2022 को बजट डे पर सेंसेक्‍स और निफ्टी में तेजी आई. बजट डे पर सेंसेक्स 848 अंकों की बढ़त के साथ 58,862.57 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 237 अंकों की तेजी के साथ 17,577 पर बंद हुआ. वहीं बीते शुक्रवार यानी 20 जनवरी 2023 को सेंसेक्‍स 60622 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 18027 पर बंद हुआ था. इस लिहाज से बजट के बाद से सेंसेक्‍स में 1759 अंकों या करीब 3 फीसदी रिटर्न मिला. जबकि निफ्टी में करीब 451 अंकों या करीब 2.5 फीसदी रिटर्न मिला.

Advertisment

Reliance Industry: RIL का मुनाफा 15% घटा, शेयर में निवेशकों की क्‍या होनी चाहिए स्‍ट्रैटेजी

स्‍मालकैप और मिडकैप इंडेक्‍स का हाल

1 फरवरी 2022 को बजट के बाद से स्‍मालकैप शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा. बीएसई स्‍मालकैप इंडेक्स इस दौरान 29497 से गिरकर 28630 के लेवल पर आ गया. यानी इसमें 867 अंकों यानी 3 फीसदी गिरावट रही.

जबकि मिडकैप में सिर्फ आधा फीसदी रिटर्न मिला. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 24878 से बढ़कर 25005 के लेवल पर पहुंच गया. यानी इसमें 127 अंकों यानी 0.51 फीसदी तेजी रही.

PVR: चुनिंदा फिल्‍मों के दम पर मुनाफे में लौटा पीवीआर; पठान, भोला, मैदान, आदिपुरुष जैसी रिलीज से तय होगा शेयर का भविष्‍य

बैंक शेयरों में तेजी, आईटी में गिरावट

बजट के बाद बैंकिंग सेक्टर ने लीड किया है. बैंक निफ्टी ने इस दौरान 12 फीसदी रिटर्न दिया तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 20 फीसदी गिरावट आई. एफएमसीजी इंडेक्स में 17 फीसदी रिटर्न मिला तो कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स ने 15 फीसदी रिटर्न दिया. कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 16 फीसदी गिरावट आई तो बीएसई PSU इंडेक्‍स ने 14 फीसदी रिटर्न दिया. ऑटो इंडेक्‍स में 10 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 7 फीसदी और ऑयल एंड गैस इंडेक्‍स ने 12 फीसदी रिटर्न दिया.

रियल्‍टी इंडेक्‍स में 15 फीसदी गिरावट आई तो पावर इंडेक्‍स में 14 फीसदी तेजी रही. वहीं मेनबोर्ड आईपीओ का रिटर्न निगेटिव रहा और बीएसई पर IPO इंडेक्‍स 29 फीसदी टूटा है. ओवरआल ब्रॉडर मार्केट में 2 फीसदी से कम रिटर्न मिला. यह बजट से अब तक 24024 से 421 अंक बढ़कर 24445 के लेवल पर पहुंच गया. यानी 1.75 फीसदी रिटर्न मिला.

बजट के बाद बेस्ट रिटर्न वाले लार्जकैप

अडानी टोटल गैस: 114%
अडानी इंटरप्राइेज: 98%
हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स: 74%
बैंक ऑफ बड़ौदा: 72%
ITC: 54%
M & M: 50%

बजट के बाद बेस्‍ट रिटर्न वाले मिडकैप

BLS इंटरनेशनल: 194%
Mazagon Dock: 178%
लॉयड मेटल्‍स: 140%
ऊषा मार्टिन: 120%
करूर व्‍यासा बैंक: 110%
अपार इंडस्‍ट्रीज: 110%

बजट के बाद बेस्‍ट रिटर्न वाले स्‍मालकैप

क्रेसेंडा सॉल्‍यूशंस: 416%
ज्‍योति रेजींस एंड एडहेसिव: 220%
वैडीलाल इंडस्‍ट्रीज: 215%
उगर शुगर वर्क्‍स: 190%
स्‍पेशिएलिटी रेस्‍टोरेंट: 175%
रामा स्‍टील ट्यूब्‍स: 158%

बजट के बाद बेस्‍ट रिटर्न वाले माइक्रोकैप

श्री वेंकटेश: 240%
क्‍लारा इंडस्‍ट्रीज: 220%
मार्कोलींस पावेम: 110%
TRIL: 110%
जगसोनपाल फार्मा: 108%

Midcap Stocks Nifty Sensex Stock Market Union Budget 2023 Small Cap Stocks