/financial-express-hindi/media/media_files/6m59R5Nwuq8IHkTXgZS0.jpg)
Sensex Journey From 1000 to 80000 : शेयर बाजार 2024 में (Stock Market 2024) एक के बाद रिकॉर्ड बना रहा है. आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) फिर अपने आलटाइम पर पहुंच गए. सेंसेक्स ने पहली बार 80 हजार का लेवल ब्रेक किया (Sensex Break 80000 Level) है. इसके पहले 11 दिसंबर 2023 को सेंसेक्स ने 70 हजार का लेवल ब्रेक किया था. सेंसेक्स को 10 हजार मजबूत होने में 7 महीने से भी कम समय लगा है. जबकि सेंसेक्स को 65 हजार से 70 हजार पहुंचने में करीब 6 महीने लगे थे. वहीं 60 हजार से 70 हजार के बीच का सफर 2 साल से अधिक समय में तय हुआ था. इस साल की बात करें तो सेंसेक्स में 11 फीसदी या 7650 अंकों के करीब तेजी रही है. सेंसेक्स को 70 हजार से 80 हजार तक पहुंचाने में कई शेयरों का योगदान रहा.
Bansal Wire IPO : 745 करोड़ के आईपीओ में करें निवेश? पहले कंपनी की ताकत और कमजोरी करें चेक
सेंसेक्स : 10 हजार से 80 हजार का सफर
सेंसेक्स@ 10,000: 7 फरवरी 2006
सेंसेक्स@ 20,000: 11 दिसंबर 2007
सेंसेक्स@ 30,000: 26 अप्रैल 2017
सेंसेक्स@ 40,000: 3 जून 2019
सेंसेक्स@ 50,000: 3 फरवरी 2021
सेंसेक्स@ 60,000: 24 सितंबर 2021
सेंसेक्स@ 70,000: 11 दिसंबर 2023
सेंसेक्स@ 80,000: 3 जुलाई 2024
सेंसेक्स 1986 में शुरू हुआ था और 1990 में 1000 अंक पहुंचने में इसे 970 सेशन लगे थे. जबकि अगले 1000 अंक पहुंचने में इसे 270 सेशन लगे थे. अक्टूबर 1999 में इसने पहली बार 5000 का लेचल ब्रेक किया, जबकि 10 हजार के लेवल पर पहुंचने में इसने 7 साल और लिए. यानी फरवरी 2006 में यह 10 हजार के लेवल पर पहुंचा.
CY 2024 : साल के फर्स्ट हाफ में मल्टीबैगर साबित हुए ये 30 स्टॉक, 6 महीनों में 100 से 7288% रिटर्न
इस साल 7650 अंकों की तेजी
साल 2024 की बात करें तो अब तक सेंसेक्स में 7650 अंकों से ज्यादा या करीब 11 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं निफ्टी में 2525 अंकों से ज्यादा या करीब 11.50 फीसदी तेजी आई है. इस दौरान मिडकैप इंडेक्स में 26 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेकक्स में 22 फीसदी की तेजी रही है. बैंक निफ्टी 10 फीसदी तो निफ्टी आईटी करीब 5 फीसदी बढ़ा है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE500 में 17.29 फीसदी के करीब तेजी आई है.
ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट, मजबूत फंडामेंटल वाले ये स्टॉक भर सकते हैं आपकी जेब
2024 : सेंसेक्स 30 के टॉप परफॉर्मर
M&M : 66%
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन : 41%
भारती एयरटेल : 38%
एसबीआई : 30%
टाटा स्टील : 26%
Tata Motors : 25%
सन फार्मा: 21%
ICICI Bank : 21%
NTPC : 20%
रिलायंस इंडस्ट्रीज : 20%
2024 : दूसरे इंडेक्स के टॉप परफॉर्मर
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क : 7288%
डाटा साफ्ट एप्लीकेशन साफ्टवेयर : 946%
रायल इंडिया कॉरपोरेशन : 850%
हेल्दी लाइफ एग्रीटेक : 792%
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर : 708%
स्वाति प्रोजेक्ट्स : 644%
Ceenik Exports : 570%
ताहमार एंटरप्राइजेज : 566.93%
बोंडाडा इंजीनियरिंग : 540%
इनलैंड प्रिंटर्स : 537%
एयरपेस इंडस्ट्रीज : 494%
इंटेग्रा स्विच :487%
इन्सोलेशन एनर्जी : 325%
शक्ति पंप्स : 274%
कोचिन शिपयार्ड : 234%
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) : 219%
मॉचिप टेक्नोलॉजी : 180%
पूर्वांकरा : 178%
आजाद इंजीनियरिंग : 170%
गार्डेन रिच : 164%
किर्लोस्कर ब्रदर्स : 152.14%
हिटाची एनर्जी: 148%
एजिस लॉजिस्टिक : 143%
ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज : 142%
PTC इंडस्ट्रीज : 132.32%
(नोट: स्टॉक में रिटर्न 1 जनवरी से 1 जून 2024 तक के हैं.)