/financial-express-hindi/media/media_files/yLmxFItkznNofchEody1.jpg)
Stock Market Strategy : बाजार में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है और कई ऐसे शेयर हैं जो अब महंगे दिख रहे हैं. (Pixabay)
Stocks to Buy, Sell or Hold : फाइनेंशियल ईयर की दूसरी तिमाही की शुरूआत शेयर बाजार के लिए मजबूत रही. आज यानी 2 जुलाइ को सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर नया रिकॉर्ड बना दिया. निफ्टी (Nifty) 24236 के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने भी 79856 का आलटाइम हाई टच किया. बाजार में अच्छी खासी तेजी आ चुकी है और कई ऐसे शेयर हैं जो अब महंगे दिख रहे हैं. बिना किसी फ्रेश ट्रिगर के बाजार एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहा है. हालांकि नए पॉजिटिव सेंटीमेंट बनने तक अभी के माहौल में निवेशकों को सतर्क रहकर पैसा लगाना चाहिए. अगर आप भी निवेश के लिए किसी मजबूत स्टॉक की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट (Brokerage Houses Favourite Stocks) पर नजर डाल सकते हैं.
शराब कंपनी ने लिस्टिंग पर करा दी कमाई, एलाइड ब्लेंडर्स का बाजार में 13% प्रीमियम पर डेब्यू
ब्रोकरेज उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह (Brokerage Recommendations) दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने कुछ ऐसे ही शेयरों की फ्रेश लिस्ट जारी की है. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल, ग्रोथ आउटलुक, कंपनी के बिजनेस मॉडल, भविष्य में कंपनी के मजबूती के साथ सस्टेन करने की क्षमता, प्रोडक्ट इनोवेशन जैसे फैक्टर्स को देखकर या बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. ब्रोकरेज की पॉजिटिव राय मिलने का फायदा यह होता है कि शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर होता है.
IGL
ब्रोकरेज हाउस Citi ने IGL पर Buy रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 610 रुपये प्रति शेयर रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 525 रुपये है.
L&T
ब्रोकरेज हाउस UBS ने L&T के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 4180 रुपये रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 3526 रुपये है.
1 लाख लगाकर 1 महीने में 20 हजार मुनाफा कमाने का मौका, ये 4 स्टॉक दे सकते हैं 20% रिटर्न
Epigral Ltd
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Epigral के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 2000 रुपये रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 1514 रुपये है.
Anant Raj
ब्रोकरेज हाउस DAM ने अनंत राज के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 620 रुपये रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 444 रुपये है.
Indigo
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने इंडिगो के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 4700 रुपये रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 4222 रुपये है.
RIL vs Airtel : टेलिकॉम सेक्टर में टैरिफ हाइक का दौर शुरू, किस शेयर का भविष्य है ज्यादा मजबूत
ICICI Lombard
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 2090 रुपये रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 1807 रुपये है.
Zomato
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने जोमैटो के शेयर पर Buy रेटिंग दी है. स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 235 रुपये रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 204 रुपये है.
L&T फाइनेंस
ब्रोकरेज हाउस Citi ने L&T FH पर Buy रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 221 रुपये रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 190 रुपये है.
ऑटो स्टॉक्स
ब्रोकरेज हाउस Citi ने ऑटो सेल्स डाटा आने के बाद Maruti, M&M और हीरो मोटाकॉर्प को अपना टॉप पिक बताया है. ब्रोकरेज के अनुसार ज्यादातर OEMs का वॉल्यूम उत्साह बढ़ाने वाला रहा है.
गुजरात गैस
ब्रोकरेज हाउस Citi ने गुजरात गैस पर Sell रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 647 रुपये है.
Marico
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने मैरिको पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 460 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 620 रुपये है.
PVR Inox
ब्रोकरेज हाउस UBS ने पीवीआर आइनॉक्स पर Buy रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 1800 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. जबकि स्टॉक का करंट प्राइस 1498 रुपये है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)