/financial-express-hindi/media/media_files/ONRGhhAy1MLBtskSIXea.jpg)
Return Machine Stocks : बाजार की इस रैली में महज 6 महीने में अलग अलग मार्केट कैप में शामिल कई स्टॉक मल्टीबैगर बन गए. (Pixabay)
Multibagger Stocks List 2024 : साल 2024 शेयर बाजार के लिए शानदार साबित हो रहा है. इस साल निफ्टी ने 3 माइलस्टोन यानी 22000, 23000 और फिर 24000 का लेवल ब्रेक कर दिया. वहीं सेंसेक्स भी पहली बार 79000 के पार निकलकर 80000 की ओर जाने की कोशिश में लगा है. एक तो अर्थव्यवस्था के साथ भारतीय बाजारों का आउटलुक मजबूत है. दूसरा पॉलिटिकल लेवल पर भी स्थिरता के सेंटीमेंट से बाजार में जोरदार रैली बनी हुई है. बाजार की इस रैली में महज 6 महीने में अलग अलग मार्केट कैप में शामिल कई स्टॉक मल्टीबैगर बन गए, जिनका रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा रहा है.
ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट, मजबूत फंडामेंटल वाले ये स्टॉक भर सकते हैं आपकी जेब
6 महीने में 11 फीसदी मजबूत हुआ निफ्टी
इस साल के पहले 6 महीनों की बात करें तो 1 जून तक सेंसेक्स में करीब 10 फीसदी या 7129.71 अंकों की तेजी आई है. निफ्टी ने इस दौरान 11 फीसदी या 2376.8 अंकों की मजबूती दिखाई है. इस दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स 26.35 फीसदी मजबूत हुआ है तो बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने करीब 24 फीसदी रिटर्न दिया है. बैंक निफ्टी इस दौरान 8.81 फीसदी बढ़ा है तो ब्रॉडर मार्केट यानी BSE 500 में 16.62 फीसदी तेजी आई है. आईटी इंडेक्स करीब 5 फीसदी मजबूत हुआ है. बीएसई पीएसयू इंडेक्स 36 फीसदी मजबूत हुआ है.
शराब कंपनी ने लिस्टिंग पर करा दी कमाई, एलाइड ब्लेंडर्स का बाजार में 13% प्रीमियम पर डेब्यू
निफ्टी 500 : टॉप परफॉर्मर
कोचिन शिपयार्ड : 234%
गार्डेन रिच : 164%
हिटाची एनर्जी: 148%
एजिस लॉजिस्टिक : 143%
ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज : 142%
रेल विकास निगम लिमिटेड : 129%
HUDCO : 124%
जुपिटर वैगन्स : 117%
अमरा राजा एनर्जी: 110%
हिंदुस्तान जिंक: 107%
कमिंस इंडिया : 103%
1 लाख लगाकर 1 महीने में 20 हजार मुनाफा कमाने का मौका, ये 4 स्टॉक दे सकते हैं 20% रिटर्न
माइक्रोकैप स्टॉक्स : टॉप परफॉर्मर
श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलिविजन नेटवर्क : 7288%
डाटा साफ्ट एप्लीकेशन साफ्टवेयर : 946%
रायल इंडिया कॉरपोरेशन : 850%
हेल्दी लाइफ एग्रीटेक : 792%
स्वाति प्रोजेक्ट्स : 644%
Ceenik Exports : 570%
ताहमार एंटरप्राइजेज : 566.93%
इनलैंड प्रिंटर्स : 537%
इंटेग्रा स्विच :487%
एयरपेस इंडस्ट्रीज : 494.2%
RIL vs Airtel : टेलिकॉम सेक्टर में टैरिफ हाइक का दौर शुरू, किस शेयर का भविष्य है ज्यादा मजबूत
मिडकैप : टॉप परफॉर्मर
डायमंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर : 708%
बोंडाडा इंजीनियरिंग : 540%
इन्सोलेशन एनर्जी : 325%
शक्ति पंप्स : 274%
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स (इंडिया) : 219%
मॉचिप टेक्नोलॉजी : 180%
पूर्वांकरा : 178%
आजाद इंजीनियरिंग : 169.75%
किर्लोस्कर ब्रदर्स : 152.14%
PTC इंडस्ट्रीज : 132.32%
नोट: स्टॉक में रिटर्न के आंकड़े 1 जून की सुबह तक के हैं. यहां अलग अलग मार्केट कैप के टॉप 10 स्टॉक की जानकारी दी गई है. इन सेगमेंट में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों की संख्या इससे भी ज्यादा है. वहीं लार्जकैप कैटेगरी यानी निफ्टी 50 में 2024 के पहले 6 महीनों में अभी तक किसी शेयर ने 100 फीसदी रिटर्न नहीं दिया है.