scorecardresearch

Seshaasai Technologies के आईपीओ में निवेशकों ने दिखाया क्रेज, 68 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

Seshaasai Technologies Subscription : टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी सेशासाई टेक्नोलॉजीज आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज देखने को मिला. आईपीओ आखिरी दिन 25 सितंबर को 68 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया.

Seshaasai Technologies Subscription : टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी सेशासाई टेक्नोलॉजीज आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज देखने को मिला. आईपीओ आखिरी दिन 25 सितंबर को 68 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Seshaasai Technologies IPO Final Day Subscription, Seshaasai Technologies IPO, Seshaasai Technologies IPO Latest GMP, सेशासाई टेक्नोलॉजीज

Trending IPO : सेशासाई टेक्नोलॉजीज भारत की टॉप-2 पेमेंट कार्ड बनाने वाली कंपनियों में से एक है. (AI Image)

Seshaasai Technologies IPO Final Subscription Status, Latest GMP : टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी सेशासाई टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (IPO) को लेकर निवेशकों में क्रेज देखने को मिला है. यह आईपीओ अपने आखिरी दिन 25 सितंबर को 68 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम में कुछ कमी आई है. आईपीओ में 26 सितंबर को शेयर अलॉटमेंट और 30 सितंबर को स्टॉक मार्केट लिस्टिंग है. 

आईपीओ 68 गुना से ज्यादा भरा

सेशासाई टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया है. यह आखिरी दिन ओवरआल 68.09 गुना भरा है. आईपीओ में 50% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIBs) के लिए रिजर्व था और यह 189.63 गुना भरा है. कम से कम 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व था और यह 48.93. गुना भरा है. कम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 9.08 गुना भरा है. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 8.93 गुना भरा है.

Advertisment

Anand Rathi का आईपीओ 21 गुना सब्सक्राइब, GMP 8% पर स्टेबल, अब शेयर अलॉटमेंट पर नजर

सेशासाई टेक्नोलॉजीज IPO : GMP

ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक 55 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 423 रुपये की तुलना में करीब 13 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो स्‍टॉक 478 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

आनंद राठी रिसर्च : कंपनी के आउटलुक पा पॉजिटिव 

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार सेशासाई टेक्नोलॉजीज भारत की टॉप-2 पेमेंट कार्ड बनाने वाली कंपनियों में से एक है. FY25 में इसका मार्केट शेयर 31.9% था (क्रेडिट और डेबिट कार्ड जारी करने में).  कंपनी अपने पुराने ग्राहकों को बनाए रखने के साथ-साथ नए ग्राहकों को भी जोड़ रही है. कंपनी का बिजनेस मॉडल स्केलेबल और कस्टमाइजेबल है, जिसमें पेमेंट और कम्युनिकेशन एंड फुलफिलमेंट सॉल्यूशंस शामिल हैं. यह मुख्य रूप से BFSI सेक्टर को सेवाएं देती है, साथ ही अन्य इंडस्‍ट्री को भी.

PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

कंपनी RFID टैग्स, डिवाइस, फर्मवेयर, मिडलवेयर और IoT हार्डवेयर का एंड-टू-एंड घरेलू उत्पादन करती है और अपनी तकनीकी क्षमता का इस्तेमाल उत्पादन बढ़ाने में कर रही है. कंपनी का मकसद है कि हर ग्राहक से होने वाला योगदान बढ़ाया जाए, जिसके लिए वह ग्राहकों के साथ मिलकर उन्हें ज्यादा और कस्टमाइज्ड सॉल्यूशंस दे रही है. साथ ही, कंपनी अपनी सेवाओं का विस्तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करने की योजना बना रही है, खासकर SAARC देशों, अफ्रीका के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूरोप में.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo