scorecardresearch

Anand Rathi का आईपीओ 21 गुना सब्सक्राइब, GMP 8% पर स्टेबल, अब शेयर अलॉटमेंट पर नजर

Anand Rathi IPO Updates : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ 25 सितंबर को अपने आखिरी दिन करीब 21 गुना सब्सक्राइब हो गया. इस आईपीओ को हर कैटेगरी के निवेशकों ने बेहतर रिस्पांस दिया है.

Anand Rathi IPO Updates : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ 25 सितंबर को अपने आखिरी दिन करीब 21 गुना सब्सक्राइब हो गया. इस आईपीओ को हर कैटेगरी के निवेशकों ने बेहतर रिस्पांस दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Anand Rathi IPO Final Day Subscription, Anand Rathi IPO, Anand Rathi IPO 2025, Why brokers like Anand Rathi IPO, Anand Rathi IPO Share Allotment Date, Anand Rathi Share & Stock Brokers Listing Date, Long term investment Anand Rathi, Anand Rathi Listing Prediction

Anand Rathi IPO : पैन-इंडिया नेटवर्क और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स की स्केलेबिलिटी को बढ़ाते हैं. (Freepik)

Anand Rathi IPO Subscription Status : आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का आईपीओ 25 सितंबर को अपने आखिरी दिन करीब 21 गुना सब्सक्राइब हो गया. इस आईपीओ को हर कैटेगरी के निवेशकों ने बेहतर रिस्पांस दिया है. वहीं ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 8 फीसदी पर बरकरार है. फिलहाल अब निवेशकों की नजर 26 सितंबर को होने वाले शेयर अलॉटमेंट पर रहेगी. 30 सितंबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं. आईपीओ पूरी तरह 745 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू था. 

EPFO Big Update : ईपीएफओ लॉन्च करने जा रहा है नया ECR सिस्टम, क्या है इसका मतलब, किन्हें होगा फायदा

Advertisment

कौन सा हिस्सा कितना सब्स्क्राइब 

आनंद राठ का आईपीओ ओवरआल 21 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें 50% तक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व था और यह 43.80 गुना भरा है. कम से कम 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व था और यह 28.55 गुना भरा है. कम से कम 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 4.56 गुना भरा है. जबकि कुछ हिस्सा कर्मचारियों के लिए भी रिजर्व था और यह 2.50 गुना भरा है. 

PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

GMP 8% पर स्टेबल

आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल दिख रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 35 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 414 रुपये के लिहाज से करीब 8.50% प्रीमियम है. यहीं ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्टॉक आईपीओ प्राइस 414 रुपये के मुकाबले 449 से 450 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

IPO Alert : जिनकुशल इंडस्ट्रीज के आईपीओ में निवेश की सलाह, ब्रोकरेज को क्यों दिख रहा है मुनाफा

वेंचुरा सिक्योरिटीज : कंपनी के आउटलुक पर राय

वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि FY25 में आनंद राठी शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स का ARPC करीब 29,347 रुपये रहा, जो सबसे ज्यादा है. यह मुख्य रूप से परिपक्व ग्राहकों (84.36% ग्राहक 30 साल से ऊपर की उम्र के) और कस्टमाइज्ड मैनेजमेंट की वजह से संभव हुआ. पैन-इंडिया नेटवर्क और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर इसकी स्केलेबिलिटी को बढ़ाते हैं. साथ ही, MTF (मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी) में जीरो NPA और भरोसेमंद आनंद राठी ब्रांड ग्राहक बनाए रखने और क्रॉस-सेलिंग में मदद करता है.

हालांकि, इसमें कुछ जोखिम भी हैं : सेबी नियमों का उल्लंघन करने पर पेनाल्टी का खतरा (नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर प्‍लेसमेंट से जुड़ा), डिस्काउंट ब्रोकर्स से बढ़ती प्रतिस्पर्धा, रिलेटेड-पार्टी कॉन्फ्लिक्ट्स, और FY25 में 377.34 करोड़ रुपये की संभावित देनदारियां. 

NFO : लॉन्‍च हुआ नया फ्लेक्‍सी कैप फंड, मिनिमम निवेश, रिस्‍क, बेनेफिट, एग्जिट लोड समेत हर जानकारी

ये हैं पियर्स, जिनसे होगी टक्कर

Motilal Oswal Financial Services
IIFL Capital Services Limited
Geojit Financial Services
Angel One Limited   

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo