scorecardresearch

PSU Banks : मुनाफे में न्यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं सरकारी बैंक, ये 3 स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

Best PSU stocks 2025 : हाल के कुछ साल में PSU बैंकों ने हेल्‍दी RoA बनाए रखा है और लगता है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 की दूसरी छमाही में मार्जिन सुधार और एसेट क्वालिटी स्थिर रहने के साथ, वे आने वाले सालों में स्थिर रिटर्न दे पाएंगे.

Best PSU stocks 2025 : हाल के कुछ साल में PSU बैंकों ने हेल्‍दी RoA बनाए रखा है और लगता है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 की दूसरी छमाही में मार्जिन सुधार और एसेट क्वालिटी स्थिर रहने के साथ, वे आने वाले सालों में स्थिर रिटर्न दे पाएंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PSBs profit growth, Public sector banks high returns, Top PSU bank stocks, Government bank investment picks, Banking sector performance India, Best PSU stocks 2025

PSBs profit growth : पीएसयू बैंकिंग सेक्टर की प्रॉफिटेबिलिटी रिकॉर्ड हाई 1.5 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गई है और RoA 1% से ऊपर है. (Pixabay)

Best 3 PSU Bank Stocks : पीएसयू बैंकिंग सेक्‍टर का आउटलुक मजबूत दिख रहा है. जून तिमाही की अर्निंग से इस सेक्‍टर के लिए कई पॉजिटिव संकेत मिले हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि सरकारी बैंक अब मुनाफे के मामले में न्‍यू नॉर्मल सेट कर रहे हैं. इनकी एसेट क्‍वालिटी बेहतर बनी हुई है. मार्जिन पर दबाव जरूर है, लेकिन मौजूदा फाइनेंशियल ईयर की दूसरी छमाही से इसमें भी सुधार की उम्‍मीद है.   

IPO Alert : जिनकुशल इंडस्ट्रीज के आईपीओ में निवेश की सलाह, ब्रोकरेज को क्यों दिख रहा है मुनाफा

Advertisment

प्रॉफिटेबिलिटी रिकॉर्ड हाई पर 

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हाल के कुछ साल में PSU बैंकों (PSBs) ने हेल्‍दी RoA बनाए रखा है और लगता है कि फाइनेंशियल ईयर 2026 की दूसरी छमाही में मार्जिन सुधार और एसेट क्वालिटी स्थिर रहने के साथ, वे आने वाले सालों में स्थिर रिटर्न दे पाएंगे. पीएसयू बैंकिंग सेक्टर की प्रॉफिटेबिलिटी रिकॉर्ड हाई 1.5 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गई है और RoA 1% से ऊपर है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि हमारे PSB कवरेज के कुल अर्निंग्स में FY26-28E के दौरान 14% CAGR आएगा. 

हालांकि नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन (NIM) निकट भविष्य के ट्रेंड पर असर डाल सकता है, लेकिन फीस इनकम में बढ़ोतरी, कॉस्ट रेश्‍यो में धीरे-धीरे सुधार, और मजबूत PCR (79%) RoA को 1.0-1.1% के स्तर पर स्थिर बनाए रखने में मदद करेंगे. 

Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्‍टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

मजबूत डिपॉजिट बेस

मजबूत डिपॉजिट बेस, कंजर्वेटिव CD रेश्‍यो और रिटेल, एग्री और एमएसएमई (RAM) सेग्‍मेंट  में स्थिर गति ने पीएसयू बैंकिंग सेक्‍टर को क्रेडिट मोमेंटम फिर से हासिल करने में मदद की है. FY25 में पीएसयू बैंकिंग सेक्‍टर ने पहली बार पिछले 15 सालों में प्राइवेट बैंकों से ज्यादा लोन ग्रोथ दिखाई (12% बनाम 10%).

PSBs का मार्केट कैप FY20 से लगभग 5 गुना बढ़ गया है, फिर भी वे बैलेंस वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं, जबकि सेक्टर RoE 18-19% और RoA 1% पर स्थिर है. मजबूत बैलेंस शीट, हेल्‍दी एसेट क्वालिटी और बढ़ती एफिशिएंसी के कारण, हम PSBs के लिए धीरे-धीरे लेकिन महत्वपूर्ण रेटिंग सुधार की संभावना देखते हैं. 

Festive Stocks : पोर्टफोलियो के लिए टॉप 5 कंज्‍यूमर स्‍टॉक, GST कट के बाद फेस्टिव सीजन का मिलेगा बूस्‍ट

ब्रोकरेज हाउस की पसंदीदा पिक्‍स  

SBI (स्‍टेट बंक ऑफ इंडिया)
PNB (पंजाब नेशनल बैंक)
Indian Bank (इंडियन बैंक) 

सरकारी बैंकों के पक्ष में 10 पॉजिटिव फैक्‍टर 

PSBs (सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक) की स्थिति मजबूत.

RoA 1% पर स्थिर रहने की संभावना.

हेल्दी लिक्विडिटी और फंडिंग प्रोफाइल स्थिर क्रेडिट ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे.

PSBs का क्रेडिट मार्केट शेयर पिछले सालों के मुकाबले धीरे-धीरे घटेगा (200 bps सालाना गिरावट के मुकाबले हल्का).

NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) दबाव का सामना रणनीतिक रीबैलेंसिंग के साथ किया जा रहा है; गिरावट की गति धीरे होगी.

Epack Prefab का आईपीओ बनेगा मुनाफे का सौदा? ज्‍यादातर ब्रोकरेज ने दी सब्‍सक्राइब रेटिंग, आखिर क्‍या है खास

बॉन्ड्स में लाभ महत्वपूर्ण कमाई का सहारा देते हैं, अन्य आय में योगदान 22-40% तक बढ़ा.

कॉस्ट रेश्‍यो धीरे-धीरे सुधरेगा, जिससे RoA को सहारा मिलेगा.

एसेट क्वालिटी मजबूत और PCR (प्रोविजनिंग कवरेज रेश्‍यो) बेहतरीन.

कैपिटल एडेक्वेसी में तेज सुधार, ग्रोथ के लिए आंतरिक संसाधन का उपयोग.

वैल्यूएशन और आउटलुक : RoA स्थिर रहने की संभावना; क्या PSBs को अलग नजरिए से देखा जाना चाहिए?

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Indian Bank Pnb Sbi PSU Bank