scorecardresearch

SME IPO : 10 करोड़ के आईपीओ पर 14,385 करोड़ के एप्लीकेशन ! 2200 गुना से ज्यादा ओवर-सब्सक्राइब हुआ NACDAC इंफ्रा का इश्यू

SME IPO: NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने आईपीओ के जरिये 10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन निवेशकों से मिले एप्लीकेशन की वैल्यू 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.

SME IPO: NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने आईपीओ के जरिये 10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन निवेशकों से मिले एप्लीकेशन की वैल्यू 14 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
DAM Capital Stock Market Listing, DAM Capital, DAM Capital Share Price, DAM Capital Stock Price

SME IPO: NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर के ताजा आईपीओ को मिले भारी समर्थन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. (Image : Freepik)

SME IPO: NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर के ताजा आईपीओ को मिले भारी समर्थन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. कंपनी ने अपने आईपीओ के जरिये सिर्फ 10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन निवेशकों ने इस इश्यू को 2200 गुना से ज्यादा ओवर-सब्सक्राइब कर दिया है. आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर्स के लिए मिले कुल मिले आवेदनों की रकम 14 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. खास बात यह है कि NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर के इश्यू को निवेशकों का यह जबरदस्त समर्थन SEBI द्वारा SME IPO के लिए नियमों को सख्त किए जाने के बावजूद देखने को मिला है.

Also read : Gold Rate Today: सोने में 800 रुपये की भारी गिरावट, चांदी भी 2000 रुपये लुढ़की, क्या है इसकी वजह और भविष्य के संकेत?

 411.01 करोड़ शेयरों के लिए मिले आवेदन 

Advertisment

स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) की कैटेगरी में आने वाली NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ 17 दिसंबर 2024 को खुला और 19 दिसंबर 2024 को बंद हुआ. इन तीन दिनों के दौरान कंपनी को कुल मिलाकर 411.01 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिल गए. जबकि इश्यू कंपनी को सिर्फ 20.8 लाख शेयर जारी करने हैं. रिटेल निवेशकों ने इसे 2,503.66 गुना सब्सक्राइब किया है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 4,084.46 गुना तक पहुंच गया है. इस इश्यू के तहत एक शेयर की कीमत अधिकतम 35 रुपये तय की गई है. कंपनी इस फंड का उपयोग अपने वर्किंग कैपिटल और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए करने वाली है.

Also read : Mutual Fund Champions: ये 11 लार्ज एंड मिड कैप फंड बने कमाई के चैम्पियन, 51% तक रहा बीते 1 साल का रिटर्न, क्या आपने किया है निवेश?

कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन

NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर मुख्य रूप से कोर कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में काम करती है. यह कंपनी मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग, इलेक्ट्रिकल वर्क्स, स्टील स्ट्रक्चर और पुलों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. इसके अलावा, कंपनी सरकारी और निजी संगठनों के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी है. कंपनी ने अब तक 63 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनकी कुल लागत 96.74 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी ने 13.71 करोड़ रुपये की रेवेन्यू और 1.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है.

Also read : Rupee at All-time Low: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट का किस पर क्या होगा असर, निवेशक कैसे बनाएं सही रणनीति?

शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग

NACDAC इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को खुदरा और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने जबरदस्त समर्थन दिया. खुदरा श्रेणी में यह 2,503.66 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल श्रेणी में 4,084.46 गुना सब्सक्राइब हुआ. कंपनी का शेयर अलॉटमेंट 20 दिसंबर 2024 को फाइनल किया जाएगा और 24 दिसंबर को शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग होगी. ग्रे मार्केट में इस स्टॉक का प्रीमियम 142% पर चल रहा है, जिससे इसकी मजबूत शुरुआत की उम्मीद की जा रही है.

IPO Alert Sme Ipo