scorecardresearch

Mutual Fund Champions: लार्ज एंड मिड कैप फंड के 11 चैम्पियन, 1 साल में कराई 51% तक कमाई, क्या आपने किया है निवेश?

Top Large and Mid Cap Mutual Funds: टॉप 11 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स ने पिछले 1 साल में बेंचमार्क को काफी पीछे छोड़ते हुए 30% से 51% तक का शानदार रिटर्न दिया है.

Top Large and Mid Cap Mutual Funds: टॉप 11 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स ने पिछले 1 साल में बेंचमार्क को काफी पीछे छोड़ते हुए 30% से 51% तक का शानदार रिटर्न दिया है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Bajaj Finserv Multi Cap Fund NFO, Bajaj Finserv Mutual Fund, Multi Cap Mutual Funds, Contrarian Investment Strategy, Best Equity Funds

Best Large and Mid Cap Funds: टॉप 11 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स ने पिछले 1 साल में बेंचमार्क से काफी बेहतर रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)

Best Large and Mid Cap Mutual Funds: देश के म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच लार्ज और मिड कैप फंड का आकर्षण लगातार बढ़ा है. रिस्क-रिटर्न के बीच बेहतर बैलेंस बनाकर रखने वाली इन फंड्स ने पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिए हैं. इस कैटेगरी में आने वाले टॉप 11 फंड्स का एक साल का रिटर्न तो 30% से लेकर 51% तक रहा है. इन फंड्स की जानकारी आगे देंगे, लेकिन पहले जानते हैं कि लार्ज और मिड कैप फंड किन्हें कहते हैं और इनकी खूबी क्या है.

लार्ज एंड मिड कैप फंड्स की क्या है खूबी

लार्ज एंड मिड कैप फंड्स के कॉर्पस को लार्ज कैप और मिड कैप स्टॉक्स में बांटकर निवेश किया जाता है. सेबी के नियमों के मुताबिक किसी भी लार्ज एंड मिड कैप फंड के पोर्टफोलियो में कम से कम 35% निवेश लार्जकैप कंपनियों के स्टॉक्स में और उतना ही यानी 35% निवेश मिडकैप कंपनियों के शेयरोंं में करना जरूरी है. एसेट एलोकेशन के इस बैलेंस की वजह से निवेशकों को रिस्क और रिटर्न के बीच बेहतर संतुलन का लाभ मिलता है. ऐसा इसलिए क्योंकि लार्ज कैप स्टॉक्स जहां पोर्टफोलियो को मजबूती देते हैं, वहीं मिड कैप में बेहतर ग्रोथ की संभावना रहती है.

Advertisment

Also read : Rupee at All-time Low: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट का किस पर क्या होगा असर, निवेशक कैसे बनाएं सही रणनीति?

टॉप 11 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स का पिछला रिटर्न 

टॉप 11 लार्ज एंड मिड कैप फंड्स के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल के दौरान अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस कैटेगरी में 1 साल में सबसे ऊपर है मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिड कैप फंड, जिसने एक साल में 51.31% रिटर्न दिया है. इसके अलावा बाकी 10 फंड्स ने भी एक साल में 30 से 44% तक मुनाफा कराया है.

Also read : Best Multi Cap Funds in 2024: मल्टी कैप के लिए शानदार रहा यह साल, टॉप 9 फंड्स ने दिया 30% से 38% तक रिटर्न, टॉपर बनी ये स्कीम

लार्ज एंड मिड कैप फंड का नाम / 1 साल का रिटर्न 

  1. Motilal Oswal Large and Midcap Fund : 51.31%
  2. HSBC Large and Mid Cap Fund : 44.70%
  3. Invesco India Large & Mid Cap Fund : 44.21%
  4. Bandhan Core Equity Fund : 34.65%
  5. UTI Large & Mid Cap Fund : 32.94%
  6. Baroda BNP Paribas Large & Mid Cap Fund : 32.79%
  7. LIC MF Large & Mid Cap Fund : 32.41%
  8. Canara Robeco Emerging Equities Fund : 32.10%
  9. Nippon India Vision Fund : 31.18%
  10. Edelweiss Large & Mid Cap Fund : 30.62%
  11. Axis Growth Opportunities Fund : 30.39%

Also read : Best SIP Return : HDFC MF की इस स्कीम के 10 साल रहे बेमिसाल ! 10 हजार की एसआईपी से बने 42 लाख, लंपसम पर 566% रिटर्न

उपर दी गई लिस्ट में शामिल सभी फंड्स का बेंचमार्क या तो NIFTY Large Midcap 250 TRI है, जिसका एक साल का रिटर्न 23.14% रहा है या फिर BSE 250 Large MidCap TRI, जिसका एक साल का रिटर्न 19.50% है. इससे साफ है कि इन सभी फंड्स ने अपने बेंचमार्क की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. 

Also read : Best Mutual Funds: मिड कैप के नाम रहा 2024 का साल, टॉप 7 फंड्स ने 1 साल में कराई 64% तक कमाई, स्मॉल कैप को पीछे छोड़ा

किनके लिए सही हैं लार्ज एंड मिड कैप फंड्स?

लार्ज एंड मिड कैप फंड्स में निवेश करने का सबसे बड़ा लाभ है डायवर्सिफिकेशन. जिससे रिस्क को कम करने में मदद मिलती है. ये फंड लार्ज और मिड कैप कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करते हैं. बड़ी कंपनियों के शेयर निवेशकों को स्थिरता देते हैं, जबकि मिड-कैप कंपनियां तेजी से बढ़ने की संभावना रखती हैं. हालांकि कम से कम 70% निवेश इक्विटी में करने की वजह से इन फंड्स में मार्केट रिस्क काफी रहता है. यही वजह है कि रिस्कोमीटर पर इन सभी को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) लेवल में रखा गया है. इसलिए लार्ज और मिड कैप फंड्स उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो इक्विटी में निवेश से जुड़ा रिस्क बर्दाश्त कर सकते हैं और वेल्थ क्रिएशन के मकसद से लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं.

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Equity Mutual Funds mutual funds Best Mutual Funds Large and Midcap Funds