/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/27/JVQc3Gz4yIrlE0XlqHkT.jpg)
Buy Sobha : ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज शोभा लिमिटेड पर बुलिश है और बड़े टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है. (Pixabay)
Sobha (SDL), Realty stock to buy : रियल सेक्टर के स्टॉक शोभा को लेकर ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज बुलिश है. ब्रोकरेज ने शेयर में 2,459 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है, जो करंट प्राइस 1,471 रुपये से 67 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने मजबूत सेल्स ग्रोथ दिखाई है और आगे भी यह ग्रोथ जारी रहने का अनुमान है.
रियल एस्टेट कंपनी शोभा लिमिटेड (Sobha Ltd) ने FY26 की दूसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी के नतीजे यह दिखाते हैं कि बेंगलुरु की रियल एस्टेट मार्केट अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है.
पहले यह अनुमान लगाया गया था कि जैसे-जैसे निवेशकों की मांग घटेगी, केवल उन डेवलपर्स को मुश्किल होगी जो निवेशकों पर निर्भर हैं. लेकिन जो कंपनियां एंड यूजर्स यानी वास्तविक घर खरीदारों पर फोकस करती हैं, वे बेहतर प्रदर्शन करेंगी, और Sobha ने इसे साबित किया है.
सेल्स ग्रोथ मजबूत
ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के अनुसार बिना किसी बड़ी नई लॉन्चिंग के बावजूद, कंपनी ने Q2 FY26 में लगभग 1,939 करोड़ रुपये और H1 FY26 (पहली छमाही) में कुल 3,980 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की. यह प्रदर्शन कंपनी को पूरे वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री के लक्ष्य की ओर ले जा रहा है.
यह ग्रोथ मुख्य रूप से पुरानी परियोजनाओं की निरंतर बिक्री के कारण हुई. बानेरघट्टा प्रोजेक्ट (1,000 करोड़ रुपये मूल्य) की लॉन्चिंग RERA मंजूरी में देरी से रुकी रही, लेकिन अब इसके अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है.
LG Electronics : कंपनी की 10 बड़ी ताकत जो इस आईपीओ को बनाते हैं फेवरेट, दिग्गज ब्रोकरेज भी बुलिश
आगे भी बड़ी ग्रोथ की उम्मीद
ब्रोकरेज का कहना है कि रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनी से उम्मीद है कि FY26 में इसकी बिक्री 70% सालाना बढ़कर ₹10,000 करोड़ से ज़्यादा होगी. यह ग्रोथ दो मुख्य वजहों से संभव है: बेंगलुरु, एनसीआर और पुणे जैसे तेजी से बढ़ते बाजारों में नए प्रोजेक्ट लॉन्च होने वाले हैं. और कंपनी की ब्रांड पहचान, कीमत तय करने की क्षमता और मजबूत एग्जीक्यूशन.
हालांकि, थोड़े समय के लिए प्रॉफिट मार्जिन पर असर पड़ सकता है, लेकिन बेहतर प्रोजेक्ट स्पीड, खुद की जमीन का उपयोग, और मजबूत मूल्य निर्धारण से Sobha की प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ने की उम्मीद है.
Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट
प्रीमियम हाउसिंग में टॉप
Sobha दक्षिण भारत के प्रीमियम हाउसिंग मार्केट में सबसे भरोसेमंद ब्रांड में से एक है. कंपनी की ब्रांड पहचान मजबूत, नए शहरों में विस्तार जारी है, और वित्तीय स्थिति लगातार बेहतर हो रही है.
Sobha का लक्ष्य है कि FY26 की दूसरी छमाही (H2) में करीब 6,000 करोड़ रुपये की प्रीसेल्स हासिल की जाए, जिससे इसका कुल सालाना टारगेट 10,000 करोड़ रुपये से अधिक बिक्री का आसानी से पूरा हो सके. यह लगभग 70% सालाना ग्रोथ दिखाता है.
(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)