scorecardresearch

Titan Company vs Kalyan Jewellers : ये 2 गोल्ड स्टॉक दे सकते हैं 38% तक रिटर्न, दिवाली से पहले निवेश का मौका

Best gold stocks to buy : दिवाली से पहले सोना रोजाना बेसिस पर नए रिकॉर्ड बना रहा है. सोने की कीमतें इस साल 45% के करीब मजबूत हो चुकी हैं. ग्लोबली जिस तरह के अनिश्चितता है, इसमें यह तेजी जारी रहने की उम्मीद है.

Best gold stocks to buy : दिवाली से पहले सोना रोजाना बेसिस पर नए रिकॉर्ड बना रहा है. सोने की कीमतें इस साल 45% के करीब मजबूत हो चुकी हैं. ग्लोबली जिस तरह के अनिश्चितता है, इसमें यह तेजी जारी रहने की उम्मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Titan Company stock, Kalyan Jewellers stock, Gold stock investment, High-return stocks 2025, Diwali investment opportunity, Titan vs Kalyan Jewellers, Best gold stocks to buy, Jewelry stocks India, Stock market investment Diwali, Potential 38% returns, Festive season stocks

Bullion Stocks : फेस्टिव सीजन में टाइटन कंपनी और कल्याण ज्वैलर्स जैसी कंपनियों को मजबूत डिमांड की उम्मीद है. (AI Image)

Jewelry stocks India : दिवाली से पहले सोना रोजाना बेसिस पर नए रिकॉर्ड बना रहा है. सोने की कीमतें इस साल 45 फीसदी के करीब मजबूत हो चुकी हैं. ग्लोबली जिस तरह के अनिश्चितता का माहौल है, इसमें यह तेजी जारी रहने की उम्मीद है. सोने में इस तेजी का फायदा खासतौर से बड़ी बुलियन कंपनियों को भी मिलने की उम्मीद है. फेस्टिव सीजन में टाइटन कंपनी और कल्याण ज्वैलर्स जैसी कंपनियों को मजबूत डिमांड की उम्मीद है. तो दिवाली के पहले कौन सा स्टॉक खरीदें, जिसमें बेहतर रिटर्न मिल सकता है. 

Canara HSBC Life आईपीओ का प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये फिक्स, 10 अक्टूबर को खुलेगा 2518 करोड़ का इश्यू

Advertisment

Titan Company

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने हाल ही में Titan Company पर कवरेज की शुरूआरत की है और Buy रेटिंग देते हुए 4,275 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. स्टॉक का करंट प्राइस 3,425 रुपये है. इस लिहाज से इस स्टॉक में 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि FY26-28F के दौरान कंपनी की EPS CAGR 24% होगी. अनुमान है कि 2QFY26 (कमजोर तिमाही) के बाद अधिकांश चुनौतियां पीछे रह जाएंगी.

ब्रोकरेज ने स्टॉक को सितंबर-27F EPS के आधार पर 60x P/E पर वैल्यू किया है, जो कि इसके पिछले 10 साल के औसत ट्रेडिंग मल्टीपल के लगभग समान है. स्टॉक वर्तमान में अपने 5 साल के औसत से 1 SD कम पर ट्रेड कर रहा है, जो हमारे अनुसार निवेश के लिए वैल्यूएशन में कंफर्ट देता है. इसके साथ जुड़े प्रमुख जोखिम में सोने की ऊंची कीमतें, कड़ी प्रतियोगिता के कारण सेल्स ग्रोथ धीमी होना. LGD, प्रतियोगिता के कारण मार्जिन पर दबाव.

LG Electronics : कंपनी की 10 बड़ी ताकत जो इस आईपीओ को बनाते हैं फेवरेट, दिग्गज ब्रोकरेज भी बुलिश

Kalyan Jewellers

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Kalyan Jewellers में BUY रेटिंग देते हुए स्‍टॉक में 650 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस 485 से करीब 34 फीसदी ज्‍यादा है.

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने Kalyan Jewellers की रेटिंग अपग्रेड करते हुए BUY (पहले Add) कर दी है. ब्रोकरेज ने स्‍टॉक में 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस 485 से करीब 38 फीसदी ज्‍यादा है.

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार कंपनी ने कुल बिक्री में लगभग 30% YoY ग्रोथ दर्ज की है. 2QFY26 में कंपनी ने भारत में 15 कल्याण शोरूम खोले, मिडल ईस्ट में 2 शोरूम खोले, भारत में 15 Candere शोरूम खोले. 30 सितंबर 2025 तक कुल स्टोर की संख्या 436 थी. 

Kalyan India: 300 स्टोर
Candere: 96 स्टोर
US: 2 स्टोर
Kalyan Middle East: 38 स्टोर

Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट

3QFY26 की शुरुआत अच्छी रही. कंपनी के सभी मुख्य बाजारों में ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है. कंपनी आने वाले सीजन के लिए उत्साहित है और ताजा कलेक्शन, कैम्पेन और दीवाली से पहले 15 नए कल्याण शोरूम लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है.

आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज के अनुसार हम अपने अर्निंग्स अनुमान को बनाए रखते हैं और उम्मीद करते हैं कि FY26 में कंपनी मजबूत सेम स्‍टोर सेल्‍स ग्रोथ (SSSG) दिखाएगी, जिसे त्योहारों और शादियों से प्रेरित मजबूत मांग का समर्थन मिलेगा. कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकती है

(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Kalyan Jewellers Titan Company