scorecardresearch

स्टेनली लाइफस्टाइल के स्‍टॉक ने डेब्यू पर किया खुश, दिया 38% रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक करें?

Stanley Lifestyles Listing : स्टेनली लाइफस्टाइल्स के शेयर ने डेब्‍यू के दिन निवेशकों को खुश कर दिया. शेयर की लिस्टिंग इश्‍यू प्राइस 369 रुपये की तुलना में 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 499 रुपये पर हुई. वहीं इंट्राडे में शेयर मजबूत होकर 510 रुपये पर पहुंच गया.

Stanley Lifestyles Listing : स्टेनली लाइफस्टाइल्स के शेयर ने डेब्‍यू के दिन निवेशकों को खुश कर दिया. शेयर की लिस्टिंग इश्‍यू प्राइस 369 रुपये की तुलना में 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 499 रुपये पर हुई. वहीं इंट्राडे में शेयर मजबूत होकर 510 रुपये पर पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Baazar Style Retail IPO Share Allotment, Baazar Style Retail Stock to List

Stanley Lifestyles : स्टेनली भारत में एक सुपर-प्रीमियम और लग्‍जरी फर्नीचर ब्रांड है. कंपनी के पास बिजनेस में सुधार की गुंजाइश है. (Pixabay)

Stanley Lifestyles Listing Day Strategy : स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड (Stanley Lifestyles IPO) के शेयर ने आज अपने डेब्‍यू के दिन निवेशकों को खुश कर दिया है. शेयर की लिस्टिंग आज इश्‍यू प्राइस 369 रुपये की तुलना में 35 फीसदी प्रीमियम के साथ 499 रुपये पर हुई. वहीं इंट्राडे में शेयर मजबूत होकर 510 रुपये पर पहुंच गया. यानी निवेशकों को पहले ही दिन इसमें 38 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. क्‍या हाई वैल्‍युएशन वाले बाजार में निवेशकों को प्रॉफिट बुक कर निकल जाना चाहिए. या शेयर में लंबी अवधि तक बने रहना चाहिए.

RIL बनी 21 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी, शेयर नई ऊंचाई पर, तेजी की क्या है वजह

97 गुना हुआ था सब्‍सक्राइब

Advertisment

स्टेनली लाइफस्टाइल्स के आईपीओ ओवरआल 97 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ था. इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया था और कुल 215.62 गुना भरा. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 19 गुना भरा. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था और यह ओवरआल 121.42 गुना भरा था. 

जियो के बाद एयरटेल ने भी दिया झटका, मोबाइल रिचार्ज कराना 27% तक महंगा

स्टेनली लाइफस्टाइल्स के साथ क्‍या हैं पॉजिटिव फैक्‍ट 

1. स्टेनली भारत में एक सुपर-प्रीमियम और लग्‍जरी फर्नीचर ब्रांड है और भारत में बड़े पैमाने पर काम करने वाले कुछ घरेलू सुपर प्रीमियम और लग्‍जरी कंज्‍यूमर ब्रांड में से एक है. 

2. वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्‍यू के मामले में कंपनी भारत में होम फर्नीचर सेगमेंट में चौथी सबसे बड़ी खिलाड़ी है. स्टेनली लाइफस्टाइल्स को सुपर-प्रीमियम और लग्‍जरी फर्नीचर सेगमेंट में बिजनेस करने वाली पहली कुछ भारतीय कंपनियों में से एक होने का गौरव प्राप्त है. 

3. वैल्‍युएशन के मोर्चे पर, अपर प्राइस बैंड पर वित्त वर्ष 2023 की कमाई के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने के बाद कंपनी 60x के पी/ई पर प्राइस्‍ड है. 

4. कंपनी जिस सेक्‍टर में है, उसमें कोई लिस्‍टेड पियर्स नहीं है. 

5. कंपनी के पास इंडस्ट्री टेलविंड्स, ब्रांड रिकॉल और बिजनेस स्केलेबिलिटी के आधार पर बिजनेस में सुधार की गुंजाइश है. 

6. FY23 में स्टेनली लाइफस्टाइल्स का अनुमानित बाजार लगभग 5.3 बिलियन डॉलर (423 बिलियन रुपये) है, जो FY27 तक लगभग 10.5 बिलियन डॉलर (840 बिलियन रुपये) तक बढ़ने का अनुमान है. 

7. कंपनी के पास वर्तमान में 9MFY24 तक 62 COCO और FOFO स्टोर हैं, जिनका प्रति स्टोर एवरेज रेवेन्‍यू 50.67 मिलियन है. FY27 तक 24 नए स्टोर और 3 नए एंकर स्टोर के विस्तार के साथ कंपनी की कुल स्टोर संख्या बढ़कर 89 स्टोर हो जाएगी. 

8. भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी में ग्रोथ, समृद्ध परिवारों की संख्‍या बढ़ने और लग्‍जरी रिटेल मार्केट में ऑर्गेनाइज्‍ड रिटेल हिस्सेदारी में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का प्रति स्टोर एवरेज रेवेन्‍यू बढ़ेगा. 

9. स्टोर की संख्या और कुल अलग अलग तरह के लग्‍जरी प्रोडक्‍ट की पेशकश के मामले में स्‍टेनली अपने पियर्स के बीच सबसे बड़ा है और रेवेन्‍यू ग्रोथ के मामले में सबसे तेज है. 

10. वित्त वर्ष 2011 में 19 दुकानों से वित्त वर्ष 2013 में 34 दुकानों तक स्टोर के तेजी से विस्तार के चलते रेवेन्‍यू में 46.29 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ रही है, साथ ही EBITDA भी 173.44 फीसदी बढ़ गया है. EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2021 में 15 फीसदी की तुलना में वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 20 फीसदी हो गया है.

(सोर्स - ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी और ब्रोकरेज हाउस SMIFS के हवाले से)

(Disclaimer: स्टॉक पर विचार एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stanley Lifestyles IPO Subscription Stanley Lifestyles IPO