scorecardresearch

Arshad Warsi Ban: अरशद वारसी समेत 59 लोगों पर SEBI ने लगाया बैन, शेयर बाजार में धोखाधड़ी से जुड़ा मामला

सेबी ने गुरूवावार को बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और 57 अन्य इकाइयों को यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो से संबंधित एक मामले में प्रतिभूति बाजारों से एक से पांच साल तक की अवधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया.

सेबी ने गुरूवावार को बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और 57 अन्य इकाइयों को यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो से संबंधित एक मामले में प्रतिभूति बाजारों से एक से पांच साल तक की अवधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
arshad warsi wife 759

अरशद वारसी, उनकी पत्नी समेत 59 पर शेयर बाजार से रोक. (Image : IE File, Reuters)

Sadhna Broadcast Case, Actor Arshad Warsi Faces SEBI Ban: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने गुरूवार को एक्टर अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी समेत 59 पर यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो से संबंधित एक मामले में प्रतिभूति बाजारों से एक से पांच साल तक की अवधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया. इन यूट्यूब चैनल में निवेशकों को साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर खरीदने की सिफारिश की गई थी.

SEBI ने अरशद वारसी और पत्नी पर लगाया जुर्माना

सेबी ने वारसी और उनकी पत्नी मारिया पर पांच-पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सेबी ने साधना ब्रॉडकास्ट (अब क्रिस्टल बिजनेस सिस्टम लिमिटेड) के प्रवर्तकों सहित 57 अन्य इकाइयों पर पांच लाख रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक का जुर्माना भी लगाया. प्रतिबंध के अलावा, सेबी ने इन इकाइयों को जांच अवधि के अंत से वास्तविक भुगतान की तारीख तक 12 प्रतिशत सालाना ब्याज के साथ 58.01 करोड़ रुपये के कुल अवैध कमाई को वापस करने का भी निर्देश दिया. सेबी ने पाया कि अरशद वारसी ने 41.70 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था और उनकी पत्नी ने 50.35 लाख रुपये का मुनाफा कमाया था.

Advertisment

Also read : Prostarm Info Systems IPO को मिला बंपर समर्थन, आखिरी दिन हुआ 97 गुना सब्सक्राइब, उमड़ पड़े NII और QIB

अंतिम आदेश में, सेबी ने पाया कि इस पूरे मामले के पीछे के मास्टरमाइंड गौरव गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता और मनीष मिश्रा थे. आदेश में कहा गया है कि साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (एसबीएल) के आरटीए के निदेशक सुभाष अग्रवाल, मनीष मिश्रा और प्रवर्तकों के बीच मध्यस्थ के रूप में काम करते थे. सेबी ने कहा कि ये लोग ही मुख्य पात्र थे जिन्होंने इस हेराफेरी की योजना बनाई और उसे क्रियान्वित किया. इसके अलावा, नियामक ने पाया कि पीयूष अग्रवाल और लोकेश शाह ने अपने द्वारा नियंत्रित खातों को मनीष मिश्रा और एसबीएल के प्रवर्तकों की हेराफेरी की साजिशों के लिए इस्तेमाल करने में मदद की.

Also read : NPS Rules Big Changes: एनपीएस में हाल में हुए 6 बड़े बदलाव, जिनके बारे में जानना है जरूरी

एक्टर अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और भाई को एक साल के लिए शेयर बाजार में कारोबार करने से रोक दिया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 'साधना ब्रॉडकास्ट लिमिटेड' (अब जिसका नाम बदलकर 'क्रिस्टल बिज़नेस सिस्टम लिमिटेड' हो गया है) नाम की कंपनी के शेयर का दाम जबरदस्ती बढ़ाया और फिर ऊंचे दाम पर बेचकर मुनाफा कमाया.

Sebi