scorecardresearch

Prostarm Info Systems IPO को मिला बंपर समर्थन, आखिरी दिन हुआ 97 गुना सब्सक्राइब, उमड़ पड़े NII और QIB

Prostarm Info Systems का IPO निवेशकों के जबरदस्त समर्थन के साथ बंद हुआ. कंपनी के 168 करोड़ रुपये के IPO को आखिरी दिन 97 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला.

Prostarm Info Systems का IPO निवेशकों के जबरदस्त समर्थन के साथ बंद हुआ. कंपनी के 168 करोड़ रुपये के IPO को आखिरी दिन 97 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Prostarm Info Systems IPO, Prostarm IPO subscription, IPO subscribed 97 times

Prostarm Info Systems IPO गुरुवार को निवेशकों के जबरदस्त समर्थन के साथ बंद हुआ. (Image : Freepik)

Prostarm Info Systems IPO: प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) गुरुवार को निवेशकों के जबरदस्त समर्थन के साथ बंद हुआ. कंपनी के 168 करोड़ रुपये के IPO को आखिरी दिन 97 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला. ये आंकड़े दिखाते हैं कि निवेशक इस आईपीओ पर काफी भरोसा कर रहे हैं. खासकर बड़े संस्थागत निवेशकों (QIB) और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने इसमें भारी दिलचस्पी दिखाई है.

ऑफर से काफी अधिक बोली लगी

IPO के दौरान निवेशकों ने कुल 108 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बोली लगाई, जबकि कंपनी ने ऑफर में केवल 1.12 करोड़ शेयर रखे थे. सबसे ज्यादा मांग गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से आई, जिन्होंने इसे 222 गुना तक सब्सक्राइब किया. क्यूआईबी कैटेगरी में 104 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, वहीं रिटेल निवेशकों ने भी इसे 39 गुना सब्सक्राइब किया.

Advertisment

Also read : Scoda Tubes IPO को जोरदार रिस्पॉन्स, दूसरे दिन 8.11 गुना सब्सक्राइब, क्या है ब्रोकरेज की सलाह

IPO से जुटाए पैसों का प्लान तैयार

कंपनी इस इश्यू से जुटाए गए पैसों में से 72.5 करोड़ रुपये अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगाएगी, जबकि 17.95 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा. बाकी रकम अधिग्रहण, विस्तार और जनरल कॉर्पोरेट कामों में खर्च की जाएगी. इससे साफ है कि Prostarm का फोकस ग्रोथ और मजबूत वित्तीय स्थिति बनाने पर है.

Also read : Leela Hotels IPO Allotment : लीला होटल्स की बाजार में होगी कमजोर एंट्री? GMP घटकर 1%, आज शेयर अलॉटमेंट और 2 जून को लिस्टिंग

पावर सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स के क्लाइंट्स में बड़े नाम शामिल

प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स एक इंटीग्रेटेड पावर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जो खासकर UPS सिस्टम, लिथियम-आयन बैटरी पैक और थर्ड पार्टी पावर प्रोडक्ट्स बनाती है. इसका उपयोग हेल्थकेयर, रेलवे, डिफेंस, BFSI और IT जैसे कई क्षेत्रों में होता है. कंपनी ने FY24 में 700 से ज्यादा क्लाइंट्स को सेवाएं दी हैं, जिनमें एलएंडटी, टाटा पावर और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Also read : Groww IPO : ग्रो की पेरेंट कंपनी 8500 करोड़ का आईपीओ लाने को तैयार, कॉन्फिडेंशियल रूट से फाइल किया DRHP

अब लिस्टिंग डे पर रहेगी नजर

IPO को मिले बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों की नजरें प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स (Prostarm Info Systems) की BSE और NSE पर लिस्टिंग पर टिकी रहेंगी. Choice Capital Advisors इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और KFin Technologies इसके रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रही है. Prostarm का IPO निवेशकों के लिए काफी आकर्षक साबित हुआ है. अब देखना ये होगा कि लिस्टिंग के दिन यह जोश शेयर की प्राइस में किस तरह से नजर आता है.

Retail Investors Ipo