scorecardresearch

Stock Market Closing: निवेशकों के 1 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद, IT-बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 502 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,909 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 134 अंक टूटकर 17,317 के लेवल पर बंद हुआ है.

Sensex, Nifty Closing: सेंसेक्‍स में 502 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,909 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 134 अंक टूटकर 17,317 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Closing: निवेशकों के 1 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स और निफ्टी बड़ी गिरावट पर बंद, IT-बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी नजर आई है.

Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी नजर आई है. आज के कारोबार की शुरूआत बाजार ने लाल निशान में की और अंत भी बड़ी गिरावट पर हुआ. सेंसेक्‍स 500 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी 17300 के करीब आ गया है. आईटी और बैंक शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बढ़ा. हालांकि रियल्‍टी शेयरों में खरीदारी रही. ऑटो और फाइनेंशियल शेयर भी कमजोर हुए. फिलहाल सेंसेक्‍स में 502 अंकों की कमजोरी रही है और यह 58,909 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 134 अंक टूटकर 17,317 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्‍स 30 के 25 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, POWERGRID, HCLTECH, LT, ULTRACEMCO, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में MARUTI, AXISBANK, TCS, INFY, M&M, TECHM. Airtel, Tata Motors शामिल हैं. इन सबमें बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का मार्केट कैप 2,60,93,076 करोड़ से घटकर 2,59,95,474 करोड़ रह गया. यानी निवेशकों के 1 लाख करोड़ डूब गए.

Advertisment

Federal Bank: ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

Divgi Torqtransfer IPO सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस

दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स लिमिटेड का इश्‍यू अबतक 24 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. आईपीओ के तहत 75 फीसदी हिस्सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है, और यह अबतक जीरो फीसदी भरा है. 15 फीसदी नॉन-क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 11 फीसदी ही भरा है. बाकी 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 113 फीसदी भरा है. एक लॉट साइज में 25 शेयर होंगे यानी निवेशक कम से कम 25 शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे.

गौतम अडानी की दौलत 2 दिन में 42620 करोड़ बढ़ी, ग्रुप शेयरों का फिर बढ़ने लगा आकर्षण, कई में अपर सर्किट

R-Cap पर NCLT

राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने रिलायंस कैपिटल (आरकैप) के समाधान के मामले में ऋणदाताओं की नीलामी की एक और दौर की याचिका को स्वीकार कर लिया है. कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल फिलहाल दिवाला प्रक्रिया में है. एनसीएलएटी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के आदेश को खारिज करते हुए कहा कि ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के पास ऊंची बोली के प्रयास करने का अधिकार है.

SEBI का बड़ा एक्‍शन

सेबी ने गुरूवार को अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रवर्तकों सहित 31 इकाइयों को प्रतिभूति बाजार में कारोबार से प्रतिबंधित कर दिया है. नियामक ने यह कदम यूट्यूब चैनल पर निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के मामले में उठाया है.

Made with Flourish

अडाणी-हिंडबनर्ग मामला, जांच के लिए समिति

उच्चतम न्यायालय ने अडानी ग्रुप शेयरों में हालिया आई गिरावट की जांच के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश ए एम सप्रे की अगुवाई में समिति के गठन का आदेश दिया. यह समिति पूरी स्थिति का आकलन करेगी और निवेशकों को इस बारे में जागरूक करने के उपाय सुझाएगी. न्यायालय ने केंद्र, वित्तीय सांविधिक निकायों, सेबी चेयरपर्सन को समिति को जांच में पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया. कोर्ट ने समिति को अपनी जांच रिपोर्ट दो माह में सौंपने का निर्देश दिया है. पूर्व न्यायाधीश ओ पी भट, जे पी देवदत्त भी 6 सदस्‍यों वाली समिति के सदस्य होंगे. अन्य सदस्यों में नंदन नीलेकणि, के वी कामत, सोमशेखरन सुंदरसन शामिल हैं.

Made with Flourish

अडानी ग्रुप शेयरों में कमबैक

Adani Transmission के शेयर में आज 5 फीसदी की तेजी रही है और यह 709 रुपये के भाव पर आ गया है. Adani Total Gas के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी दिखी और य‍ह 743 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. Adani Green Energy के शेयर में भी आज 5 फीसदी तेजी रही और य‍ह 533 रुपये के भाव पर आ गया है. Adani Power 5 फीसदी चढ़कर 161 रुपये पर पहुंच गया. Adani Ports 2 फीसदी बढ़कर 617 रुपये का हो गया. Adani Enterprises में आज 6 फीसदी तेजी रही और यह 1646 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि Adani Wilmar में आज 5 फीसदी तेजी रही और यह 399 रुपये पर पहुंच गया.

Maruti Suzuki Infosys Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Tcs