/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/pps0VzqsI20joWoZB1xy.jpg)
Stock Market: आज बैंक, फाइनेंशियल सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. जबकि IT, ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.
Sensex, Nifty Closing: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही इनमें गिरावट आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 150 अंक कमजोर हुआ है तो निफ्टी 17850 के करीब आ गया है. आज ग्लोबल संकेत की बात करें तो यूएस में महंगाई में नरमी के संकेत से बाजारों में बढ़त रही. हालांकि आज एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 147 अंकों की गिरावट रही है और यह 59958 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 38 अंक टूटकर 17858 के लेवल पर बंद हुआ है.
Paytm में आज भारी गिरावट, IPO प्राइस से 75% टूटा शेयर, बेचकर निकल लें या करें और इंतजार
किस सेक्टर में तेजी, किनमें गिरावट
आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, FMCG, मेटल और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर ये सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है. जबकि IT, ऑटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ.
टॉप लूजर्स, टॉप गेनर्स
आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में LT, HCLTECH, MARUTI, HDFC, Infosys, M&M, HDFCBANK, Titan शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में RIL, Axis Bank, Tata Motors, Kotak Bank, Airtel, ICICI Bank, ITC, BAJAJFINSV शामिल हैं.
बैंक शेयरों में कमजोरी
आज बैंक शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.40 फीसदी कमजोर हुआ. SBI, IDFCFIRSTB, INDUSINDBK, ICICIBANK, PNB, KOTAKBANK, AXISBANK, BANDHANBNK जैसे शेयरों में गिरावट रही.
आईटी शेयरों में तेजी
आज आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली है. निफ्टी आईटी इंडेक्स भी करीब आधा फीसदी मजबूत हुआ. HCLTECH, PERSISTENT, LTIM, INFY, LTTS, TCS जैसे शेयरों में खरीदारी रही.
Paytm में आज भारी गिरावट
डिजिटल फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इंट्राडे में शेयर करीब 9 फीसदी टूटकर 528 रुपये के भाव पर चला गया. जबकि बुधवार को यह 579 रुपये पर बंद हुआ था. असल में शेयर में आज बड़ी ब्लॉक डील हुई है, जिसके चलते इसमें गिरावट बढ़ी है.
Sah Polymers की दमदार लिस्टिंग
प्लास्टिक की बोरी बनाने वाली लीडिंग कंपनी साह पॉलीमर्स (Sah Polymers) के शेयरों की आज 12 जनवरी को बाजार में दमदार शुरूआत हुई है. Sah Polymers का शेयर बीएसई पर इश्यू प्राइस की तुलना में 30 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. इश्यू प्राइस 65 रुपये था, जबकि बीएसई पर शेयर 85 रुपये पर लिस्ट हुआ.