scorecardresearch

शेयर बाजार ने मई में कराया भारी नुकसान, 5 ट्रेडिंग डे में 15 लाख करोड़ घटी निवेशकों की दौलत, चुनावी गर्मी पड़ी भारी?

Why Stock Market Crash : एक्सपर्ट का कहना है कि आम चुनाव को लेकर अनिश्चितता, क्रूड की कीमतों में तेजी, रेट कट में देरी की आशंका और कमजोर अर्निंग सीजन के चलते शेयर बाजार में गिरावट बढ़ी है.

Why Stock Market Crash : एक्सपर्ट का कहना है कि आम चुनाव को लेकर अनिश्चितता, क्रूड की कीमतों में तेजी, रेट कट में देरी की आशंका और कमजोर अर्निंग सीजन के चलते शेयर बाजार में गिरावट बढ़ी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IndusInd Bank Stock Price, IndusInd Bank Stocks Alert, IndusInd Bank Stock Crash Today, Brokerage Houses on IndusInd Bank Stock

Correction in Stock Market : निफ्टी और सेंसेक्स पिछले तीन हफ्तों में अपने सबसे कमजोर स्तर पर गिर गए हैं. (Pixabay)

Stock Market Fall Today : आज यानी 9 मई 2024 को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट (Stock Market Crash) के साथ बंद हुए. निफ्टी 22000 के नीचे बंद हुआ है. सेंसेक्स में 1062 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 72404 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 345 अंक टूटकर 21958 के लेवल पर बंद हुआ है. यह 3 हफ्तों का सबसे कमजोर स्तर है. एक्सपर्ट का कहना है कि आम चुनाव को लेकर अनिश्चितता, क्रूड की कीमतों में तेजी, रेट कट में देरी की आशंका और कमजोर अर्निंग सीजन के चलते गिरावट बढ़ी है.

विराट कोहली-अनुष्का के निवेश वाली कंपनी का 15 मई को खुलेगा आईपीओ, 1500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, चेक करें डिटेल

निवेशकों को भारी नुकसान 

Advertisment

मई के महीने में बाजार पर दबाव बना हुआ है. तकरीबन ज्यादातर दिनों में बिकवाली देखने को मिली है. 2 मई को बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,08,49,768 करोड़ रुपये (BSE Market Capitalisation) था. जबकि आज यानी 9 मई को यह 3,93,68,844 करोड़ रुपये पर बंद हुआ. यानी बीते 5 ट्रेडिंग डे में इसमें 15 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. वहीं 8 मई को 4,00,69,410 करोड़ के मुकाबले इसमें 1 दिन में करीब 7 लाख करोड़ की कमी आई है. 

Indegene IPO : 7030% सब्सक्रिप्शन और 58% GMP, यानी बंपर लिस्टिंग की तैयारी, आपने किया है निवेश

चुनाव को लेकर अनिश्चितता

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा का कहना है कि प्रमुख भारतीय इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला जारी है. निफ्टी और सेंसेक्स पिछले तीन हफ्तों में अपने सबसे कमजोर स्तर पर गिर गए हैं. बाजार में गिरावट का मुख्य कारण आम चुनाव को लेकर बन रही अनिश्चितता है. इस अनिश्चितता ने भारत के वोलेटिलिटी इंडेक्स VIX को काफी बढ़ा दिया है, जो 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 19 पर पहुंच गया है. यह बाजार की बढ़ रही आशंका का संकेत है.

इसके अलावा, लार्ज-कैप कंपनियों की चौथी तिमाही की कमाई के कमजोर संकेतों ने निवेशकों के सेंटीमेंट को और कमजोर कर दिया है. वैश्विक संदर्भ में, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सेंटीमेंट पर असर हुआ, जिससे महंगाई संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं. यूएस में रेट कट में लेट होने के संकेत हैं, जो संभावित रूप से बाजार में और गिरावट में योगदान दे सकता है. इसके अलावा, निफ्टी प्राइसेस वर्तमान में अपने 55-डे ईएमए से नीचे कारोबार कर रही हैं, जिसने पिछले दिनों प्रमुख सपोर्ट लेवल के रूप में काम किया है.

जनरल इलेक्शन 2024 : शेयर बाजार पर इन फैक्‍टर्स का होगा अच्‍छा या बुरा असर, 10 प्‍वॉइंट में समझें पूरी डिटेल

21800-21700 पर प्रमुख सपोर्ट

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि यह बिकवाली का लगातार पांचवां दिन है. मौजूदा लोकसभा चुनाव, चौथी तिमाही के कमजोर नतीजे और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों सहित कई फैक्‍टर ने इस गिरावट में योगदान दिया है. डेली चार्ट पर, निफ्टी 22,300 के स्तर से ऊपर टिकने में असफल रहा और 22000 के नीचे बंद हुआ है. डेली चार्ट पर महत्वपूर्ण वॉल्यूम के साथ एक बियरिश कैंडल फॉर्म हुआ, जो बिकवाली के दबाव का संकेत है. आगे 21,800 और 21,700 निफ्टी के लिए प्रमुख सपोर्ट लेवल हैं. वहीं ऊपर की ओर 22,000 से इंडेक्‍स बंद होता है, तो यह 22,200 और 22,300 के स्तर तक बढ़ सकता है.

stock Market Crash BSE Market Capitalisation