/financial-express-hindi/media/media_files/8tB86zgYHU4Xu34ZBEUE.jpg)
Investors Wealth: बाजार की इस कमजोरी में निवेशकों को जमकर नुकसान हुआ. कुछ ही घंटों में उनके करीब 9 लाख करोड़ डूब गए.
Stock Market Crash Today: आज शेयर बाजार की शुरूआत तो मजबूती के साथ हुई थी, लेकिन कुछ देर में ही बाजार का मूड खराब (stock-market-crash) हो गया. वह भी ऐसा की इंट्राडे में सेंसेक्स (sensex) 1100 अंकों से ज्यादा टूट गया. बाजार में हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. बैंक, फाइनेंशियल, आईटी शेयरों में बिकवाली से दबाव और बढ़ गया. अक्टूबर 2023 के बाद से यह इंट्राडे में सबसे बड़ी गिरावट रही है. बाजार की इस कमजोरी में निवेशकों (Investors Wealth) को जमकर नुकसान हुआ. कुछ ही घंटों में उनके करीब 9 लाख करोड़ डूब गए. आखिर ऐसी क्या वजह रही, जिससे बाजार में अचानक बिकवाली आ गई.
फिलहाल सेंसेक्स में 931 अंकों की गिरावट रही और यह 70506 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 303 अंक टूटकर 21150 के लेवल पर बंद हुआ है.
बीएसई मार्केट कैप में भारी गिरावट
बाजार की भारी गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में भारी गिरावट आई है. मंगलवार यानी 19 दिसंबर को बाजार बंद होने पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,59,11,728.30 करोड़ था, जो आज बाजार बंद होने पर घटकर 3,50,11,544.82 करोड़ रह गया है.
Accenture का निराश करने वाला गाइडेंस, इंडियन IT शेयरों का बिगड़ा मूड, निवेशक क्या करें
ज्यादा उत्साह बाजार पर पड़ गया भारी
Tradingo के फाउंडर पार्थ न्याती का कहना है कि ज्यादा उत्साह आज बाजार के लिए एक झटका बन गया, क्योंकि निफ्टी (nifty) अपने पीक से 500 अंक गिरकर 21150 के लेवल पर आ गया. हालांकि अचानक उलटफेर का कारण साफ नहीं है, कई कारक इसमें भूमिका निभा सकते हैं. हो सकता है कि प्राइमरी मार्केट में उछाल से उत्साहित ईजी मनी सेंटीमेंट ने करेक्शन के लिए मंच तैयार किया हो. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि आईपीओ में उनकी भागीदारी के कारण एचएनआई के बीच तंग लिक्विडिटी ने सेलिंग प्रेशर में योगदान दिया हो. कोविड मामलों में हालिया बढ़ोतरी भी कुछ निवेशकों के लिए बाहर निकलने का एक सुविधाजनक बहाना बन सकती है.
तकनीकी रूप से, निफ्टी फेड बैठक के बाद 21,000 के आसपास बने गैप को भरने का प्रयास कर रहा है. 21,000 और 20,950 के बीच का यह जोन मजबूत समर्थन के रूप में काम करने की संभावना है, जबकि 20,700 पर 20-डीएमए और अधिक डाउनसाइड प्रोटेक्शन प्रदान करता है. लंबी अवधि के निवेशकों के लिए, यह गिरावट संभावित खरीदारी का अवसर है, जबकि ट्रेडर्स को सतर्क रहना चाहिए और क्लेरिटी आने का इंतजार करना चाहिए.
लगातार खरीदारी के बाद मुनाफा वसूली
Religare Broking के SVP - Technical Research, अजीत मिश्रा का कहना है कि लगातार तेजी के बाद से आज मुनाफा वसूली देखने को मिली है. शुरुआती बढ़त के बाद, निफ्टी पहले हाफ में एक दायरे में रहा, हालांकि अलग अलग सेक्टरों में भारी गिरावट ने माहौल को पूरी तरह से बदल दिया. कारोबार के अंत में यह दिन के निचले स्तर 21,150 के स्तर पर बंद हुआ. सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली रही और कुछ सेक्टोरल इंडेक्स 3.5 से 4 फीसदी कमजोर हुए.
7 हफ्ते में पहली बार निफ्टी इंडेक्स में ऐसी बड़ी गिरावट आई है और इसके परिणामस्वरूप आगे और गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, यह निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी कि जब तक निफ्टी डेली चार्ट पर 20,700 यानी 20 ईएमए को नहीं तोड़ता, तब तक अपट्रेंड फीका पड़ गया है. फिलहाल बाजार में गिरावट आने पर क्वालिटी शेयरों को पोर्टफोलियो में जोड़ने की सलाह है. साथ ही, मिडकैप और स्मॉलकैप क्षेत्र में दबाव अधिक हो सकता है, इसलिए इन कैटेगरी में अपनी पोजिशन कम कर सकते हैं. अन्य ट्रेड में सख्त स्टॉप लॉस बनाए रखें.
हैवीवेट शेयरों में बिकवाली
आज के टॉप लूजर्स हैवीवेट
TATASTEEL
HCLTECH
SBI
TECHM
TATAMOTORS
POWERGRID
M&M
सबसे ज्यादा किन सेक्टर में बिकवाली
आईटी इंडेक्स: 1.71 फीसदी
पीएसयू बैंक इंडेक्स: 4 फीसदी
आटो इंडेक्स: 3 फीसदी
रियल्टी इंडेक्स: 2.5 फीसदी
मेटल इंडेक्स: 3.82 फीसदी
फार्मा इंडेक्स: 1.65 फीसदी
बैंक इंडेक्स: 1 फीसदी
फाइनेंशियल इंडेक्स: 1 फीसदी
एफएमसीजी इंडेक्स: 0.33 फीसदी
मीडिया इंडेक्स: 5 फीसदी