/financial-express-hindi/media/media_files/vYJ9G9If0cQ8hu22OJY9.jpg)
Nifty Bank: आज बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. बैंक निफ्टी में 2.3% के करीब गिरावट देखने को मिली. (Pixabay)
Stock Market Crash Today: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि बाजार की शुरूआत मजबूत हुई थी और सेंसेक्स (Sensex) करीब 600 अंक मजबूत होकर खुला था. निफ्टी (Nifty) भी 21400 के पार खुला था. लेकिन कुछ देर बाद ही खास तौर पर बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से बाजार का मूड खराब हो गया. कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा गिरावट आ गई, वहीं निफ्टी भी 21250 के नीचे बंद हुआ. बाजार की इस भारी गिरावट में निवेशकों के करीब 8 लाख करोड़ रुपये (Investors Wealth) साफ हो गए. सेंसेक्स के लिए रिकॉर्ड हाई 73428 है, जबकि निफ्टी के लिए 22124 का लेवल.
मार्केट कैप में भारी गिरावट
शेयर बाजार की बड़ी गिरावट में आज निवेशकों को करीब 8 लाख करोड़ का झटका लगा है. शनिवार को जब बाजार बंद हुआ था, जब बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3,74,40,560 करोड़ रुपये था. जबकि आज यानी 23 जनवरी को बाजार बंद होने पर यह 3,66,32,946 करोड़ रुपये रह गया. यानी इसमें 8 लाख करोड़ से ज्यादा गिरावट आई है.
HDFC Bank इंपैक्ट: बैंक निफ्टी 2.3% टूटा
आज के कारोबार में बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. बैंक निफ्टी में 2.3 फीसदी के करीब गिरावट देखने को मिली. इंडेक्स में शामिल ज्यादातर स्टॉक लाल निशान में बंद हुए हैं. इंडसइंड बैंक और PNB के शेयरों में 6 फीसदी गिरावट रही. वहीं एसबीआई का शेयर 4 फीसदी टूटकर बंद हुआ. एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. वहीं फाइनेंशियल इंडेक्स भी 2 फीसदी कमजोर हुआ है.
FII बने हुए हैं नेट सेलर्स
एनएसई के प्रोविजनल डाटा के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) लगातार चार दिनों तक नेट सेलर्स बने रहे. उन्होंने 20 जनवरी को 545.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जनवरी में FII अबतक 13000 करोड़ के शेयर बेच चुके हैं. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 20 जनवरी को 719.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
ICICI Bank पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, मुनाफे के लिए इस बैंकिंग शेयर पर लगा सकते हैं दांव
हैवीवेट शेयरों में बिकवाली
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. INDUSINDBK, SBI, HINDUNILVR, AXISBANK, HDFCBANK, BAJFINANCE जैसे शेयर टॉप लूजर्स में शामिल रहे.
RIL में 2% गिरावट
भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में 2% की गिरावट आई और आज बाजार की गिरावट में इसका भी बड़ा हाथ रहा. ग्लोबल ब्रोकरेज सिटी सिटी ने 2910 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है.
कई सेक्टर में मुनाफा वसूली
बाजार में आज फार्मा सेक्टर को छोड़कर हर सेक्टर में मुनाफा वसूली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल के अलावा आईटी, आटो, मेटल, एफएमसीजी आरैर रियल्टी इंडेक्स भी टूटकर बंद हुए.
ZEEL इंपैक्ट: मीडिया इंडेक्स 12% टूटा
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है. आज कंपनी का शेयर इंट्राडे में 30 फीसदी टूटकर 162 रुपये पर आ गया जो 1 साल का सबसे निचला स्तर है. असल में सोनी ग्रुप ने 10 अरब डॉलर की मेगा मीडिया मर्जर डील की डेडलाइन समाप्त होने के एक दिन बाद जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड को टर्मिनेशन नोटिस भेज दिया है. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने भी Zee के शेयर पर रेटिंग घटा दी है और बिकवाली की सलाह दी है. निफ्टी पर मीडिया इंडेक्स 12 फीसदी टूट गया है.