/financial-express-hindi/media/media_files/xVYZIYN5m7ahAvwFlXLU.jpg)
Maha Shivratri 2025: महा शिवरात्रि एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो भगवान शिव को समर्पित है. Photograph: (FE File)
Stock Market Holiday on Maha Shivratri 2025: कल महाशिवरात्रि है और इस अवसर पर, भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे या नहीं. क्या कल के दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), दोनों बेंचमार्क इंडेक्स खुले रहेंगे, आइए जानते हैं.
बुधवार 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर, भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों इस दिन बंद रहेंगे. महा शिवरात्रि एक वार्षिक हिंदू त्योहार है जो भगवान शिव को समर्पित है. इस त्योहार को हर साल फरवरी-मार्च के महीने में मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह त्योहार फाल्गुन महीने के पहले भाग के चौदहवें दिन पड़ता है.
मंगलवार को शेयर बाजार ने सपाट शुरूआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखी गई. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117.57 अंक की बढ़त के साथ 74,571.98 अंक पर ; निफ्टी 31.3 अंक चढ़कर 22,584.65 अंक पर पहुंच गया है. पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान में बंद हुए, दोनों में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. सेंसेक्स 856.65 अंक (1.14 फीसदी) गिरकर 74,454.41 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 242.55 अंक (1.06 फीसदी) गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ. निफ्टी 50 के 50 में से 38 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जिनमें विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस और इंफोसिस सबसे आगे रहे.
दूसरी ओर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब्स और नेस्ले इंडिया में बढ़त दर्ज की गई. व्यापक बाजारों में बेंचमार्क का ही असर दिखा, निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांकों में क्रमशः 1.02 फीसदी और 0.94 फीसदी की गिरावट आई. निफ्टी ऑटो और एफएमसीजी को छोड़कर अधिकांश क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी आईटी (2.71 प्रतिशत नीचे) और निफ्टी फार्मा (2.17 प्रतिशत नीचे) सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.
इस साल कब-कब बाजार रहेंगे बंद
एनएसई द्वारा जारी 2025 अवकाश कैलेंडर के अनुसार , शेयर बाजार पूरे साल में कुल 14 छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे.
महाशिवरात्रि पर शेयर बाजार बंद रहने के अलावा मार्च में दो छुट्टियां भी रहेंगी, जिनमें 14 मार्च (शुक्रवार) को होली और 31 मार्च (सोमवार) को ईद-उल-फितर शामिल हैं.
अप्रैल माह में छुट्टियों में 10 अप्रैल (गुरुवार) को श्री महावीर जयंती, 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती और 18 अप्रैल (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे शामिल होंगे.
1 मई (गुरुवार) को मनाया जाने वाला महाराष्ट्र दिवस, वर्ष की पहली छमाही की बाजार छुट्टियों के समापन का प्रतीक है.
अगस्त माह में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, शुक्रवार) और गणेश चतुर्थी (27 अगस्त, बुधवार) पर अवकाश रहेगा.
अक्टूबर माह में कई छुट्टियां होंगी, जिनमें 2 अक्टूबर (गुरुवार) को महात्मा गांधी जयंती और दशहरा, 21 अक्टूबर (मंगलवार) को दिवाली लक्ष्मी पूजन और 22 अक्टूबर (बुधवार) को दिवाली-बलिप्रतिपदा शामिल हैं.
नवंबर में 5 नवंबर (बुधवार) को श्री गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा और वर्ष का समापन 25 दिसंबर (गुरुवार) को क्रिसमस के साथ होगा.
Also read : EPFO Deadline : ईपीएफओ की ELI स्कीम से जुड़ा बड़ा एलान, आगे बढ़ी ये अहम डेडलाइन
शेयर बाजार का समय
भारतीय शेयर बाजार का समय सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक है. नियमित कारोबारी दिनों में सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक प्री-ओपन सेशन चलता है. शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है.