scorecardresearch

Stock Market Updates: सेंसेक्स 800 अंक ऊपर, निफ्टी 22850 के पार, इन शेयरों ने लगाई छलांग

Stock Market LIVE Updates | Sensex Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार 6 जून को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. दोनों प्रमुख सूचकांकों - निफ्टी 50 और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली.

Stock Market LIVE Updates | Sensex Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार 6 जून को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. दोनों प्रमुख सूचकांकों - निफ्टी 50 और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Premier Energies IPO Subscription News

Stock Market LIVE Updates | Sensex Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार 6 जून को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. दोनों प्रमुख सूचकांकों - निफ्टी 50 और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली. (Image : Pixabay)

Stock Market LIVE Updates | BSE Sensex, Nifty Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज यानी गुरुवार 6 जून को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. दोनों प्रमुख सूचकांकों - निफ्टी 50 और सेंसेक्स में तेजी देखने को मिली.अब से थोड़ी देर पहले बीएसई सेंसेक्स 800 से ज्यादा अंकों की छलांग के साथ 75,198 के पास ट्रेड कर रहा था, जबकि एनएसई का निफ्टी 50 करीब 260 अंकों की तेजी के साथ 22,880 पर था. दोनों सूचकांकों में करीब 1 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जिनमें NTPC 4.72%, SBI 4.63%, POWERGRID 3.60% L&T 3.18%, HCLTECH +2.65% TATASTEEL 2.54% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. 

publive-image

Advertisment

गुरुवार को बाजार खुलने के बाद बीएचईएल के शेयर नए ऑर्डर मिलने की खबर के दम पर जबरदस्त तेजी दिखाते हुए 10% का अपर सर्किट छू लिया. BHEL में यह तेजी अडानी पावर से थर्मल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर मिलने के बाद आई. सुबह के कारोबार में इन्फ्रा शेयरों में खासतौर पर तेजी देखने को मिली. कोचीन शिपयार्ड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स में 10% तक की तेजी आई. सुबह के कारोबार में वोडा आइडिया और बीईएल भी टॉप मूवर्स में शामिल रहे. 

बुधवार से ही रिकवरी मोड में है बाजार

दरअसल, भारतीय बाजार 4 जून की भारी गिरावट के अगले दिन यानी बुधवार 5 जून से ही रिकवरी मोड में आ गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि चुनावी नतीजों में बीजेपी को अकेले दम पर बहुमत नहीं मिलने की वजह से फैली घबराहट तब दूर हो गई, जब टीडीपी और जेडीयू समेत एनडीए के सभी अहम सहयोगियों ने अपना समर्थन देने का एलान करके नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी का रास्ता साफ कर दिया. 

Also read : Heatwave: दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में आज भी बरसेंगे बादल, 4 राज्यों के लिए हीटवेव का अलर्ट

बाजार को राजनीतिक स्थिरता का भरोसा : नायर 

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि भारतीय बाजार ने विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक आधार वाली खरीदारी के कारण उत्साहपूर्ण रिकवरी दिखाई है. क्योंकि अब उसे राजनीतिक स्थिरता का भरोसा होने लगा है. हालांकि नई सरकार के गठन और आगामी RBI की पॉलिसी मीटिंग पर बाजार का ध्यान अब भी लगा रहेगा. लेकिन बाजार को RBI के पॉलिसी से जुड़े रुख में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि फूड इंफ्लेशन लगातार ऊंचे स्तर पर बना हुआ है और सरकारी खर्च में बढ़ोतरी की भी उम्मीद है. यही वजह है कि FMCG शेयरों में लगातार तेजी का रुझान बना हुआ है.

Also read : लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे : सभी 543 सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों की पूरी सूची

SME प्लेटफॉर्म पर एमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़िया लिस्टिंग 

इसके अलावा एमट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स (Aimtron Electronics) ने गुरुवार को एनएसई एसएमई (NSE SME) प्लेटफॉर्म पर 49.7 फीसदी के शानदार प्रीमियम के साथ अपनी लिस्टिंग की शुरुआत की. कंपनी का शेयर 241 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जो इसके 161 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस की तुलना में काफी अधिक है. लिस्टिंग से पहले इस कंपनी के शेयर अन-लिस्टेड मार्केट में 30 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे.शुरुआती कारोबार में रुपया चढ़ा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 83.41 पर पहुंचा. 

Also read : 5000 रुपये मंथली बचाने वालों ने बना लिया 5 ​करोड़, आपने किसी ऐसी स्कीम में लगाया है पैसा

FII फिर रहे नेट सेलर, DII ने संभाला

इससे पहले बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी नेट सेलर बने रहे और उन्होंने 5 जून को 5,656.26 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की नेट बिक्री की. लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने लगातार नेट बायर यानी खरीदार बने रहकर बाजार को संभाला. उन्होंने बुधवार को भी 4,555.08 करोड़ रुपये के शेयरों की नेट खरीदारी की.

Stock Market Bse Sensex Nifty