scorecardresearch

5000 रुपये मंथली बचाने वालों ने बना लिया 5 ​करोड़, आपने किसी ऐसी स्कीम में लगाया है पैसा

Crorepati Scheme : करीब 30 साल लॉन्च हुई मिडकैप स्कीम टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड निवेशकों के किसी रिटर्न मशीन से कम नहीं साबित हुआ है. इस फंड ने छोटी छोटी बचत करने वाले निवेशकों को अमीर बना दिया है.

Crorepati Scheme : करीब 30 साल लॉन्च हुई मिडकैप स्कीम टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड निवेशकों के किसी रिटर्न मशीन से कम नहीं साबित हुआ है. इस फंड ने छोटी छोटी बचत करने वाले निवेशकों को अमीर बना दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
long term compounding return

Financial Goal : शेयर बाजार में लंबी अवधि में की गई एसआईपी निवेशकों के कई फाइनेंशियल टारगेट को पूरा कर सकती है. (Pixabay)

Return Machine Scheme : करीब 30 साल लॉन्च हुई मिडकैप स्कीम टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड निवेशकों के किसी रिटर्न मशीन से कम नहीं साबित हुआ है. इस फंड ने छोटी छोटी बचत करने वाले निवेशकों को अमीर बना दिया है. स्कीम में 29 साल के एसआईपी रिटर्न के आंकड़े कहते हैं कि इस दौरान निवेशकों को 17.65% सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है. वैसे बाजार में सिर्फ यही फंड नहीं है, जिसमें इस तरह का रिटर्न मिला है. रिटर्न चार्ट पर इस तरह प्रदर्शन करने वाली दूसरी स्कीम भी हैं. 

Crorepati Stocks : 25 हजार निवेश को 15 लाख तक बनाने वाले शेयर, वो भी सिर्फ 10 साल में

Advertisment

इन स्कीम के लंबी अवधि में दिए गए रिटर्न से एक बात तो समझ में आती है कि क्यों एक्सपर्ट बाजार में लंबी अवधि (Long Term Investment) तक टिकने की सलाह देते हैं. लंबी अवधि में एसआईपी के जरिए किए गए निवेश पर कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है. लंबी अवधि में किए गए निवेश से हाई रिटर्न की गुंजाइश भी बढ़ जाती है. अगर आप भी एसआईपी (Long Term SIP) के जरिए अमीर बनना चाहते हैं तो इन फंड में मिलने वाले रिटर्न को देखकर सीख ले सकते हैं. 

मंथली 5000 रुपये बचत, 28 साल में मिला 13 करोड़, रिटायरमेंट के लिए आपने भी कुछ ऐसा सोचा

Tata Midcap Growth Fund 

टाटा मिडकैप ग्रोथ फंड के अधिकतम उपलब्ध रिटर्न आंकड़ों की बात करें तो इस स्कीम ने 29 साल में एसआईपी करने वालों को 17.65 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इस स्कीम में 5000 रुपये एसआईपी करने वालों को 29 साल में 5,22,25,761 रुपये यानी 5.22 करोड़ का फंड मिला है.  

मंथली एसआईपी : 5000 रुपये 
अवधि : 29 साल
रिटर्न : 17.65% सालाना
29 साल में कुल निवेश : 18,40,000 रुपये
29 साल बाद फंड : 5,22,25,761 रुपये 

फंड के 1 साल का रिटर्न : 43.14%
फंड के 3 साल का रिटर्न : 22.34%
फंड के 5 साल का रिटर्न : 22.28%
फंड के 7 साल का रिटर्न : 17.25%
फंड के 10 साल का रिटर्न : 18.69%

लॉन्च डेट : 1 जुलाई, 1994
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 13.43% सालाना
कम से कम निवेश : 5000 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
कुल एसेट्स : 3637 करोड़ (30 अप्रैल, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.90% (30 अप्रैल, 2024)

नौकरी शुरू करते ही आपके बच्चे को मिलेगा 1 करोड़, इस सरकारी स्कीम में कितना और ​कब तक करें निवेश

और भी हैं ऐसी मिडकैप स्कीम.....

Sundaram Mid Cap Fund

सुंदरम मिडकैप फंड के अधिकतम उपलब्ध रिटर्न आंकड़ों की बात करें तो इस स्कीम ने 21 साल में एसआईपी करने वालों को 21 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इस स्कीम में 5000 रुपये एसआईपी करने वालों को 21 साल में 2,25,51,657 रुपये यानी 2.25 करोड़ का फंड मिला है.  

मंथली एसआईपी : 5000 रुपये 
अवधि : 21 साल
रिटर्न : 21.03% सालाना
21 साल में कुल निवेश : 13,60,000 रुपये
21 साल बाद फंड : 2,25,51,657 रुपये 

फंड के 1 साल का रिटर्न : 45.33%
फंड के 3 साल का रिटर्न : 22.88%
फंड के 5 साल का रिटर्न : 19.25%
फंड के 7 साल का रिटर्न : 13.54%
फंड के 10 साल का रिटर्न : 16.92%

लॉन्च डेट : 30 जुलाई, 2002
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 24.23% सालाना
कम से कम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये
कुल एसेट्स : 10,732 करोड़ (30 अप्रैल, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.76% (30 अप्रैल, 2024)

(source : value research)

(नोट: हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले प्रदर्शन की जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. कोई स्कीम पुराना प्रदर्शन दोहराए, इसकी गारंटी नहीं है. इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश करें.)

Return Machine Long Term SIP Long Term Investment