scorecardresearch

Tata Technologies बना पैसा दोगुना करने वाला आईपीओ, स्‍टॉक ने डेब्‍यू पर दे दिया 140% का बंपर रिटर्न, क्‍या करें प्रॉफिट बुक?

Tata Technology Listing Today: आज टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Group) के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर दमदार लिस्टिंग हुई है. टाटा टेक्नोलॉजीज का स्‍टॉक बीएसई पर 1200 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 500 रुपये था.

Tata Technology Listing Today: आज टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Group) के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर दमदार लिस्टिंग हुई है. टाटा टेक्नोलॉजीज का स्‍टॉक बीएसई पर 1200 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 500 रुपये था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
market valuation

Tata Technology Stock: टाटा टेक्नोलॉजी की बात करें तो कंपनी के पास ग्राहकों की आवश्यकताओं की गहरी समझ के साथ ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री में गहरी विशेषज्ञता है. (Pixabay)

Tata Group Stock Listing: टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का स्‍टॉक आज करीब 20 साल बाद शेयर बाजार में लिस्‍ट हुआ है. आज टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Group) के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर दमदार लिस्टिंग हुई है. टाटा टेक्नोलॉजीज का स्‍टॉक बीएसई पर 1200 रुपये के भाव पर लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 500 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को करीब 140 फीसदी का शानदार रिटर्न मिला है. इसी के साथ यह आईपीओ लिस्टिंग डे पर ही निवेशकों का पैसा डबल करने वाला आईपीओ बन गया है. सवाल यह उठता है कि इतना ज्‍यादा रिटर्न पाने वाले निवेशकों को स्‍टॉक बेचकर मुनाफा बना लेना चाहिए या और अधिक फायदे के लिए लंबी अवधि तक रखना चाहिए. 

IPO को निवेशकों ने दिया था बंपर रिस्‍पांस  

आज लिस्टिंग के पहले Tata Technologies के आईपीओ का जीएमपी 390 रुपये पर पहुंच गया था. यह अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के लिहाज से 78% प्रीमियम था. वहीं इसे जोरदार सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था. Tata Technologies का आईपीओ ओवरआल 69 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ था. इसमें क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 203.41 गुना भरा था. एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्‍सा 62.10 गुना भरा था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 16.42 गुना भरा था. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 3.67 गुना और अन्‍य का हिस्‍सा 29.12 गुना भरा था. 

शेयर में क्या करें

Advertisment

च्वॉइस ब्रोकिेग के रिसर्च एनालिस्ट राजनाथ यादव के अनुसार टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक लांग टर्म प्ले है. 1337 रुपये के सीएमपी पर स्टॉक 75.6x के पी/ई मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है, जो पियर्स के अनुरूप प्रतीत होता है. इसलिए शार्ट टर्म के निवेशकों को मुनाफावसूली करने की सलाह है, जबकि लंबी अवधि के निवेशक अपना निवेश बनाए रख सकते हैं.

Tata Motors: टाटा ग्रुप स्‍टॉक में 24% रिटर्न पाने का मौका, 2023 में साबित हुआ मल्‍टीबैगर, आगे 841 रुपये तक जाएगा भाव

कंपनी में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं 

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि हमारा मानना ​​है कि कंपनी ईआर एंड डी क्षेत्र में विकास के अवसरों को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है. ब्रोकरेज हाउस वेंचुरा सिक्योरिटीज का कहना है कि ग्लोबल अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार, मैन्युफैक्चरिंग कैपेक्स की बढ़ रही लागत और चीन+1 रणनीति के कारण अमेरिका/यूरोप/चीन से भारत में विनिर्माण में बदलाव के साथ, हम आने वाले सालों में Tata Technologies के वित्तीय प्रदर्शन में मजबूती की उम्मीद कर रहे हैं. कंपनी में ग्रोथ के अवसर मजबूत हैं. 

ब्रोकरेज हाउस आईडीबीआई कैपिटल का कहना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सर्विसेज की रेंज में आईटी कंसल्टेंसी, SAP इंम्‍लीमेंटेशन, CAD/CAM इंजीनियरिंग और डिजाइन कंसल्टेंसी शामिल हैं. वित्त वर्ष 2023 तक यह सर्विसेज से 80%, प्रोडक्‍ट्स से 11% और एजुकेशन से 9% जेनरेट करता है. कार्यक्षेत्र के लिहाज से कंपनी ज्‍यादातर रेवेन्‍यूऑटोमोटिव से जेनरेट करती है (जिसमें डिसरप्‍शन के कारण हेल्‍दी ट्रैक्‍शन देखा जा रहा है). ऑटोमोटिव के अलावा, यह विमान निर्माताओं और एमआरओ गतिविधियों की क्षमता विस्तार योजनाओं के नेतृत्व में एयरोस्पेस में टेलविंड का प्रमुख लाभार्थी होगा. FY21-FY23 के दौरान इसका रेवेन्‍यू और PAT 36% और 62% की CAGR से बढ़ा है. वित्त वर्ष 2014 की पहली छमाही में 34% और 36% सालाना रेवेन्‍यू और PAT ग्रोथ देखी गई है और हमें आगे भी मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद है. 

LIC के साथ कमाई का मौका, शेयर दे सकता है 21% रिटर्न, ब्रोकरेज ने दिया 823 रुपये का टारगेट

कंपनी की प्रमुख ताकत

- कंपनी के पास ग्राहकों की आवश्यकताओं की गहरी समझ के साथ ऑटोमोटिव इंडस्‍ट्री में गहरी विशेषज्ञता है.
- TTL ईवी डेवलपमेंट, मैन्‍युफैक्‍चरिं और सेल्‍स के बाद की सर्विसेज के लिए एंड-टू-एंड सॉल्‍यूशन प्रदान करता है, जो कास्‍ट, क्‍वालिटी और टाइमलाइन के बीच संतुलन बनाए रखते हुए ओईएम को प्रतिस्पर्धी ईवी विकसित करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है.
- कंपनी के पास मालिकाना एक्‍सीलरेटर्स द्वारा समर्थित मजबूत डिजिटल क्षमताएं हैं.
- TTL की एशिया प्रशांत, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में डाइवर्सिफाइड उपस्थिति है और यह दुनिया के कई सबसे बड़े मैन्‍युफैक्‍चरिंग एंटरप्राइजेज के साथ भागीदार है।

प्रमुख रिस्‍क

कंपनी टॉप 5 ग्राहकों से अपने रेवेन्‍यू का एक बड़ा हिस्सा प्राप्त करना जारी रखे है. अगर इसके टॉप 5 ग्राहकों में से किसी एक या सभी को अपने बिजनेस में गिरावट का सामना करना पड़ता है, उनके साथ व्यापार करना बंद कर देते हैं, या कंपनी के साथ अपने लेनदेन को काफी हद तक कम कर देते हैं, तो कंपनी के रेवेन्‍यू में गिरावट आ सकती है.

कंपनी के बारे में

टाटा टेक्नोलॉजीज डिजिटल, इंजीनियरिंग और तकनीकी सर्विस सेक्टर में दुनिया की लीडिंग कंपनियों में शामिल है. इसके 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर हैं, जिनमें 11,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं. दिसंबर 2022 तक 9 महीने की अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 3052 करोड़ रुपये पहुंच गया. कंपनी के कुल रेवेन्यू में सर्विस सेगमेंट का योगदान 88 फीसदी है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 407 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ 19 साल पहले आया था. टाटा ग्रुप साल 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ लाया था.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Group tata technology ipo tata technology