scorecardresearch

Stock Market Opening: अडानी ग्रुप शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार तेजी, SBI, Infosys, TCS में एक्‍शन

Sensex, Nifty Opening: अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन रैली देखने को मिल रही है. बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्‍यादा खरीदारी है.

Sensex, Nifty Opening: अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन रैली देखने को मिल रही है. बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्‍यादा खरीदारी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Opening: अडानी ग्रुप शेयरों ने दिया बूस्‍ट, सेंसेक्‍स और निफ्टी में जोरदार तेजी, SBI, Infosys, TCS में एक्‍शन

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी नजर आ रही है.

Senex, Nifty Opening: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार रैली है. सेंसेक्‍स 400 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी 17450 के पार निकल गया है. अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन रैली देखने को मिल रही है. बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्‍यादा खरीदारी है. निफ्टी पर ज्‍यादातर सेक्‍टर के इंडेक्‍स हरे निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 425 अंकों की तेजी नजर आ रही है और यह 59,334.35 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 131 अंक टूटकर 17,453 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे NHPC, Airtel, Adani Enterprises, HPCL समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स

Advertisment

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 28 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBI, TATASTEEL, NTPC, INFY, INDUSINDBK, HCLTECH, TCS, LT, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICI Bank, Sun Pharma शामिल हैं.

Dow Jones 342 अंक मजबूत

गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. ट्रीजरी यील्‍ड में नरमी के चलते निवेशकों ने इक्विटी में खरीदारी की. गुरूवार को Dow Jones 341.73 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी रही और यह 3,003.57 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 29.96 अंक बढ़कर 3,981.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 83.50 अंकों की तेजी रही और यह 11,462.98 के लेवल पर बंद हुआ.

Federal Bank: ये बैंकिंग स्‍टॉक दे सकता है 42% रिटर्न, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty 0.64 फीसदी चढ़ा है तो निक्‍केई 225 में 1.40 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.37 फीसदी और हैंगसेंग में 0.81 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.09 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.13 फीसदी बढ़त है.

क्रूड 85 डॉलर के करीब

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.5 फीसदी चढ़कर करीब 85 डॉलर प्रति बैरल पर र्टेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.6 फीसदी बढ़कर 78.16 डॉलर प्रति बैरल पर है.

Made with Flourish

FII और DII डाटा

गुरूवार यानी 2 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 2 मार्च को FII ने बाजार में 12,770.81 करोड़ रुपये निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 2 मार्च को 2,128.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

Made with Flourish

अडानी ग्रुप ने 4 शेयरों में बेची हिस्‍सेदारी

अडानी ग्रुप ने 4 लिस्‍टेड कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है. अडानी ग्रुप को आने वाले महीनों में दो अरब डॉलर से अधिक का कर्ज चुकाना है और इसलिए उसे नकदी की जरूरत है. ग्रुप ने एक बयान में कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे गए. बयान के मुताबिक इस निवेश के साथ जीक्यूजी भारतीय बुनियादी ढांचे के विकास और वृद्धि में एक प्रमुख निवेशक बन गया है.

Sbi Infosys Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Adani Group Tcs