scorecardresearch

Stock Market: IT शेयरों में खरीदारी, सेंसेक्‍स और निफ्टी की मजबूत शुरूआत, फोकस में TITAN, Infosys, HCL

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में IT, ऑटो, FMCG, फार्मा और रियल्‍टी शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है.

Sensex, Nifty Opening: आज के कारोबार में IT, ऑटो, FMCG, फार्मा और रियल्‍टी शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market: IT शेयरों में खरीदारी, सेंसेक्‍स और निफ्टी की मजबूत शुरूआत, फोकस में TITAN, Infosys, HCL

Share Market: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है.

Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में बढ़त है. सेंसेक्‍स करीब 150 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी 17950 की ओर बढ़ता खि रहा है. आज ग्‍लोबल संकेत की बात करें तो यूएस में महंगाई में नरमी के संकेत से बाजारों में बढ़त रही. हालांकि आज एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 134 अंकों की तेजी है और यह 60,40 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 30 अंक बढ़कर 17925 के लेवल पर है.

आज के कारोबार में IT, ऑटो, FMCG, फार्मा और रियल्‍टी शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स आधे फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. वहीं बैंक, फाइनेंशियल और मेटल्‍ इंडेक्‍स लाल निशान में हैं.

Advertisment

Best Stocks to Invest: साल 2023 के लिए टॉप 10 टेक्निकल पिक, ये शेयर 1 साल में दे सकते हैं 34% तक रिटर्न

टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेसेक्‍स 30 के 21 शेयर हरे निशान में हें, जबकि 9 लाल निशान में हैं. आज के टॉप गेनर्स में TITAN, Infosys, HCL Tech, NTPC, Tata Motors, ITC, Wipro, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, ICICIBANK, AXISBANK, KOTAKBANK, SBI, Airtel, RIL हैं.

Stocks in News: आज फोकस में रहेंगे Infosys, HCL, RIL, Tata Motors, SBI के शेयर, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

अमेरिकी बाजारों में रही मजबूती

बुधवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में मजबूती देखने को मिली है. कंज्‍यूमर प्राइस इंडेक्‍स में सुधार से महंगाई में नरमी के संकेत मिले हैं. आगे यूएस फेड की पॉलिसी में भी नरमी की उम्‍मीद जगी है. बुधवार को Dow Jones में 268.91 अंकों की तेजी रही और यह 33,973.01 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 1.28 फीसदी तेजी रही और यह 3,969.61 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq Composite में 1.76 फीसदी मजबूती आई और यह 10,931.67 के लेवल पर बंद हुआ.

ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर के करीब

ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी आई है. यह 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.517 फीसदी पर है.

एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.27 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.06 फीसदी की बढ़त है. जबकि स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.22 फीसदी और हैंगसेंग में 0.83 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.09 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्‍पी में 0.28 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट में भी 0.23 फीसदी गिरावट है.

FII और DII डाटा

मंगलवार यानी 11 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 11 जनवरी को FII ने बाजार से 3208.15 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 11 जनवरी को 2430.62 करोड़ के शेयर खरीदे.

Made with Flourish

F&O बैन में ये स्‍टॉक

आज यानी 12 जनवरी को 2 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज Indiabulls Housing Finance और GNFC को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.

Made with Flourish

Infosys, HCL के आज आएंगे नतीजे

आज यानी 12 जनवरी को Infosys और HCL Technologies के तिमाही नतीजों पर बाजार की नजर रहेगी. इनके अलावा आज जिन कंपनियों के नतीजे आने हैं, उनमें आनंद राठी वेल्‍थ, Cyient, डेन नेटवर्क, G G इंजीनियरिंग, GM Breweries, GTPL हाथवे और प्‍लास्टिबेंड्स इंडिया भी शामिल हैं.

Nifty Sensex Titan Company Hcl Technologies Infosys Tata Motors Stock Market Ril