scorecardresearch

Stock Market Rally: निवेशकों ने कमाए 5 लाख करोड़, सेंसेक्‍स में 1000 अंकों से ज्‍यादा तेजी, बाजार में रैली की 7 बड़ी वजह

Rally in Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रैली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी 21700 के पार चला गया है.

Rally in Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रैली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी 21700 के पार चला गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market 2024

Banking Stocks: HDFC Bank में तेजी के चलते निफ्टी बैंक इंडेक्‍स आज 1.5 फीसदी या 600 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. (Pixabay)

Strong Rally in Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार रैली (Stock Market Rally) देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही मजबूत हुए हैं. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी 21700 के पार चला गया है. आज बैंकिंग सेक्टर में जमकर खरीदारी देखने को मिल रही है. एचडीएफसी बैंक के शेयर में आई तेजी से बैंकिंग (Banking Stocks) और फारइनेंशियल सेक्टर का पूरा मूड बदल दिया है. फिलहाल आज की तेजी में निवेशकों की भी चांदी हो गई और बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 5 लाख करोड़ बढ़ गया. आखिर आज बाजार में इतनी जोरदार तेजी आने की क्या वजह है. 

निवेशकों ने कमाए 5 लाख करोड़

शेयर बाजार की आज की तेजी में निवेशकों की दौलत में करीब 5 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है. 25 जनवरी को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,71,12,123 करोड़ पर बंद हुआ था. जबकि इंट्राडे में 3,76,19,928 करोड़ पहुंच गया.

Advertisment

HDFC Bank: RBI के इस फैसले से थमी स्टॉक में गिरावट, ब्रोकरेज ने दिया 2075 रु टारगेट के साथ buy रेटिंग

1. HDFC Bank में लौटी तेजी

आज निजी सेक्‍टर के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Stock Price) में गिरावट का सिलसिला थम गया है. आज यह बैंकिंग स्‍टॉक इंट्राडे में करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 1463 रुपये तक पहुंच गया, जबकि 25 जनवरी को यह 1435 रुपये पर बंद हुआ था. असल में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी तक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम को अपनी मंजूरी दे दी है. इसके बाद आज 2 बड़े ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर पॉजिटिव रेटिंग दी है. इसके पहले तिमाही नतीजों के बाद बैंकिंग स्‍टॉक 14 फीसदी कमजोर हुआ था.

2. बैंक निफ्टी 600 अंकों से ज्‍यादा मजबूत

HDFC Bank में तेजी के चलते निफ्टी बैंक को सपोर्ट मिला है. आज इंडेक्‍स 1.5 फीसदी या 600 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. इंडेक्‍स पर एयू एसएफबी को छोड़कर सभी स्‍टॉक हरे निशान में हैं.  एचडीएफसी बैंक के स्‍टॉक में 2 फीसदी तो एसबीआई में भी 2 फीसदी तेजी है. आईसीआईसीआई बैंक में 1.5 फीसदी, एक्सिस बैंक में 1.5 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.5 फीसदी तेजी है. तो कोटक महिंद्रा बैंक में और पीएनबी में 3 फीसदी तेजी है. 

3. निफ्टी टेक्निकल

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार डेली चार्ट पर, निफ्टी को 21100 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट के साथ डेली ट्रेंडलाइन और 50 ईएमए पर मजबूत सपोर्ट मिलता दिख रहा है. इससे आगे के सपोर्ट लेवल में 21200 और 21000 शामिल हैं. ऊपर की ओर, इमेडिएट रेजिस्टेंस 21,650 पर है, जिसके बाद इंडेक्स 21,700 और 21,850 पर देखा जा सकता है. 

बैंक निफ्टी के चार्ट 200 ईएमए पर सपोर्ट का संकेत दे रहे हैं, जो 44,567 के लेवल पर स्थित है, और एक मजबूत सपोर्ट जोन के रूप में काम कर रहा है. इसके बाद 44,600 और 44,500 का लेवल है. अगर इंडेक्स आगे बढ़ता है, तो इनिशियल की रेजिस्टेंस 45,450 पर है, जिसके ब्रेक होने पर यह 45,700 और 46,000 का लेवल दिखा सकता है. 

इस हफ्ते 2 नए स्टॉक में शुरू होगी ट्रेडिंग, लिस्टिंग पर मिल सकता है 56% तक रिटर्न, आपने लगाया है दांव

4. लार्जकैप शेयरों में खरीदारी

आज के कारोबार में लार्जकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में है. टॉप गेनर्स में RELIANCE, TATAMOTORS, LT, KOTAKBANK, POWERGRID, NTPC, TITAN, HCLTECH, BAJFINANCE और HDFCBANK शामिल हैं.

5. एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.42 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 करीब 0.91 फीसदी मजबूत हुआ है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स 0.14 फीसदी और हैंगसेंग 1.26 फीसदी मजबूत दिख रहे हैं. ताइवान वेटेड में 0.47 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी करीब 1.17 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट है.

6. रेट कट को लेकर उम्मीद

ग्लोबल मार्केट की नजर इस हफ्ते फेड पॉलिसी (Us Federal Reserve) की बैठक के नतीजों पर है. बाजार को रेट कट को लेकर किसी संकेत का इंतजार है. इस हफ्ते पॉलिसी डिसिजन में रेट कट की उम्मीद नहीं है, लेकिन इसे लेकर कुछ संकेत मिल सकते हें. असल में पिछली दिनों यूएस फेड ने रेट कट के संकेत दिए थे. 

7. यूएस में GDP बेहतर

पिछले हफ्ते गुरुवार को अमेरिका के GDP के आंकड़े आए थे, Q4 में GDP 3.3% रही है, जो कि 2% के अनुमान से बेहतर है. 

Stock Market Rally Banking Stocks Us Federal Reserve HDFC Bank Stock Price