scorecardresearch

Jio working on Bharat GPT: रिलायंस जियो लाएगी भारत जीपीटी, आकाश अंबानी ने कहा-IIT बॉम्बे के साथ मिलकर हो रही है तैयारी

Jio working on Bharat GPT: रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी कंपनी आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर भारत जीपीटी लाने की तैयारी कर रही है.

Jio working on Bharat GPT: रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी कंपनी आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर भारत जीपीटी लाने की तैयारी कर रही है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Reliance Jio, Bharat GPT, IIT Bombay, Jio OS for TV, Akash Ambani, रिलायंस जियो, भारत जीपीटी, आकाश अंबानी, आईआईटी बॉम्बे, टीवी के लिए जियो ऑपरेटिंग सिस्टम

Jio working on Bharat GPT: आईआईटी बॉम्बे के सालाना कार्यक्रम 'टेकफेस्ट' को संबोधित करते रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी (Photo : PTI)

Jio working on Bharat GPT: रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा है कि उनकी कंपनी भारत जीपीटी लाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने बताया है कि इसके लिए आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. अंबानी ने कहा कि इसके साथ ही रिलायंस जियो टेलीविजन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च करने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है. रिलायंस जियो इंफोकॉम (Reliance-Jio-Infocomm) देश की दिग्गज लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई है.

‘जियो 2.0’ विजन पर काम कर रही है कंपनी : आकाश

रिलायंस ग्रुप चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश (Akash Ambani) ने यह सारी बातें आईआईटी बॉम्बे के सालाना कार्यक्रम ‘टेकफेस्ट’ को संबोधित करते हुए बताईं. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी “जियो 2.0” के विजन पर पहले से ही काम कर रही है और इसके लिए विकास का एक ‘इकोसिस्टम’ (ecosystem of development) तैयार करना बेहद जरूरी है. इसी चर्चा के दौरान उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा, "हम आईआईटी बॉम्बे के साथ मिलकर भारत जीपीटी प्रोग्राम लाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) और जेनरेटिव एआई (generative AI) पर काम शुरू हो चुका है और आने वाला दशक इन्हीं एप्लीकेशंस का होगा. 

Advertisment

Also read : IT Rule Changes in 2023 : इनकम टैक्स से जुड़े नियमों में इस साल हुए कई अहम बदलाव, इन 10 बड़ी बातों को याद रखना है जरूरी

मेरे लिए AI का मतलब ‘ऑल इनक्लूडेड’ भी है : अंबानी

अंबानी ने कहा कि आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के हर क्षेत्र को पूरी तरह बदलकर रख देगा. आकाश ने बताया कि उनकी कंपनी अपने ऑर्गनाइजेश के भीतर AI को न सिर्फ एक वर्टिकल के तौर पर लॉन्च करने की दिशा में काम कर रही है, बल्कि अपने सभी सेक्टर्स में इसे लागू करने की तैयारी भी चल रही है. आकाश ने कहा कि AI सबकुछ हजम कर जाएगा. उन्होंने कहा, “मेरे लिए AI का मतलब आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के साथ ही साथ ऑल इनक्लूडेड यानी सब कुछ समाहित कर लेने वाला भी है.”

Also read : PE, VC Fund Inflows: प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल फंड्स की भारतीय कंपनियों में घटी दिलचस्पी? 2023 में क्यों 40% कम हुआ निवेश

दुनिया का सबसे बड़ा इन्नोवेशन सेंटर बना रहेगा भारत : अंबानी

आकाश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी मीडिया, कॉमर्स, कम्यूनिकेशन और डिवाइसेज जैसे अलग-अलग क्षेत्रों में अपने प्रोडक्ट और सेवाएं लॉन्च करेगी. इसमें टेलीविजन के लिए जियो का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम लाना भी शामिल है, जिसे लॉन्च करने के बारे में गंभीरता से सोच-विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रिलायंस जियो 5G प्राइवेट नेटवर्क की पेशकश को लेकर काफी उत्साहित है. इसके तहत हर साइज की कंपनी को 5G प्राइवेट नेटवर्क की सेवा मुहैया कराई जा सकेगी. आकाश ने कहा कि भारत अगले एक दशक के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा इन्नोवेशन सेंटर बना रहेगा और मौजूदा दशक के अंत तक देश की इकॉनमी 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.

Reliance Jio Reliance Jio Infocomm Ambani