/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/SsOkk19Eak2rkP5QaaLN.jpg)
Valuable Stock : कीमत में कम दिखने वाला शेयर आपके लिए महंगे शेयरों से ज्यादा मूल्यवान बन सकता है. (Pixabay)
Stock to Buy : जब आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको स्टॉक चुनते समय उसके फंडामेंटल की अच्छे से जांच पड़ताल जरूर करनी चाहिए. शेयरमें पिछले दिनों आई तेजी या शेयर की कीमत देखकर आकर्षित होने की बजाए उस शेयर की वैल्यू देखें. यहां वैल्यू की मतलब कीमत से नहीं है, बल्कि इस बात से है कि यह आपके लिए कितना मूल्यवान या फायदा देने वाला हो सकता है. बाजार में कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो कीमत के मामले में तो कम हैं, लेकिन ज्यादा वैल्युएबल हैं. हमने यहां ऐसे कुछ शेयरों की जानकारी (stocks to buy) दी है, जिनकी कीमत तो 100 रुपये से कम है, लेकिन मजबूत फंडामेंटल (stocks with strong fundamental) के चलते उनके रिटर्न देने की क्षमता मजबूत नजर आ रही है. ये आपको 100 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.
Sensex Journey: सेंसेक्स 1000 से 75000 तक का सफर, 34 साल में 1 लाख को बना दिया 75 लाख
IRB Infrastructure
ब्रोकरेज हाउदस वेंचुरा सिक्योरिटीज ने आईआरबी इंफ्रारस्ट्रक्चर डेवलपर्स में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 134 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 68 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में करीब 100 फीसदी रिटर्न मिलने की उम्मीद है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आईआरबी के पास फ्री कैश फ्लो जेनरेटिंग प्रोजेक्ट की बढ़ती संख्या के चलते ग्रोथ की काफी क्षमता है. ग्रोथ स्टोरी में भरोसा इस वजह से और भी बढ़ गया है कि सिंट्रा (फेरोवियल का एक सहयोगी) GIC से आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट (IRBTrust) में 24 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करना चाहता है. इस ट्रांसफर के लिए किए गए वैल्युएशन में आईआरबीट्रस्ट की शुरुआती 10 परियोजनाओं की वैल्यू 190 अरब रुपये आंकी गई है. इससे 10 एसेट्स के लिए IRB की 51 फीसदी हिस्सेदारी की वैल्यू बढ़कर 97 बिलियन हो जाती है. इसके अलावा, आईआरबी ने प्रतिस्पर्धी सड़क के क्लेम के लिए अहमदाबाद-वडोदरा परियोजना के संबंध में एनएचएआई को क्लेम सबमिट किए हैं।. ऑर्डर सुरक्षित रख लिया गया है और रेगुलेटरीज बॉडीज से अंतिम मंजूरी का इंतजार है. इन क्लेम को हमारे पूर्वानुमानों में शामिल नहीं किया गया है और ये हमारे अनुमानों के लिए अपसाइड रिस्क दिखाते हैं.
Motherson Sumi
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल फाइनेंशियल ने मदरसन सूमी में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 80 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 68 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि हमने हाल ही में मदरसन सूमी - MSUMI में मैनेजमेंट से मुलाकात की और कंपनी के पुणे प्लांट का भी दौरा किया. केटीए: ए) MSUMI कई ओईएम, विशेष रूप से 2 बड़े एसयूवी-फोकस्ड खिलाड़ियों में मजबूत सफलता हासिल कर रहा है, और अपने कई प्रमुख आगामी मॉडल (आईसीई के साथ-साथ 'बॉर्न ईवी' प्लेटफॉर्म दोनों के लिए) के लिए एकमात्र सप्लायर के रूप में उभरा है. बी) प्रीमियमाइजेशन (एसयूवी बनाम सेडान में 1.5x तक) और इलेक्टिफिकेशन (ई-पीवी/ई-2डब्ल्यू में 2.4x/5x तक) के साथ, कंटेंट पर व्हीकल (सीपीवी) मजबूती से बढ़ती रहेगी. सी) हायर लोकलाइजेशन और बड़े पैमाने पर बेनेफिट (जैसे बेहतर मैनपावर प्रोडक्टिविटी) से मार्जिन बढ़ाने में मदद मिलेगी. कंपनी पीवी में मजबूत प्रॉक्सी प्ले ऑफर कर सकती है.
Utkarsh Small Finance Bank
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 70 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 53 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि उत्कर्ष एसएफबी ने यूपी और बिहार राज्यों में अपना लेंडिंग बिजनेस शुरू कर दिया है, और स्थापना के बाद से (वित्त वर्ष 2010 में), इसने मजबूत डेमोग्राफिक जानकारी विकसित की है. इन दोनों राज्यों में मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बनाया है. हम उन राज्यों में उत्कर्ष एसएफबी की मजबूत उपस्थिति देख रहे हैं, जो अंडर पेनिट्रेट हैं (यूपी के कुल 75 जिलों में से सिर्फ 7 जिलों में 20% से अधिक क्रेडिट पेनिट्रेशन है). बेहतर उत्पाद की पेशकश, पियर्स की तुलना में एसेट क्वालिटी को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने का ट्रैक रिकॉर्ड (कोविड के दौरान 12 पर बट्टे खाते में डालना) इसका आउटलुक बेहतर बनाते हैं.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)