/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/24/upcoming-ipo-this-week-ipo-next-week-ipo-calendar-ai-generated-image-2025-08-24-09-52-43.png)
टाटा कैपिटल का शेयर 13 अक्टूबर और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 14 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा. (AI Image)
Tata Capital and LG Electronics IPO Listing This Week: शेयर बाजार में इस सप्ताह निवेशकों के लिए एक्शन से भरपूर होने वाला है, क्योंकि दो बड़े कॉर्पोरेट घराने, टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, अपने आईपीओ की लिस्टिंग के साथ ट्रेडिंग शुरू करने जा रहे हैं. टाटा कैपिटल का शेयर 13 अक्टूबर और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 14 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा. लिस्टिंग से ठीक पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) दोनों कंपनियों के लिए अलग-अलग ट्रेंड दिखा रहा है. लिस्टिंग पर ये कंपनियां कितनी कमाई करा सकती है. GMP ट्रेंड क्या हिंट दे रहा है. आइए जानते हैं.
Tata Capital IPO GMP: लिस्टिंग से पहले जीएमपी ट्रेंड
टाटा ग्रुप की वित्तीय सेवा शाखा टाटा कैपिटल की लिस्टिंग 13 अक्टूबर को होने जा रही है. 6 से 8 अक्टूबर तक खुले टाटा कैपिटल आईपीओ को निवेशकों से ठीकठाक प्रतिक्रिया मिली. आईपीओ लगभग 2 गुना सब्सक्राइब हुआ. लिस्टिंग की तारीख करीब आने पर ग्रे मार्केट में इसका अनलिस्टेड स्टॉक 6 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 326 रुपये के लिहाज से 1.84% है. अगर यही ट्रेंड बना रहता है, तो टाटा कैपिटल का स्टॉक आईपीओ प्राइस 326 रुपये की तुलना में 332 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Also read : Gold ETF में खूब कमा लिया मुनाफा, लेकिन अब जान लें इस पर कितना भरना होगा टैक्स
सब्सक्रिप्शन डिटेल
QIBs: 3.42 गुना
नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक: 1.98 गुना
रिटेल निवेशक: 1.10 गुना
कर्मचारियों का हिस्सा: 2.92 गुना
ओवरऑल: 195%
LG Electronics India GMP: लिस्टिंग से पहले जीएमपी ट्रेंड
इस हफ्ते सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का 11,607 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू है, जो 7 से 9 अक्टूबर तक खुला और निवेशकों के बीच जबरदस्त हिट रहा. इसे 54.02 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया, जिसने सब्सक्रिप्शन वैल्यू के मामले में 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा छूकर एक नया भारतीय रिकॉर्ड कायम किया.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को होने वाली है.
7 से 9 अक्टूबर तक खुले एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ को निवेशकों की ओर से भारी रिस्पॉन्स मिला और यह लगभग 22.45 गुना सब्सक्राइब हुआ. आईपीओं में लिस्टिंग की तारीख करीब है. इससे पहले ग्रे मार्केट में इसका अनलिस्टेड स्टॉक 395 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 1,140 रुपये के लिहाज से 34.64% है. इस ट्रेंड के हिसाब से शेयर आईपीओ प्राइस 1,140 रुपये की तुलना में 1,535 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
सब्सक्रिप्शन डिटेल
QIBs: 166.51 गुना
नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशक: 22.45 गुना
रिटेल निवेशक: 3.55 गुना
कर्मचारियों का हिस्सा: 7.62 गुना
ओवरऑल: 54.02 गुना
Also read : UPI Circle: बिना बैंक बैलेंस और अकाउंट के भी कर सकते हैं UPI पेमेंट, ये है आसान तराका
(Disclaimer: आईपीओ या स्टॉक पर विचार या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)