scorecardresearch

Tata Motors : टाटा मोटर्स ने मारुति सुजुकी को पछाड़ा, फिर बनी देश की सबसे वैल्युएबल ऑटो कंपनी

Tata Motors Market Cap: गुरुवार को बाजार बंद होने पर टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया, जो मारुति सुजुकी के 3.92 लाख करोड़ के मार्केट कैप के मुकाबले करीब 8 हजार करोड़ रुपये अधिक है.

Tata Motors Market Cap: गुरुवार को बाजार बंद होने पर टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया, जो मारुति सुजुकी के 3.92 लाख करोड़ के मार्केट कैप के मुकाबले करीब 8 हजार करोड़ रुपये अधिक है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Tata Motors, Maruti Suzuki, Tata Motors most valuable automaker, most valuable automaker, Tata Motors Share Price, Tata Motors Share Price Rise, Tata Motors Market Capitalization, Tata Motors Market Cap, Maruti Suzuki Market Cap

Tata Motors : टाटा मोटर्स देश की सबसे वैल्युएबल ऑटो कंपनी बन गई है. (File Photo : Reuters)

Tata Motors overtakes Maruti Suzuki in Market Cap: टाटा मोटर्स अपने शेयरों में आई जबरदस्त तेजी की बदौलत मारुति सुजुकी को पीछे छोड़कर एक बार फिर से देश की सबसे वैल्युएबल ऑटो कंपनी बन गई है. बाजार में कंपनी के शेयर गुरुवार को भारी मांग के चलते 6 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 1,091.05 रुपये पर बंद हुए. यह जनवरी 2023 के बाद से कंपनी के शेयर में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी है. इस तेजी की बदौलत टाटा मोटर्स का मार्केट कैप गुरुवार को बाजार बंद होने तक 4 लाख करोड़ रुपये तक जा पहुंचा, जो मारुति सुजुकी के करीब 3.92 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप की तुलना में करीब 8 हजार करोड़ रुपये अधिक है. 

इस साल अब तक 3.75% की तेजी

टाटा मोटर्स के शेयरों की गुरुवार को जबरदस्त तेजी रही. दिन के कारोबार के दौरान तो टाटा मोटर्स के शेयर 6.46 प्रतिशत बढ़कर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,094.10 रुपये पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी के सभी शेयर्स में टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे. इस साल की शुरुआत से अब तक टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 37.75 फीसदी की तेजी आ चुकी है. इसी तेजी की बदौलत कंपनी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस वैल्यूएशन में टाटा मोटर्स के डीवीआर (Differential Voting Rights) शेयर्स का करीब 38,000 करोड़ रुपये का वैल्युएशन भी शामिल है. 

Advertisment

Also : Tech Mahindra Results: टेक महिंद्रा के नतीजे घोषित, 13,006 करोड़ की रेवेन्यू, 852 करोड़ रहा मुनाफा

M&M का मार्केट कैप करीब 3.37 लाख करोड़ 

टाटा मोटर्स की तुलना में गुरुवार को बाजार बंद होने तक, मारुति सुजुकी का मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 3.92 लाख करोड़ रुपये था, जो टाटा मोटर्स से करीब 8 हजार करोड़ रुपये कम है. टाटा मोटर्स करीब पांच महीने बाद फिर से देश की सबसे वैल्यूएबल ऑटो कंपनी बनी है. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इसी साल मार्च में टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ा था.  देश में मार्केट कैप के लिहाज से तीसरे नंबर की ऑटो मेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) है, जिसका मार्केट कैप गुरुवार को बाजार बंद होने पर करीब 3.37 लाख करोड़ रुपये था. तीनों प्रमुख ऑटो कंपनियों का निफ्टी ऑटो के मार्केट वैल्यूएशन में लगभग 50 फीसदी हिस्सा है. 

Also read : Canara Bank Results: केनरा बैंक का मुनाफा 10% बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये हुआ, NII में 6% का इजाफा

नोमुरा के अपग्रेड के बाद आई तेजी

टाटा मोटर्स के शेयरों में हालिया तेजी जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा द्वारा अपग्रेड किए जाने के बाद शुरू हुई. नोमुरा ने टाटा मोटर्स के स्टॉक को “न्यूट्रल” से “बाय” में अपग्रेड किया है. नोमुरा का मानना है कि कंपनी को जगुआर लैंड रोवर (JLR) से काफी लाभ मिल सकता है, जिससे उसका प्रॉफिट मार्जिन और बढ़ सकता है.

Maruti Suzuki Tata Motors Market Cap Tata Motors