/financial-express-hindi/media/media_files/ezmJUoGXCS7omKxMRqHv.jpg)
Tech Mahindra Results: दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)
Tech Mahindra Q1FY25 Results: दिग्गज आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी के गुरुवार को घोषित नतीजे उम्मीद से कुछ बेहतर रहे हैं. पहली तिमाही में टेक महिंद्रा की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 1.2% गिरकर 13,006 करोड़ रुपये रही, जबकि जानकारों ने इसमें 1.6% की गिरावट का अनुमान लगाया था. रेवेन्यू की चुनौतियों के बावजूद, इस तिमाही में टेक महिंद्रा का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़कर 852 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, यह विशेषज्ञों द्वारा की गई भविष्यवाणी से थोड़ा कम रहा.
कर्मचारियों की संख्या में 2,165 का इजाफा
टेक महिंद्रा के गुरुवार को घोषित नतीजों के मुताबिक जून 2024 में खत्म तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 1.90 फीसदी बढ़कर 12 फीसदी हो गया. जून तिमाही में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 1.47 लाख हो गई. इन तीन महीनों के दौरान कंपनी के कर्मचारियों की संख्या में 2,165 का इजाफा हुआ है. कंपनी के प्रदर्शन में सुधार मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग और हेल्थ सर्विसेज जैसे सेक्टर्स से मिलने वाले बिजनेस में सुधार से आया है. इससे पता चलता है कुछ उद्योग फिर से आईटी सेवाओं पर अधिक खर्च करना शुरू कर रहे हैं.
9 महीने से रेवेन्यू में गिरावट
भारत की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टेक महिंद्रा पिछले नौ महीनों से रेवेन्यू में गिरावट का सामना कर रही थी. सितंबर 2023 में खत्म तिमाही में जो गिरावट 2 फीसदी रही थी, वह मार्च 2024 में खत्म तिमाही के दौरान 6.17 तक पहुंच गई थी. ऐसे में ताजा नतीजे यह संकेत दे रहे हैं कि भारत की आईटी कंपनियों के प्रदर्शन में सुधार आ रहा है. भारत की अन्य बड़ी आईटी कंपनियों जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys) और एचसीएलटेक (HCL Tech) ने भी उत्साहजनक परिणाम घोषित किए हैं.
उम्मीद की जा रही है कि टेक कंपनियों के लिए आने वाले महीनों में नॉर्थ अमेरिका से मिलने वाले बिजनेस में भी सुधार होगा. यही वजह है कि कुल मिलाकर, ये परिणाम टेक महिंद्रा और पूरे भारतीय आईटी क्षेत्र के लिए संभावित बदलाव का संकेत देते हैं, हालांकि चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं.