/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/13/qTv19XiJd7SrOQq7RqZ2.jpg)
Tata Motors Stock Journey : टाटा मोटर्स के शेयरों में मंगलवार 14 अक्टूबर को ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर लगभग 40% तक की गिरावट देखने को मिली. (Reuters)
Tata Motors Share Price : डीमर्जर के बाद टाटा मोटर्स से अलग होकर बनी नई कंपनी टाटा मोटर पैसेंजर व्हीकल्स (Tata Motors PV) के शेयरों में आज ट्रेडिंग शुरू हो गई. इस शेयर की शुरूआत बीएसई पर 399 रुपये से हुई. लिस्ट होने के बाद यह टूटकर 377 रुपये तक आ गया. हालांकि बाद में यह रिकवर होकर 421 रुपये के हाई तक (Tata Motors Stock Price) पहुंच गया. स्पेशल प्री-ओपन प्राइस डिस्कवरी सेशल में इसकी वैल्यू प्रति शेयर 400 रुपये आंकी गई थी.
टाटा मोटर्स लिमिटेड का शेयर अब अपने कमर्शियल व्हीकल (CV) बिजनेस के बिना ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने अपने CV बिजनेस को अलग करने का फैसला लिया था, जिसे नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) से मंजूरी मिल चुकी है. टाटा मोटर्स का यह डिमर्जर अब अमल में आ गया है. अब कंपनी दो अलग-अलग एंटिटी में बंट रही है, जिसमें पहली होगी टाटा मोटर्स पैसेंजर एंड ईवी बिजनेस और दूसरी होगी टाटा मोटर्स सीवी बिजनेस. कमर्शियल व्हीकल इकाई नवंबर में बाजार में लिस्ट होगी.
HCL Tech पर ब्रोकरेज हुए बुलिश, बढ़ाया स्टॉक का टारगेट प्राइस, क्या आप करेंगे निवेश?
40% तक की गिरावट के क्या मायने
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में मंगलवार 14 अक्टूबर को ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर लगभग 40% तक की गिरावट देखने को मिली. हालांकि इसमें घबराने की बात नहीं है. दरअसल टाटा मोटर्स के शेयर डीमर्जर के चलते 2 हिस्सों में बंट गए हैं. इसके चलते इसके शेयरों का भाव भी उसी अनुपात में एडजस्ट हुआ है. यह शेयर अब कंपनी के सिर्फ पैसेंजर व्हीकल बिजनेस को रिप्रेजेंट करता है. कमर्शियल व्हीकल बिजनेस को अलग किया गया है.
कंपनी ने डीमर्जर के लिए इस महीने की शुरुआत में 14 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट तय की थी. जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक टाटा मोटर्स के शेयर थे, वे डीमर्जर के बाद बनने वाली नई कंपनी टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) के शेयर पाने के योग्य होंगे. निवेशकों को टाटा मोटर्स के हर एक शेयर बदले TMLCV का एक शेयर (1:1 रेश्यो) मिलेगा.
LG Electronics का स्टॉक आईपीओ प्राइस से 58% होगा मजबूत? मोतीलाल ओसवाल ने 1,800 रुपये का दिया टारगेट
क्यों किया गया डिमर्जर?
टाटा मोटर्स के बोर्ड ने पिछले साल अगस्त में अपने कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजस व्हीकल बिजनेस को अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बांटने का फैसला किया था. इसके पीछे उद्देश्य था कि दोनों बिजनेस पर अलग-अलग फोकस करना, कैपिटल का बेहतर उपयोग करना और भविष्य की ग्रोथ के अवसरों का लाभ उठाना था.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. इसलिए निवेश के पहले अपने स्तर पर एक्सपर्ट से सलाह लें.)