scorecardresearch

LG Electronics का स्‍टॉक आईपीओ प्राइस से 58% होगा मजबूत? मोतीलाल ओसवाल ने 1,800 रुपये का दिया टारगेट

LG Electronics Growth Prospects : मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यह स्टॉक आने वाले दिनों में अपने आईपीओ प्राइस से 58 फीसदी मजबूत हो सकता है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर निवेशकों में भी क्रेज देखने को मिला था.

LG Electronics Growth Prospects : मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यह स्टॉक आने वाले दिनों में अपने आईपीओ प्राइस से 58 फीसदी मजबूत हो सकता है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर निवेशकों में भी क्रेज देखने को मिला था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LG Electronics India Stock, LG Electronics IPO Price, Motilal Oswal LG Electronics Target Price, LG Electronics Upside Potential, Buy LG Electronics Stock, LG Electronics Growth Prospects

LG Electronics India : इंडस्‍ट्री में तेज ग्रोथ की संभावना है, और कंपनी इस सेक्टर में लीडरशिप पोजीशन (नेतृत्व स्थान) रखती है. (AI Image)

Motilal Oswal Target Price on LG Electronics : एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शेयर आज स्टॉक मार्केट में डेब्यू कर रहा है. लिस्टिंग डे पर ही ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इसमें कवरेज की शुरूआत करते हुए हाई टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि यह स्टॉक आने वाले दिनों में अपने आईपीओ प्राइस से 58 फीसदी मजबूत हो सकता है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स को लेकर निवेशकों में भी क्रेज देखने को मिला और आईपीओ 54.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था. 

Diwali Stocks : मुहूर्त ट्रेडिंग पर चुनें ये 8 स्‍टॉक, अगली दिवाली तक मिल सकता है 61% तक रिटर्न

Advertisment

लगातार अच्छा ऑपरेटिंग कैश फ्लो

मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी (LG Electronics India) ने पिछले 10 सालों में लगातार अच्छा ऑपरेटिंग कैश फ्लो बनाया है, कुल 15,400 करोड़ रुपये का. इनमें से लगभग 69% राशि डिविडेंड के रूप में शेयरधारकों को दी गई. कंपनी का EBITDA से OCF कन्वर्जन रेश्‍यो भी काफी अच्छा रहा है, FY19 से FY25 के बीच औसतन 70%, और उम्मीद है कि FY26 से FY28 में यह बढ़कर 74% तक पहुंच जाएगा.

Suzlon Energy : 5 साल में 2000% रिटर्न वाले स्‍टॉक में ब्रोकरेज ने टारगेट घटाकर किया 66 रुपये, क्‍या है वजह?

रिटर्न रेश्‍यो में सुधार की उम्‍मीद 

कंपनी ने श्री सिटी में एक नया प्लांट लगाने की योजना बनाई है, जिसके लिए 5,000 करोड़ रुपये का कैपेक्स खर्च होगा, जो FY26 से FY29 तक चलेगा. इस कारण से आने वाले समय FY26-28 के दौरान कंपनी का फ्री कैश फ्लो (FCF) घटकर कुल 4,100 करोड़ रुपये रह सकता है.

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी अपने ग्लोबल स्ट्रैटेजी के तहत मास कैटेगरी सेगमेंट (जो 2025 की पहली छमाही में इंडस्‍ट्री का करीब 19% हिस्सा है) को प्रीमियम उत्पादों के जरिए टारगेट कर सकती है. यानी कंपनी सस्ते या आम उपभोक्ताओं वाले उत्पादों को थोड़ा प्रीमियम बनाकर बेचेगी. यह रणनीति श्री सिटी प्लांट की एसेट टर्नओवर को बेहतर करने में मदद कर सकती है, जिससे कंपनी के रिटर्न रेश्‍यो में सुधार होगा.

पराग पारिख फ्लेक्‍सी कैप फंड ने 12 साल में 9 गुना बढ़ाई दौलत, स्‍टॉक पोर्टफोलियो, खर्च, AUM, रेटिंग की डिटेल

शेयर प्राइस क्‍यों रहेगा हाई? 

ब्रोकरेज को इन वजहों से शेयर में तेजी की उम्‍मीद है :

मजबूत रिटर्न रेश्‍यो
हाई ऑपरेटिंग कैश फ्लो (OCF) कन्वर्जन
लोकल प्रोडक्शन पर स्‍ट्रैटेजिक फोकस 
उच्च मुनाफे वाले B2B और AMC सेगमेंट में बढ़त
प्रमुख प्रोडक्ट कैटेगरी में लीडरशिप पोजीशन

D Mart : रिटेल किंग दमानी के स्टॉक में पैसे लगाएं या अभी दूर रहें? ब्रोकरेज ने दी मिली जुली सलाह

ये फैक्‍टर भी करेंगे सपोर्ट 

इंडस्‍ट्री में तेज ग्रोथ की संभावना है, और कंपनी इस सेक्टर में लीडरशिप पोजीशन (नेतृत्व स्थान) रखती है.
निर्यात पर फोकस, और B2B (बिजनेस-टू-बिजनेस) व AMC (वार्षिक मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट) सेगमेंट से अधिक रेवेन्‍यू आ रहा है.
प्रीमियम उत्पादों और स्थानीय उत्पादन पर ध्यान देने से मुनाफा बढ़ रहा है.
कंपनी का बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है, और वह ब्रांड बिल्डिंग और लोकलाइजेशन पर लगातार ध्यान दे रही है. 

कंपनी के साथ प्रमुख जोखिम

पैरेंट कंपनी (LG Electronics Korea) द्वारा रॉयल्टी बढ़ाना, कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, बढ़ती प्रतिस्पर्धा.

(Disclaimer : कंपनी के स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

LG Electronics India